होली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए आम जनमानस को शुद्ध एवं स्वास्थ्यप्रद खाद्य एवं पेय पदार्थ सुलभ हो

होली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए आम जनमानस को शुद्ध एवं स्वास्थ्यप्रद खाद्य एवं पेय पदार्थ सुलभ हो



गाजियाबाद। जिलाधिकारी महोदय गाजियाबाद के निर्देश पर अभिहित अधिकारी विनीत कुमार के नेतृत्व में आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने विशेष अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों से नमकीन एवं मिठाइयों आदि के कुल 15 नमूने संग्रहित किये गए तथा 6000 किलोग्राम खाद पदार्थ सील किया गया। गोविंदपुरम स्थित बीकानेरवाला शॉप से पनीर, हल्दी पाउडर, प्रिमिमिक्स रोटी और गुंजिया के एक-एक नमूने, राकेश मसाले लोनी से उड़द दाल, मूंग दाल, फूड कलर, पंजाबी पापड़ एवं काली मिर्च के एक-एक नमूने संग्रहित किए गए तथा उड़द दाल एवं मूंग दाल के 120 बोरियां प्रत्येक का वजन 50 किलो सीज किया गया। जिसका बाजार कीमत लगभग ₹ 6.5 लाख बताया गया।



गुरुजी आइसआइस एंड फूड प्रोडक्ट्स खोड़ा से एक डेयरी क्रिमर व एक रिफाइंड शुगर, पर्ल ग्रैंड बैंक्वेट वैशाली से हिंग बूंदी रायता एवं पनीर के नमूने तथा सुराना मुरादनगर से एक मावा का नमूना संग्रहित कर जांच वास्ते क्षेत्रीय खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ को प्रेषित किया गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत विधिक कार्रवाई की जाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित