Posts

पत्रकार मुकेश सोनी की माताजी को दी गई श्रद्धांजलि, श्रद्धांजलि में पहुंचे शहर के गणमान्य लोग

Image
पत्रकार मुकेश सोनी की माताजी को दी गई श्रद्धांजलि, श्रद्धांजलि में पहुंचे शहर के गणमान्य लोग मुरादनगर। सुधा देवी पत्नी डॉक्टर स्वर्गीय छोटेलाल की श्रद्धांजलि सभा का यहां आयोजन किया गया इसमें बड़ी संख्या में पत्रकारों, राजनीतिज्ञों, अधिकारियों व समाजसेवियों ने उपस्थित हो श्रद्धांजलि अर्पित की। पत्रकार मुकेश सोनी की माताजी सुधा देवी का निधन 11 फरवरी को हो गया था। रेलवे रोड के निकट श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें‌ भाजपा की वरिष्ठ नेत्री अनिला सिंह आर्य ने कहा कि "सुधा जी जीवन पर्यंत लोगों की सेवा में रही।" अखिल भारतीय परशुराम सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विनोद कुमार मिश्रा ने अपने शोक संदेश में कहा कि माताजी सरल स्वभाव की मृदुभाषी मिलनसार थीं। उन्हीं के संस्कारों की देन है कि आज उनके पुत्र विभिन्न क्षेत्रों में नए आयाम बना रहे हैं। यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, सच्चिदानंद पंत, चौधरी जितेंद्र सिंह कुंडू, राशिद अली, दैनिक मनस्वी वाणी के समाचार संपादक संदीप सिंघल, नासिर मंसूरी, डॉक्टर एमए मलिक, संजय तिवारी, अनिल मित्तल, अशोक आर्य, मडोना

जनपद में  होली एवं शिवरात्रि के पर्व को  हर्षोल्लास एवं सकुशल  संपन्न  कराने की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

Image
जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय  की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट के सभागार में  महत्वपूर्ण बैठक  हुई आयोजित  संबंधित अधिकारियों को  अपनी अपनी तैयारियां करने के संबंध में  दिए गए कड़े निर्देश सभी थाना क्षेत्रों में  शांति समिति की बैठक  आयोजित करने के लिए किया गया इंगित गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय  की अध्यक्षता में आज महाशिवरात्रि एवं होली त्योहार की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने  समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा दोनों त्योहारों से पूर्व अपनी अपनी विभागीय तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं ताकि पूरे जनपद में शिवरात्रि एवं होली का पर्व हर्षोल्लास एवं परंपरागत ढंग से संपन्न हो सके। मार्ग प्रकाश व्यवस्था एवं मंदिरों के आसपास प्रकाश की व्यवस्था दुरूस्त कराने के लिए संबंधित अधिकारियों के द्वारा अभियान चलाकर यह कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बिजली के लटकते तार कसवा लिये जाये। समस्त रूट का पैच वर्क सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा करा दिया जाये। समस्त जनपद में विशेष अभियान चलाकर सफाई कर

पीसीएमए चिकित्सक सम्मान समारोह का मेरठ में हुआ समापन

Image
पीसीएमए चिकित्सक सम्मान समारोह का मेरठ में हुआ समापन मेरठ। 19 फरवरी पीसीएमए  चिकित्सकों का शेदपुर मोदी नगर गाजियाबाद मेरठ में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० एस के शर्मा व राष्ट्रीय महा सचिव डॉ० जमील खान व मोदी नगर अध्यक्ष डॉ० आर के शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया। इस सभा में सैकड़ों ग्रामीण आर एम पी  चिकित्सा मित्रो ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र प्रभारी डॉ नदीम व उप प्रभारी डॉ राशिद ने किया ।  इस अवसर  राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सक अपने को कमजोर ना माने पी सी एम ए संस्था हरसंभव प्रयास में है कि आप सब को सरकार जल्द चिकित्सा का अधिकार दे ।  राष्ट्रीय महा सचिव डॉ० जमील खान ने कहा कि अगर चिकित्सक एक हो जायेगे तो चिकित्सको की समस्याओं का हल जरूर जल्द पूरा हो सकता है  डॉ० आर के शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए आज चिकित्सकों को अपने को मजबूत करने के लिए ओर शिक्षा प्राप्त करने की जरूरत है। सब के पास डिग्री डिप्लोमा कोर्स होना और करना चाहिए। डॉ० नदीम व डॉ० राशिद व डॉ० आरिफ ने सभी आये चिकि

21 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर दूधेश्वर नाथ मन्दिर पर होने वाली भीड़ के दृष्टिगत डायवर्जन

सूचना ट्रैफिक डायवर्जन गाजियाबाद 21 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर दूधेश्वर नाथ मन्दिर पर होने वाली भीड़ के दृष्टिगत डायवर्जन गाजियाबाद। सभी प्रकार के वाहनों का 20/21 की रात्री 12 बजे से 21 फ़रवरी समाप्ति तक हापुड़ तिराहे से घण्टाघर की तरफ एव चौधरी मोड़ रेलवे कट से घण्टाघर की तरफ नही जा सकेंगे। ऐसे वाहन हापुड़ तिराहा से पुराना बस अड्डा एव चौधरी मोड़ से पुराना बस अड्डा होकर गन्तव्य को जा सकेंगे। भारीमाल वाहक वाहन मेरठ तिराहे से वाया ए०एल०टी० होकर एव साजन मोड़ से वाया हापुड़ चुंगी ए०एल०टी० होकर गन्तव्य को जा सकेंगे। बसें पटेलनगर कट से संजय गीता चौक पुराना बस अड्डा एव साजनमोड हापुड़ चुंगी पुराना बस अड्डा होकर गन्तव्य को जा सकेंगे। समस्या से बचने के लिये वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें। यातायात नियमों का पालन करें। यातायात पुलिस गाजियाबाद।

परीक्षा डयूटी से नदारद 3 अधिकारियों को नोटिस, डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण

Image
परीक्षा डयूटी से नदारद 3 अधिकारियों को नोटिस, डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण मुख्य कंट्रोल रूप का औचक निरीक्षण गाजियाबाद। यूपी बोर्ड की परीक्षा के दरम्यान डयूटी से नदारद 3 अधिकारियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रूख अपनाया है। डीएम अजय शंकर पांडेय ने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद शर्मा (सहायक अभियंता प्रथम निर्माण इकाई उप्र जल निगम), स्टैटिक मजिस्ट्रेट राजेश कुमार (अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग गाजियाबाद) तथा शिवकुमार (अवर अभियंता यमुना प्रदूषण नियंत्रण इकाई उप्र जल निगम मंगलवार को अपनी ड्यूटी से नदारद पाए गए थे। अनुपस्थित तीनों अधिकारियों के विरूद्ध उच्च स्तरीय कार्रवाई के लिए उत्तर प्रदेश शासन को पत्र भेजा जाएगा। संबंधित अधिकारियों को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय की तरफ से नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उधर, यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के मद्देनजर जिला मुख्यालय में स्थापित मुख्य कंट्रोल रूम का बुधवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त, कंट्रोल रूम प्रभारी तनुजा शर्मा एवं सहायक अध्यापिकाएं उपस्थि

मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस के अवसर पर प्रत्येक मॉडल ग्रामों में किसान मेला / गोष्ठी का आयोजन किया गया  

Image
कृषि को मृदा की उर्वरकता बनाये रखने हेतु मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता एवं उनमे दी गई संस्तुतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी   ग़ाज़ियाबाद। मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना अंतर्गत वर्ष 2019 - 20 में चयनित मॉडल ग्रामों में आज दिनांक 19 फरवरी 2020 को मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस के अवसर पर प्रत्येक मॉडल ग्रामों में किसान मेला / गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उपकृषि निदेशक गाजियाबाद द्वारा कृषकों को मृदा की उर्वरकता बनाये रखने हेतु मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता एवं उनमे दी गई संस्तुतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिला कृषि अधिकारी गाजियाबाद ने कृषकों को गन्ने की फसल के स्थान पर अन्य फसलों का क्षेत्रफल बढ़ाने के साथ कृषि विविधीकरण अपनाने की अपील की। इस अवसर पर विकास खण्ड मुरादनगर के मॉडल ग्राम मिलकरावली में आयोजित किसान मेले में डा० वीरेन्द्र कुमार उप कृषि निदेशक गाजियाबाद . डा0 राकेश कुमार जिला कृषि अधिकारी गाजियाबाद ,  योगेश वशिष्ठ सहायक विकास अधिकारी ( कृषि ) एवं  विशेष कुमार पी०पी०एस० आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया। विकास खण्ड र

शिकायतों का निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के दिए निर्देश

Image
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने की कार्यवाही करें संबंधित अधिकारीगण-अध्यक्ष राज्य महिला आयोग  गाजियाबाद‌। उ‌त्तर प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं के कल्याणार्थ संचालित की जा रही सभी योजनाओं का समस्त पात्र महिलाओं तक आसानी के साथ लाभ पहुंचाने एवं महिला उत्पीड़न के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करने के उद्देश्य से आज अध्यक्षा, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग विमला बाथम द्वारा जनपद गाजियाबाद में विकास भवन के सभागार में महिलाओं के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं व महिला उत्पीड़न / सुरक्षा सम्बन्धी प्रकरणों पर समीक्षा बैठक एवं महिला जनसुनवाई की गई। समीक्षा बैठक में अध्यक्षा द्वारा महिला परक योजनाओं की समीक्षा महिला कल्याण विभाग, अल्प संख्यक विभाग, समाज कल्याण विभाग, चिकित्सा विभाग से सम्बन्धित, महिला सम्बन्धी योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनायें कागजों में ही सिमटकर न रहें। इन लाभ पात्र महिलाओं को वास्तविक रूप से बिना किसी परेशानी के मिलना चाहिए। इस अवसर पर जिला अधिकारी अजय शं