Posts

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न

Image
अधिकतर दुर्घटनाएं यातायात नियमों का उल्लंघन करने के कारण घटित होती हैं- अजय शंकर पाण्डेय वाहन चालक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए- जिलाधिकारी गाज़ियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में  आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर उन्होंने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान  किये। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि को रोकने के लिए समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने अपने विभाग की कार्य योजना बनाकर उसे अंतिम रूप प्रदान किया जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि को रोका जा सके। अतः सड़कों से जुड़ी हुई सभी एजेंसी पूरे जनपद में सड़क के गड्ढों को तत्परता के साथ ठीक करने की कार्रवाई करेंगे। उन्होंने समीक्षा करते हुए पाया कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि में कमी आई है। अतः सभी अधिकारी गण आगे भी इसी प्रकार कार्य योजना बनाकर कार्य करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम जनहान

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में सभी केंद्रों पर आज दोनों पालियों में नकल विहीन एवं सकुशल परीक्षा संपन्न

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में सभी केंद्रों पर आज दोनों पालियों में नकल विहीन एवं सकुशल परीक्षा संपन्न 2726 छात्र एवं छात्राएं रहे अनुपस्थित, तीन अधिकारी भी अपनी ड्यूटी से पाए गए नदारद जिला प्रशासन करेगा कार्यवाही गाज़ियाबाद।  जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में आज जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड की परीक्षा नकल विहीन, शुचिता पूर्ण एवं सकुशल रुप से संपन्न हो गई है। दोनों पालियों में 2726 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान तीन अधिकारी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए हैं। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेके शर्मा ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि अनुपस्थित पाए गए तीनों अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई जिला प्रशासन की ओर से सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा है कि बोर्ड परीक्षा जनपद में नकल विहीन एवं सकुशल संपन्न कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अतः इस कार्य में किसी भी स्तर की लापरवाही को बहुत ही गंभीरता से लेकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बोर्ड परीक्षा में लगाए गए सभी म

29 जून 2020 के उपरान्त बिना UIN के शस्त्र लाईसेन्स अवैध मान्य होगा-  नगर मजिस्ट्रेट

29 जून 2020 के उपरान्त बिना UIN के शस्त्र लाईसेन्स अवैध मान्य होगा-  नगर मजिस्ट्रेट गाज़ियाबाद।  नगर मजिस्ट्रेट / प्र0अ0 (शस्त्र) गाजियाबाद शिव प्रताप शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया है कि यू०आई०एन० विहीन शस्त्र लाईसेंसों का यू०आई०एन० जनरेट किए जाने हेतु गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अन्तिम रूप से दिनांक 29 जून 2020 तक का समय प्रदान किया गया है। ऐसे लाईसेन्स धारक जिन्होने अपने शस्त्र लाईसेन्स पर UIN अंकित नहीं कराया है वह लाईसेन्सी अपने शस्त्र लाईसेंसों पर अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा किए बिना अपने लाईसेन्स की पूर्ण अद्यावधिक छायाप्रति, जन्म तिथि, जन्म स्थान एवं व्यवसाय सम्बन्धी सूचना शस्त्र अनुभाग में उपलब्ध कराते हुए, अपने लाईसेन्स पर UIN की प्रविष्टि अंकित करा लें अन्यथा दिनांक 29 जून 2020 के उपरान्त बिना UIN के शस्त्र लाईसेन्स अवैध मान्य होगा। इसके अतिरिक्त अवगत कराना है कि केन्द्रीय सरकार द्वारा आयुध ( संशोधन ) अधिनियम , 2019 के अन्तर्गत एक व्यक्ति को 03 के स्थान पर मात्र 02 शस्त्र रखने की अनुमति दी गई है। वर्तमान में 03 शस्त्र धारण करने वाले लाईसेंसियों द्वारा अग्रिम 01 वर्ष के अन्

142 शिकायतें हुई दर्ज 18 शिकायतों का निस्तारण मौके पर अधिकारियों के द्वारा किया गया

Image
उत्तर प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस जनपद की तीनों तहसीलों में सफलतापूर्वक संपन्न जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं का किया अनुश्रवण शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित समय अवधि के भीतर निस्तारण करने के अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश गाज़ियाबाद।  जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत आज जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। पूरे जनपद में कुल142 शिकायतें दर्ज हुई जिसके सापेक्ष 18 शिकायतों का निस्तारण मौके पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित किया गया। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा सदर तहसील के सभागार में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं का अनुश्रवण करते हुए विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि सभी विभाग के अधिकारीगण सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को बहुत ही गंभीरता के साथ कार्रवाई करें, ताकि जनता को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का सीधे लाभ प्र

महिला के साथ छेड़छाड़ 

महिला के साथ छेड़छाड़    मुरादनगर। पति की गैर मौजूदगी में पड़ोसी युवक महिला के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत कर परेशान करता है। आरोप है कि युवक ने घर में घुसकर उसे गलत नियत से दबोच लिया। उसके द्वारा शोर मचाने पर उससे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला।  नगर की एक कॉलोनी निवासी महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पति घर से बाहर काम पर जाता है। उसके बाद पड़ोस में ही रहने वाला एक युवक उसके घर में जबरन घुस आता है और उसके साथ अश्लील हरकतें करता है। पीड़िता का कहना है कि उसने उसका विरोध किया जिस पर उसने उसे व उसके बच्चों वह पति की हत्या करने की धमकी दी है। धमकी के कारण पूरा परिवार डरा सहमा घर में ही कैद होकर रह गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आशु मलिक ने सदन में उठाया गन्ना किसानों का मुद्दा   

Image
आशु मलिक ने सदन में उठाया गन्ना किसानों का मुद्दा    मुरादनगर। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने चुनाव के समय पर वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे तथा गन्नों का बकाया 14  दिन के अंदर भुगतान करेंगे किंतु वर्तमान में गन्ना किसान की हालत खराब है। 3 साल से गन्ना भुगतान बकाया है। इस सरकार ने गन्ने की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की है। गन्ने की वर्तमान लागत रु 310 प्रति कुंटल से भी अधिक हो रही है। जबकि सरकार मूल्य मात्र ₹315 व  ₹325 प्रति कुंतल है। निजी करेसरों पर रुपए 160/190 रुपए कुंतल के दाम भी नहीं मिल रहे हैं। ऊपर से गन्ने की पत्ती जलाने पर किसानों के चालान कर उत्पीड़न किया जा रहा है। गन्ने की पत्ती हटाने के लिए सरकार की ओर से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। गन्ने की वर्तमान कीमत कम से कम रुपए 450 प्रति कुंतल होना चाहिए। किसानों द्वारा गन्ने का अधिक उत्पादन लगभग 300 कुंतल प्रति एकड़ से भी अधिक किया जा रहा है। लेकिन शासन की नीति 240 प्रति कुंतल से अधिक की पर्ची गन्ना के किसानों को नहीं मिलती है। इस प्रकार प्रकार लगभग 7 क्विंटल प्रति एकड़ उसे निजी करेसर को देना पड़ता है।  गन्ने में रेडर

आज के छात्र कल के कर्णधार - विनोद जिंदल

Image
आज के छात्र कल  के  कर्णधार - विनोद जिंदल मुरादनगर। छात्र-छात्राएं आने वाले समय के कर्णधार हैं। उनको ऐसी शिक्षा मिलनी चाहिए जिससे वह अपने परिवार का सहारा बने और क्षेत्र का नाम रोशन करें। यह बातें लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक विनोद जिंदल ने विदाई समारोह के समय  छात्रों को संबोधित करते हुए कही कि अपनी पढ़ाई के महत्वपूर्ण मुकाम तक पहुंचे छात्र छात्राओं से उन्होंने कहा कि जितनी भी शिक्षा ली जाए वह कम ही होती है। यही धन ऐसा है जिसे कोई छीन नहीं सकता। उन्होंने विदा लेने वाले छात्र-छात्राओं से उम्मीद जताई कि आगे की पढ़ाई के लिए वह और अधिक मेहनत से कार्य करेंगे।  लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर में मंगलवार को कक्षा 12 के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि संजीव त्यागी भाजपा महामंत्री मुरादनगर रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके हुई। सबसे पहले 12वीं की छात्रा अदिति, आकांक्षा व सना तथा छात्र शाश्वत पांडे ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में स्कूल के अध्यक्ष सुमित कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष अरविंद भारतीय, वरिष्ठ सदस्