Posts

बिजली की हाईटेंशन लाइन एक बार फिर हुई जानलेवा साबित

बिजली की हाईटेंशन लाइन एक बार फिर हुई जानलेवा साबित मुरादनगर। बिजली की हाईटेंशन लाइन एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। घरों के ऊपर से जा रही उच्च क्षमता वाली बिजली की लाइनों की चपेट में आकर एक युवती व महिला की मौत हो गई। रावली रोड चुंगी नंबर 3 के पास हकीमपुरा कॉलोनी में मुंशी का परिवार रहता है। मुंशी की पुत्री चांदनी छत पर कपड़े सुखाने के लिए गई थी। उसके साथ उसकी रिश्ते की मौसी सकीना पति-पत्नी अजीज काजीपुरा भी आई हुई थी। वह भी उसके साथ छत पर चली गई। युवती को करंट से बचाने के प्रयास में वह भी बिजली की चपेट में आ गई। जब तक लोग उन्हें सुरक्षित बचाने का उपाय करते। 

वहाब की दावत चर्चाओं में भीम आर्मी चंद्रशेखर रावण के पहुंचने से

Image
        वहाब की दावत चर्चाओं में भीम आर्मी चंद्रशेखर रावण के पहुंचने से   मुरादनगर। बहुजन समाजवादी पार्टी से विधायक रहे वहाब चौधरी के परिवार में निकाह की दावत आजकल चर्चाओं में है। चर्चा दावत में खाने-पीने आव भगत करने को लेकर नहीं है बल्कि इस बात को लेकर है कि इस दावत में पूर्व में बसपा में रहे बड़े पदाधिकारी विधायक को चेयरमैन और जिला पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत अध्यक्ष व चंद्रशेखर रावण की भीम आर्मी के तमाम पदाधिकारी तो मौजूद रहे ही, खुद इस दावत में शिरकत करने जब भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर उर्फ रावण मुरादनगर आ पहुंचे और कार्यक्रम में जिस गर्म जोशी के साथ बसपा नेताओं ने उनका स्वागत किया, वही दावत में मौजूद हर कोई चंद्रशेखर रावण के साथ सेल्फी लेने के लिए उतावला दिखा। हालात यह हो गए कि दूल्हा एक और बैठा रह गया। पूरी बारात जिसमें की अधिकांश क्षेत्र के पूर्व विधायक वहाब चौधरी के बुलाए हुए यहां पहुंचे थे और उन सबका चंद्रशेखर रावण के प्रति समर्पण आने वाले समय में बहुजन समाजवादी पार्टी के लिए अच्छा संकेत नहीं है। चर्चा यह है कि निकाह की दावत तो एक बहाना था बसपा प्रताड़ित व भीम आर्मी की ओर आ

स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी /जिला स्वच्छता समिति गाजियाबाद की बैठक का आयोजन

Image
स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी /जिला स्वच्छता समिति गाजियाबाद की बैठक का आयोजन गाज़ियाबाद।  जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने  संबंधित अधिकारियों  को निर्देशित करते हुए कहा कि  राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन ग्रामीण एवं शहरी  सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। अतः समस्त संबंधित अधिकारियों के द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन कार्यक्रम को अपने-अपने स्तर पर सरकार की मंशा के अनुरूप संचालित करते हुए जनसामान्य को लाभ पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने दो टूक कहा है कि इस कार्य में किसी भी स्तर की शिथिलता को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर दोषी अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। जिलाधिकारी जिला स्वच्छता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्ट्रेट के सभागार में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर रहे थे। बैठक में जिला पंचायत राज अधकारी अनिल कुमार त्रिपाठी ने अवगत कराया कि जनपद को पूर्व में 2017 में ही खुले में सोच मुक्त कर लिया गया है। खुले में शौच मुक्त की स्थिरता को बनाए रखने के लिए ओडीएफ प्लस की गतिविधि सॉलि़ड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट एवं माहवारी स्वच्छता प्रबं

एडी बेसिक ने किया आकस्मिक निरीक्षण, कहीं विद्यालय से नदारद मिले शिक्षक

एडी बेसिक ने किया आकस्मिक निरीक्षण, कहीं विद्यालय से नदारद मिले शिक्षक विद्यालयों में मिली भारी कमियां, कक्षा आठ के बच्चे नही दे पाए प्रश्नों के उत्तर   विकास द्विवेदी बहराइच बहराइच। विकास खंड हुजूरपुर अंतर्गत एडी बेसिक विनय मोहन वन ने कई विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान विद्यालय में कई कमियां पाई गई गयी । 12 बजे प्राथमिक विद्यालय बनपुरवा हुजूरपुर में शिक्षामित्र प्रदीप वर्मा 14 फरवरी से अनुपस्थित रहे। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा टीचर डायरी, लेसन प्लान ही नहीं बनाया गया। एसएमसी की बैठक दिसंबर के बाद से नहीं हुई। लर्निंग आउट का परीक्षा फल भी नहीं बताया गया। वहीं130 के सापेक्ष में कुल 22 बच्चे उपस्थित मिले। संविलियन के उच्च प्राथमिक विद्यालय वनपुरवा में सहायक अध्यापिका शीला देवी हस्ताक्षर बना कर चली गई। यहां भी टीचर डायरी लेसन प्लान नहीं बनाया गया। अप्रैल 2019 से इस विद्यालय में अभी तक कोई खंड शिक्षा अधिकारी निरीक्षण हेतु नहीं पहुंचे। यहां 53 के सापेक्ष में कुल 12 बच्चे पाए गए। जूनियर में 18 बच्चों को स्वेटर वितरित नहीं किए गए जो विद्यालय में रखे पाए गए। अतिरिक्त कक्ष के छ

मंदिर के पुर्ननिर्माण के अवसर पर भंडारे का आयोजन

Image
मंदिर के पुर्ननिर्माण के अवसर पर भंडारे का आयोजन सीओ डॉ.राकेश कुमार मिश्र को श्री मारुति नंदन समिति ने किया सम्मानित साहिबाबाद। राजेन्द्र नगर सेक्टर 5 निकट राजेन्द्र नगर पुलिस चौकी सीओ ऑफिस प्रांगण में श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर का पुर्ननिर्माण सीओ सिटी साहिबाबाद डॉ.राकेश कुमार मिश्र एवम श्री मारुति नंदन सेवा समिति द्वारा कराया गया। बताते चलें कि उक्त मंदिर में पहले एक पीपल के वृक्ष की पूजा पिछले 50 सालों से होती आयी है। 7 साल पहले एक पुजारी एवं स्थानीय लोगों द्वारा पीपल के वृक्ष के आस पास दीवार करा कर हनुमान जी के मंदिर की स्थापना की गई। मंदिर में पूजा कार्यक्रम साहिबाबाद थाना प्रांगण में स्थित मंदिर के पुजारी अश्लेष पंडित के द्वारा किया गया। वर्तमान में मंदिर के पुजारी रोहित पाण्डे (चित्रकूट धाम) ने बताया की वे पिछले 6 वर्षो से मंदिर में सेवा दे रहे है। यहाँ हर रोज अनेक श्रद्धालू आते हैं जबकि शनिवार और मंगलवार सहित त्योहारों पर सैकड़ों की संख्या में लोग पूजा करने आते है ।  श्री मारूति नंदन सेवा समिति द्वारा मंदिर के पुनर्निमाण कार्य सम्पन्न होने पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

डासना देवी मंदिर में आयोजित होगा हिंदू समाज पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन

Image
डासना देवी मंदिर में आयोजित होगा हिंदू समाज पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन गाजियाबाद। डासना देवी मंदिर में 19 फरवरी को हिंदू समाज पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। जिसमें हिंदू समाज पार्टी के कई राज्यों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। हिंदू समाज पार्टी के पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष नरेश ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 फरवरी को सुबह 11:00 बजे हिंदू समाज पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन डासना के महामाया देवी मंदिर  में संपन्न होने जा रहा है। जिसमें  पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्य कार्यकर्ता गण पधार रहे हैं। इस अधिवेशन में हिंदू हृदय सम्राट आत्म बलिदानी कमलेश तिवारी द्वारा संकल्पित विषयों सहित अनेक बिंदुओं पर मंथन किया जाएगा एवं  पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाएगा।

उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का जनपद के 65 स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजन संपन्न

Image
उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का जनपद के 65 स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजन संपन्न जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के 165 चिकित्सा अधिकारियों एवं चिकित्सकों के द्वारा 10244 मरीजों का इलाज किया संभव, 533 गोल्डन कार्ड बनाने की की गई कार्यवाही, 122 मरीजों को उच्च मेडिकल संस्थान हेतु किया गया रेफर गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का जनपद में जन-जन तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन के गुप्ता एवं उनके सहयोगी अधिकारियों एवं स्टाफ के द्वारा बड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए आज जनपद के 65 स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन संपन्न किया गया है। ज्ञातव्य हो कि सरकार के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में स्वास्थ्य योजनाओं का जन-जन तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन प्रत्येक रविवार को किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनके गुप्ता ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी