जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में सभी केंद्रों पर आज दोनों पालियों में नकल विहीन एवं सकुशल परीक्षा संपन्न

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में सभी केंद्रों पर आज दोनों पालियों में नकल विहीन एवं सकुशल परीक्षा संपन्न


2726 छात्र एवं छात्राएं रहे अनुपस्थित, तीन अधिकारी भी अपनी ड्यूटी से पाए गए नदारद जिला प्रशासन करेगा कार्यवाही


गाज़ियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में आज जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड की परीक्षा नकल विहीन, शुचिता पूर्ण एवं सकुशल रुप से संपन्न हो गई है। दोनों पालियों में 2726 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान तीन अधिकारी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए हैं। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेके शर्मा ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि अनुपस्थित पाए गए तीनों अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई जिला प्रशासन की ओर से सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा है कि बोर्ड परीक्षा जनपद में नकल विहीन एवं सकुशल संपन्न कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अतः इस कार्य में किसी भी स्तर की लापरवाही को बहुत ही गंभीरता से लेकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


बोर्ड परीक्षा में लगाए गए सभी मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं सुपरवाइजर तथा अन्य अधिकारीगण अपनी-अपनी ड्यूटी को प्रतिदिन नियमित रूप से संपादित करें अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित