आकाशीय बिजली गिरने से वर्कशॉप ध्वस्त एक घायल

आकाशीय बिजली गिरने से वर्कशॉप ध्वस्त एक घायल


मुरादनगर। मंगलवार से हो रही बरसात के बीच एक ट्रैक्टर वर्कशॉप पर बिजली गिरने से बिल्डिंग ध्वस्त हो गई वहां मौजूद एक व्यक्ति घायल हो गया। रावली रोड पर 400 केवीए विद्युत संस्थान के सामने स्थित शांति कुंज एनक्लेव में सलेमाबाद निवासी अरुण ने ट्रैक्टर मरम्मत का वर्कशॉप बनाया हुआ था। बरसात के दौरान आकाशीय बिजली वर्कशॉप पर आकर गिरी जिससे बिल्डिंग गिर गई। वहां मौजूद सलेमाबाद निवासी प्रमोद 40 वर्ष मलबे में दबने के कारण घायल हो गया जिसे अस्पताल भेजा गया है। निकट ही रहने वाले सतीश कुमार ने बताया कि घटना के समय वर्कशॉप पर ज्यादा लोग नहीं थे अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बारिश से जहां लोगों को उमस गर्मी से राहत मिली है वहीं कई तरह की आफत है भी आई हैं। नगर की कई कालोनियों में जलभराव के कारण आवागमन बंद है। कुछ स्थानों पर घरों में पानी भरने की सूचना भी है क्योंकि निकासी की व्यवस्था समुचित नहीं है।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित