न्यू जिला पंचायत मार्केट मुरादनगर में कॉविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन कराया गया

न्यू जिला पंचायत मार्केट मुरादनगर में कॉविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन कराया गया


मुरादनगर। आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मुरादनगर के तत्वाधान में एक कॉविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन अपने कार्यालय न्यू जिला पंचायत मार्केट मुरादनगर में कराया गया, जिसमें सुबह 9 बजे से से वैक्सीन लगवाने के लिए लोग आने शुरू हो गए थे। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री शहजाद चौधरी ने बताया कि लगभग 10:00 बजे वैक्सीन लगाना प्रारंभ किया गया था और देर शाम 5 बजे तक वैक्सीन लगवाने लोग आते रहे, लोग अब जागरूक हो चुके हैं। 

सब ने मिलकर कोरोना को भगाने की सोच ली है इसलिए सब लोग वैक्सीन लगवाने अच्छी संख्या में आ रहे हैं। सरकार का जगह जगह कैंप लगाकर वैक्सीन लगाना भी सराहनीय है।  हम अपने व्यापार मंडल की तरफ से इस कैंप को लगवाने के लिए सरकार और सभी डॉक्टर्स का धन्यवाद करते हैं। कैंप में ये देखा गया लोगो के बैठने, ठंडे पीने के पानी, और कैंप पर ही रजिस्ट्रेशन करने की उचित सुविधा व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने की हुई थी। मास्क और सैनिटाइजेशन का विशेष रूप से ध्यान रखा गया था। 

 कैंप सुचारू रूप से चलता रहा और लगभग 450 कोविशीड वैक्सीन लगाई गई । जिसमें 18 प्लस से लेकर 44 प्लस आयु वर्ग के लोग आए थे, इनमे ज्यादातर लोग पहली डोज लगवाने वाले थे । वैक्सीन कैंप में सहयोग कर्ता और व्यवस्था को संभालने वाले शहजाद चौधरी - अध्यक्ष, त्रिवेंद्र गुप्ता - महामंत्री, अमित गर्ग - कोषाध्यक्ष, छोटे चौधरी, सतीश जिंदल , इलियास अंसारी, शुएब चौधरी, जय भगवान, मिल्लत खान, हाजी जान मोहम्मद, संजय जिंदल, ललित गोयल, तरुण धमीजा मुख्य रूप से थे ।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित