पंजाब नेशनल बैंक दे रहा है कोरोना बिमारी को खुला निमंत्रण

पंजाब नेशनल बैंक दे रहा है कोरोना बिमारी को खुला निमंत्रण


मुरादनगर। 
पंजाब नेशनल बैंक मुख्य शाखा कस्बा रोड में एक एटीएम मशीन के योग्य स्थान पर पासबुक अपडेट भी वहीं लगा दी है जिसके कारण वहां धक्का-मुक्की का माहौल रहता है। छोटे से केबिन में बिना किसी डर बड़ी संख्या में उपभोक्ता अंदर घुस जाते हैं। शारीरिक दूरी समाप्त हो जाती है, मास्क सैनिटाइजर का कुछ पता ही नहीं रहता। बैंक की ओर से भी वहां किसी गार्ड की तैनाती नहीं की गई है जो वहां नियमों का पालन करा सके। चिकित्सा विशेषज्ञ कोरोना की भयंकर तीसरी लहर को लेकर चिंतित हैं। सरकार ने लोगों की परेशानियों को समझते हुए लॉकडाउन में छूट दे दी है लेकिन साथ ही कोरोना को लेकर दिए गए दिशा निर्देशों का पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन को सौंपी है‌। सभी संस्थानों को मास्क शारीरिक दूरी सैनिटाइजर जैसी आवश्यक सावधानी बचाव के इंतजाम रखने के आदेश हैं परंतु कोरोना को लेकर दिए गए दिशा-निर्देशों को लेकर यहां आमजन तो क्या सरकारी अर्द्ध सरकारी कार्यालयों बैंकों में भी गंभीर लापरवाही बरती जा रही हैं। इस बारे में वहां मौजूद बैंक ग्राहकों ने बताया कि बैंक के मुख्य द्वार पर बैंक का सुरक्षा कर्मचारी है। लेकिन यहां जुटने वाली भीड़ से अनजान रहता है उपभोक्ताओं का कहना है कि इतनी छोटी जगह में बैंक में दोनों मशीनें लगाई है। वहां दो व्यक्तियों के पहुंचते ही वहां शारीरिक दूरी के नियम टूट जाते हैं लेकिन एक ही स्थान पर मशीन लगी होने के कारण उनके सामने भी भीड़ में शामिल होने की मजबूरी है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित