तालाब में डूबकर गरीब परिवार के 4 साल के मासूम बच्चे की मौत, परिवार में पसरा मातम

तालाब में डूबकर गरीब परिवार के 4 साल के मासूम बच्चे की मौत , परिवार में पसरा मातम


मुरादनगर। ढिंढार गांव में तालाब में डूबने से साढे 4 साल के मासूम बच्चे की मृत्यु हो गई। आक्रोशित परिजनों ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए प्रशासन तथा ग्राम प्रधान पर लापरवाही करने के आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों द्वारा कई बार तालाब की सफाई कराए जाने का आग्रह किए जाने के बावजूद तालाब की सफाई नहीं कराई गई जिसके कारण एक मासूम की जान चली गई।
ग्रामवासियों ओर मृतक बच्चे के पिता का कहना है कि इस तालाब की सफाई के बारे़ में ग्राम प्रधान नवीन चौधरी को काफी बार आवगत कराया जा चुका है। लेकिन ग्राम प्रधान ने शिकायत को अनसुनी कर दिया। जिसके कारण गजेन्द्र का साढ़े चार साल के पुत्र लवलिश खेलते समय तालाब में गिर गया। कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे का शव तालाब से निकाला गया जब तक बच्चे को बाहर निकाला गया तब तक मासूम बच्चे सांस थम चुकी थी। ग्रामवासियों में प्रधान के प्रति आक्रोश व्याप्त है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, ग्रामीणों में भी शोक की लहर है। इस बारे में पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभी पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई। 

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित