बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी घाटों का होगा विस्तार - विनोद मिश्रा

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी घाटों का होगा विस्तार -  विनोद मिश्रा


मुरादनगर। मंगलवार ज्येष्ठ पूर्णिमा पर गंगनहर में हजारों श्रध्दालुओ ने लगायी आस्था की डुबकी। अ. भा. परशुराम सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं विनोद मिश्रा ने गंगनहर छोटा हरिद्वार घाट पर परिवार के साथ गंगा स्नान किया व विधिविधान से पूजा अर्चना कर भंडारा लगाकर प्रसाद वितरित किया तथा जरूरत मन्दों को साड़ी व वस्त्र दिए। पं आकाश मिश्रा ने बताया कि पूर्णमासी को हमारी माताजी यशोदा मिश्रा धर्मपत्नी पं विनोद मिश्रा का स्वर्गवास हुआ था। माताजी हर पूर्णमासी को गंगास्नान करती थीं तथा गरीबो को भोजन कराती थीं। आज पूर्णमासी को हम लोगों ने माताजी की याद में छोटा हरिद्वार गंगाघाट पर सपरिवार भण्डारा लगाकर प्रसाद वितरित किया तथा माताजी की याद में निर्धनों को साड़ी व वस्त्र दिए।

परशुराम सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं विनोद मिश्रा ने बताया कि हमनें गंगा दशहरा पर गंगा घाट के विस्तार के विषय में जो कहा था कि इस छोटे हरिद्वार घाट का विस्तार कर भागीरथी जलनिगम से लेकर रेलवे के लोहे के पुल तक गंगनहर के दोनों तरफ का सौंदर्यीकरण कराकर पार्क व गाड़ी खड़ी करने की पार्किंग तथा गंगनहर घाट को इतना ही और बढ़ाकर इसका विस्तार किया जाए तथा गंगनहर छोटा हरिद्वार घाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए। पं विनोद मिश्रा ने बताया कि इस सम्बन्ध में हमनें एक पत्र उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेज दिया है। शीघ्र ही गाज़ियाबाद के लोकसभा सांसद वी. के. सिंह तथा क्षेत्रीय विधायक अजीतपाल त्यागीसे मिलकर इस विषय पर चर्चा करेंगे। घाट पर गुड़गांव, पलवल, दिल्ली, नोएडा, लोनी, ग़ाज़ियाबाद, बागपत, मोदीनगर, मुरादनगर तथा अन्य कई प्रांतों के लोग आस्था के साथ हज़ारों की सँख्या में छोटा हरिद्वार घाट पर रोज़ आ रहे हैं। विशेष त्यौहारों पर गंगा स्नान करने वालों की सँख्या लाखों में होती है। दिल्ली मेरठ रैपिड रेल के शुरू होने पर श्रद्धालुओं की सँख्या और अधिक बढ़ जाएगी।




Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित