वैश्य महासभा का अखिल भारतीय सम्मेलन 5 जून को दिल्ली में

वैश्य महासभा का अखिल भारतीय सम्मेलन 5 जून को दिल्ली में


मुरादनगर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का प्रतिनिधि सम्मेलन आगामी 5 जून को तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में होगा। 
महासम्मेलन के मेरठ मंडल के प्रभारी हेमंत सिंहल ने यहां समाज की एक बैठक में कहा की वैश्य समाज देश की बड़ी आर्थिक शक्ति है। जीडीपी में 80% प्रतिशत योगदान देने वाला यह समाज अत्यंत दयनीय स्थिति में है। हमें जो सम्मान और अधिकार मिलना चाहिए था नहीं मिल पाया। जिसके लिए समाज के लोगों को एकजुटता दिखानी होगी। उन्होंने दैनिक वीर अर्जुन प्रतिनिधि मुकेश सोनी को बताया कि स्वर्गीय बनारसी दास गुप्ता ने वर्ष 1982 में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की स्थापना की थी, जिसकी आज देश के विभिन्न स्थानों पर इकाइयां गठित है। 
राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश से वैश्य समाज का महा सम्मेलन आगामी 5 जून को दिल्ली में होने वाला है। जिसके लिए अधिक से अधिक संख्या में समाज के लोगों को भागीदारी करनी होगी। हमारी राजनीतिक भागीदारी हमें तभी मिल सकती है जब हम एकजुट हो। पूर्व में उत्तर प्रदेश में काफी संख्या में मंत्री वैश्य समाज के होते थे जबकि आज केवल तीन ही मंत्री है। समाज का उत्थान चाहने वालों को एकजुट होकर अपनी शक्ति दिखानी होगी तभी हमें अपना अधिकार मिल सकेगा। 
इस अवसर पर प्रशांत सरैया, राकेश मोहन गोयल, मुरादनगर वैश्य सभा के अध्यक्ष बुद्धप्रकाश गोयल, अमरीश गोयल, सुशील गोयल, सचिन गोयल, रघुनंदन रस्तोगी, विपिन गर्ग, मनोज गर्ग, मनोज गुप्ता, राजकुमार गोयल, प्रवीण कुमार सिंघल, देवेंद्र सिंहल, प्रमोद अग्रवाल, त्रिवेंद्र गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित