आपसी खींचतान के कारण नहीं हो सका लाइब्रेरी का निर्माण

आपसी खींचतान के कारण नहीं हो सका लाइब्रेरी का निर्माण


मुरादनगर। आपसी खींचतान के कारण लाइब्रेरी का निर्माण नहीं हो सका जिस लाइब्रेरी से समाज के छात्र-छात्राओं व अन्य लोगों को बड़ा लाभ मिलना था वह नहीं मिल सका। लाइब्रेरी के लिए आवंटित भूमि कूड़ा घर बनी हुई है। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विकास एवं समाज कल्याण समिति ब्लॉक मुरादनगर द्वारा यहां विकासखंड कार्यालय के निकट लाइब्रेरी स्थापित किए जाने की योजना थी। नगर पालिका ने उसके लिए अंबेडकर पार्क के निकट ही भूमि भी उपलब्ध करा दी थी। 
समिति के अध्यक्ष रामकिशन प्रधान इस कार्य को पूर्ण कराने के प्रयास कर रहे थे। समिति के महासचिव चंद्र किरण ने समिति के अस्तित्व पर ही प्रश्न चिन्ह खड़े कर दिए। मामला रजिस्ट्रार कार्यालय तक पहुंचा वहां सदस्यों की उपस्थिति भी हुई लेकिन कोई हल न निकलने के कारण उप जिलाधिकारी के यहां यह प्रकरण पहुंच गया। उसी दौरान कोरोना का तांडव शुरू हो गया और मामला 2 वर्ष के लिए लंबित हो गया।
समिति दोबारा अपने प्रयास शुरू करेगी। इस बारे में समिति से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार रणवीर गौतम ने  बताया कि फिलहाल अंबेडकर पार्क में बने एक कमरे को लाइब्रेरी के रूप में इस्तेमाल करने की नगर पालिका ने अनुमति दे दी है। वहां शीघ्र ही अस्थाई रूप से लाइब्रेरी शुरू कराई जाएगी। उसके लिए लेखकों समाज सेवकों से संपर्क किया जा रहा है। समिति का विवाद हल होने के बाद आवंटित भूमि में स्थाई लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा। प्रयास किए जा रहे हैं कि वह भी जल्द ही हो जाए।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित