व्यापारियों ने शनिवार रविवार लॉकडाउन समाप्त करने की मांग की

व्यापारियों ने शनिवार रविवार लॉकडाउन समाप्त करने की मांग की


 मुरादनगर। व्यापारियों ने शनिवार तथा रविवार लॉकडाउन समाप्त करने का आग्रह किया है। उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि आपके नेतृत्व में जिस सफलता से कोविड-19 की दूसरी लहर पर काबू पाया गया है। उसकी प्रशंसा अभी हाल में ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वाराणसी में की गई। आपकी कार्य कुशलता को देश ही नहीं विश्व ने भी स्वीकार किया है जिसका परिणाम है। प्रदेश में कोरोना काबू में है और 53 से अधिक जिले इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं और शेष जिलों में भी कोरोना संक्रमित की संख्या एक अक्षर में है। तात्कालिक परिस्थितियों के अनुसार समय समय पर लॉक डाउन में ढील देते हुए, बाजार खोलने की अनुमति प्रदान की जाए जिसके परिणाम स्वरुप छोटे तबके के लोगों को भी रोज़गार मिल सका है।

प्रदेश के 50 लाख से अधिक व्यापारी आपसे अनुरोध करते हैं कि कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए प्रदेश में शनिवार एवं रविवार के लॉक डाउन को हटा दिया जाए। शनिवार एवं रविवार को बाजार बन्द होने का सबसे ज्यादा फायदा ई-कॉमर्स कंपनियों को हो रहा है। शनिवार एवं रविवार को सरकारी एवं निजी बहुत से कार्यालयों में छुट्टी होती है और इन दोनों दिन बाजार बन्दी से जनता ई-कॉमर्स पर खरीदारी करती है। यह इस बात से भी साबित होता है कि ई-कॉमर्स का व्यापार इस महामारी के दौरान में 7% से बढ़कर 28% हो गया है। यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो ई-कॉमर्स कंपनियों से पर्तिस्पर्धा में पिछड़ रहा प्रदेश का परंपरागत व्यापार मृतप्राय हो जाएगा।

शनिवार एवं रविवार की बन्दी के कारण रेस्टोरेंट, स्ट्रीट फ़ूड, मिठाई एवं वेंडर का व्यापार भी बहुत प्रभावित हो रहा है। सामान्यतः छुट्टी के दिनों में लोग परिवार के साथ बाहर निकलते हैं और अपनी खर्च करने की छमता के अनुरूप रेस्टोरेंट एवं स्ट्रीट फ़ूड वेंडर के यहाँ खाद्य वस्तु का लुत्फ़ लेते हैं। शनिवार एवं रविवार की बंदी के कारण व्यापारी को 5 दिन के व्यापार से अपने 7 दिन के खर्च दूकान का किराया बैंक ब्याज कर्मचारी की तनख्वाह आदि निकालने हैं। ऐसे में व्यापारियों पर मानसिक एवं आर्थिक दबाव बहुत होता जा रहा है। 

प्रदेश के व्यापारिक हित में आवश्यक आदेश जारी कर व्यापारियों को राहत देने की कृपा करेंगे। अध्यक्ष ने बताया कि 2 दिन की बंदी समाप्त करना आवश्यक हो गया है।



Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित