Posts

ऋषि हत्याकांड बना पहेली, अभी तक नहीं हुआ खुलासा

ऋषि हत्याकांड बना पहेली, अभी तक नहीं हुआ खुलासा मुरादनगर। आयुध निर्माणी कर्मचारी ऋषि सांगवान की हत्या एक पहेली बन गई है। पुलिस ने दर्जनों लोगों को हिरासत में ले पूछताछ की लेकिन फिर भी हत्या के सुराग नहीं मिल सके। उखलारसी निवासी ऋषि की बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी वही उसका साथी सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया था। मृतक आयुध निर्माणी में नौकरी के साथ ही प्रॉपर्टी डीलिंग तथा फाइनेंस का काम भी करता था। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करने की बात कह रही है लेकिन इतना समय बीतने के बाद भी हत्या क्यों हुई, हत्यारे कौन थे, इस बात का जवाब पुलिस के पास नहीं है। भरी आबादी वाली कॉलोनी में बदमाशों ने दिनदहाड़े दो लोगों को गोलियों से भून कर दुस्साहस का परिचय देते हुए पुलिस को भी चुनौती दी है। इसके अलावा अन्य कई हत्या के अनसुलझे मामले पुलिस की जांच में उलझ कर रह गए हैं।

व्यापारी व कांग्रेस नेता को जन्मदिन पर बधाई

Image
व्यापारी व कांग्रेस नेता को जन्मदिन पर बधाई मुरादनगर। व्यापार मंडल तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिल्लत खान के जन्मदिन पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी। कोरोना के कारण कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। उसके बावजूद भी बड़ी संख्या में समर्थकों ने उन्हें बधाई दी। इस मौके पर मिल्लत खान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को कोरोना से बचाव तथा लोगों का सहयोग करते रहना चाहिए। जिससे बीमारी और भयंकर रूप से न फैले और लोगों को अनावश्यक रूप से परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है इसलिए भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम आयोजन करने से बचना चाहिए।

जिला बदर सहित 4 गिरफ्तार

जिला बदर सहित 4 गिरफ्तार मुरादनगर। पुलिस ने विभिन्न आरोपों में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। चांद पुत्र दिलशाद निवासी नेकपुर को रावली गांव में हुई चोरी के आरोप में इरफान पुत्र यूसुफ निवासी कच्ची सराय कस्बा जिला बदर चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली की आरोपी अपने घर आया हुआ है। पुलिस ने दबिश देकर इरफान पुत्र युसूफ को गिरफ्तार कर लिया इसके अलावा दो युवकों को पुलिस ने शांति भंग के आरोप में राकेश पुत्र बद्री प्रसाद निवासी घोड़ा गाजियाबाद सोनू निवासी बसंतपुर सैंतली को गिरफ्तार किया है।

सरकारी योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं बैंक मुनेश जिंदल

Image
सरकारी योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं बैंक मुनेश जिंदल मुरादनगर। सरकार द्वारा बैंकों से लघु उद्यमियों छोटे दुकानदारों तथा अन्य छोटे-मोटे कार्य कर स्वाबलंबी बनाने के लिए लोन दिलाए जाने की योजनाएं चलाई जा रही हैं। मकान बनाने के लिए भी लोन दिए जाने की योजनाएं हैं लेकिन स्थानीय बैंक मनमानी कर किसी योजना का लाभ लोगों को नहीं दे रहे। इस बारे में अखिल भारतीय मानव अधिकार निगरानी समिति के कोषाध्यक्ष मुनेश जिंदल ने सक्षम उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर बैंक कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यहां सिर्फ सुविधा शुल्क देने वालों के कार्य होते हैं। सामान्य उपभोक्ताओं को शाखाओं द्वारा लोन दिया जाना दूर की बात है वहां उपस्थित कर्मचारी लोगों से बैंकों की योजनाओं से अवगत कराने के लिए तैयार नहीं होते। आए दिन उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतें आती हैं। यहां तक की जिन व्यापारियों के बैंकों में खाते हैं उन्हीं खातों से वह अपना व्यापार चलाकर बैंकों का भी सहयोग करते हैं। उन व्यापारियों तक के लिए यहां सुविधाएं नहीं है।

संगठन का होगा विस्तार - मनोज प्रजापति

Image
संगठन का होगा विस्तार - मनोज प्रजापति मुरादनगर। श्रम एवं सेवायोजन के अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह के संरक्षण में चल रही संस्था उत्थान एक नई पहल, का विस्तार करते हुए महंत किशन वन बाबा को मध्य प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जल्द ही उनके के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में संगठन विस्तार होगा। यह जानकारी देते हुए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज प्रजापति ने बताया कि परिवहन विभाग से सेवानिवृत्त बाबाजी बुंदेलखंड से हैं। बड़ी संख्या में उनके समर्थक हैं उनका आशीर्वाद मिलने से संगठन का वृहद विस्तार होने के साथ ही लोगों की अनेकों समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। वहां भी महिला स्वयंसेवी संगठन बनाकर महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत कर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाएगा। प्रजापति ने बताया कि संस्था द्वारा किए गए कार्यों की उन्होंने विस्तार से जानकारी लेते हुए प्रशंसा की तथा संगठन को बढ़ाने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

हत्या मामले में पुलिस के हाथ खाली, बढ़ रहे हैं अपराध

हत्या मामले में पुलिस के हाथ खाली, बढ़ रहे हैं अपराध मुरादनगर।  आयुध निर्माणी कर्मचारी की हत्या तथा उसके साथी को गोलियां मारने वाले बदमाशों का पुलिस अभी कोई पता नहीं लगा पाई है। कहने के लिए पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी मामले के खुलासे के लिए कई टीमें गठित कर लगाई हैं लेकिन 2 दिन में भी पुलिस हत्या के कारणों तथा घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों का पता नहीं लगा पाई है। हमले में घायल दूसरे युवक की हालत भी अभी खतरे में बताई जा रही है। क्षेत्र में हत्या जैसे गंभीर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं जिसके कारण पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं वहीं लोगों में डर भी है कि पता नहीं कब किसकी हत्या हो जाए। बदमाश पुलिस पर इतने हावी हो गए हैं कि पुलिस चौकी के ठीक सामने मर्डर कर देते हैं। आयुध निर्माणी कर्मचारी उखलारसी निवासी ऋषि पुत्र रणवीर अपने घर में था। बाइक पर दो युवक उसके घर पहुंचे और उसके पास रहने वाले दादरी निवासी सुमित से ऋषि के बारे में पूछा ऋषि छत पर था। हमलावरों की आवाज सुनकर वह नीचे आ गया उन्होंने आपस में कुछ बातें की अचानक ही आए हुए बदमाशों ने ऋषि तथा वहां मौजूद सुमित पर गोलियां चला दी। ऋष

भाजपा द्वारा नामित सभासद का संघर्ष सरकारी भूमि पर कब्जा आयुक्त के यहां शिकायत

भाजपा द्वारा नामित सभासद का संघर्ष सरकारी भूमि पर कब्जा आयुक्त के यहां शिकायत मुरादनगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भू माफियाओं के खिलाफ सख्त तेवर दिखा रहे हैं, लेकिन यहां सरकारी भूमि को भू माफियाओं के चंगुल से बचाने के लिए सत्ताधारी पार्टी द्वारा नगर पालिका परिषद में नामित सभासद की शिकायत को भी रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया। वह भी उस हालत में जब सभासद द्वारा की गई सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत सही पाई गई थी। उप जिलाधिकारी द्वारा कार्यवाही न किए जाने से आहत हो पूरे मामले की शिकायत आयुक्त के यहां की गई है। नामित सभासद डॉ विजय पाल हितकारी ने पत्र में कहा है कि सरकारी भूमि पर कब्जा कर फैक्ट्रियां बना ली गई बाकी जमीन पर झुग्गियां डलवा संदिग्ध बांग्ला भाषी परिवारों को वहां बसा दिया है। भूमि की कई बार नापतोल हो चुकी है जांच में भूमि सरकारी पाई गई है। उसके पश्चात भी उप जिलाधिकारी मोदीनगर भू माफियाओं के साथ सांठगांठ कर उन्हें लाभ तथा सरकार को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अधिकारियों का रवैया भी सरकार की नीतियों के अनुरूप नहीं दिखलाई दे रहा उन्होंने पत्र में लिखा है कि भू माफियाओं द्वारा