मुरादनगर श्मशान घाट नरसंहार - राकेश टिकैत ने पीड़ितों की मदद का दिया आश्वासन

मुरादनगर श्मशान घाट नरसंहार - राकेश टिकैत ने पीड़ितों की मदद का दिया आश्वासन 




मुरादनगर। 3 जनवरी 2021 नगर पालिका परिषद के भ्रष्टाचार से बनी छत गिरने से 25 लोगों की मौत का मामला अब विपक्ष की सूची में भी शामिल हो गया है। यूनियन नेता राकेश टिकैत ने इसकी घोषणा करते हुए पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता तथा न्याय दिलाने में मदद करने का आश्वासन दिया है। मुरादनगर श्मशान घाट पीड़ितों के परिवारों की महिलाओं ने किसान नेता से मुलाकात कर एक ज्ञापन भी सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि 3 जनवरी 2021 को यहां नगर पालिका परिषद द्वारा उखलारसी में स्थित श्मशान घाट में नवनिर्मित एक बरांडा उस समय अचानक गिर गया जब वहां बड़ी संख्या में लोग एक व्यक्ति के अंतिम क्रिया कर्म में भाग लेने के लिए गए थे। 24 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी एक घायल ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। लोगों द्वारा रोड जाम व अन्य विरोध प्रदर्शनों पर मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने पीड़ित परिवारों के लोगों को आश्वासन दिलाया था कि उन्हें 10 लाख नगद आर्थिक सहायता तथा आवास के लिए मकान परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था। इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता के अलावा नौकरी आवास नहीं मिले तथा मामले की जांच लखनऊ में एसटीएफ द्वारा की जा रही है। उसके बारे में भी कुछ जानकारी पीड़ितों को नहीं दी जा रही जिससे यह भी पता नहीं पड़ रहा कि उनसे अपनों अपनों को छीना किसने है। प्रतिनिधिमंडल में करीब 20 महिलाएं थी उन्होंने बताया कि किसान नेता ने उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है‌।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित