ऋषि हत्याकांड बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ एक के पैर में गोली लगी तीन फरार

ऋषि हत्याकांड बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ एक के पैर में गोली लगी तीन फरार


मुरादनगर। यहां गंग नहर के निकट बदमाशों व पुलिस के बीच दिनदहाड़े मुठभेड़ हो गई जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसके अन्य साथी फरार होने में कामयाब रहे इस बारे में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर इरज राजा ने बताया कि अंकित तथा उसके साथियों ने उखलारसी निवासी आयुध निर्माणी कर्मचारी ऋषि चौधरी तथा उसके रिश्तेदार सुमित पर दिनदहाड़े कई राउंड गोलियां चलाई थी। ऋषि चौधरी पुत्र रणवीर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। सुमित का अभी इलाज चल रहा है मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि बदमाश गंग नहर किनारे सड़क से कहीं फरार होने की तैयारी में है। सूचना पर पुलिस ने वहां चेकिंग शुरू कर दी एक बाइक पर आ रहे तीन युवकों को पुलिस ने रोका जवाब में उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश अंकित को गोली लग गई। जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके फरार साथियों की तलाश के लिए आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है बदमाशों ने घटना में इस्तेमाल बाइक मोदीनगर से हत्याकांड से एक दिन पहले ही लूटी थी। पुलिस को बाइक घटना में प्रयुक्त पिस्टल तथा बड़ी संख्या में कारतूस मिले हैं। हत्या के कारणों का पुलिस ने अभी खुलासा नहीं किया है घायल बदमाश से पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित