चुनाव के दौरान बड़े नेताओं के फोटो भी आ रहे हैं काम

चुनाव के दौरान बड़े नेताओं के फोटो भी आ रहे हैं काम 




मुरादनगर। चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी तमाम हथकंडे आजमा रहे हैं। कुछ प्रत्याशी दावते कर चुनाव अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं जो राष्ट्रीय नेताओं का आशीर्वाद दिखाकर उनके समर्थकों के मतदाताओं को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं। वर्षों पूर्व नेताओं के साथ खींचे फोटो चुनावों में इस्तेमाल किए जा रहे हैं। ग्राम सहविश्वासे प्रधान का चुनाव लड़ रहे असलम खान ने राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह के साथ खिंचा हुआ फोटो लगाकर उनका आशीर्वाद बता कर वोट मांग रहे हैं। उनका चुनाव चिन्ह अनाज बरसाता किसान है लेकिन अपने फोटो से बड़ा चौधरी अजीत सिंह का फोटो लगाया हुआ है। हालांकि प्रधान पद के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन की घोषणा नहीं की है लेकिन सभी प्रत्याशी किसी ना किसी राजनीतिक दल के बड़े नेता को अपने साथ जोड़कर उस पार्टी के मतदाताओं का समर्थन प्राप्त करना चाहते हैं। इस बारे में असलम खान ने दैनिक वीर अर्जुन प्रतिनिधि मुकेश सोनी को बताया कि वह राष्ट्रीय लोक दल में मंडल स्तर के पदाधिकारी रह चुके हैं। चौधरी अजीत सिंह हमारे नेता हैं इसलिए उनके आशीर्वाद पर हमारा हक बनता है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित