वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या को देखते हुए बढ़ाएं जाए टीकाकरण केंद्र - गोपाल अग्रवाल

वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या को देखते हुए बढ़ाएं जाए टीकाकरण केंद्र - गोपाल अग्रवाल






मुरादनगर। क्षेत्र में टीकाकरण जांच के कार्य को तेजी से बढ़ाने के लिए दो नए केंद्र बनाए जाने की आवश्यकता है तथा संक्रमित रोगियों के इलाज की त्वरित व्यवस्था के लिए कोविड अस्पताल भी शीघ्र ही प्रारंभ किया जाना अति आवश्यक है। भारतीय जनता पार्टी महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष संजीव शर्मा व केंद्रीय मंत्री जनरल सेवानिवृत्त वी के सिंह से वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान आग्रह किया है कि कोरोना से लड़ने के लिए मुरादनगर क्षेत्र को प्राथमिकता के आधार पर उक्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। गोपाल ने बताया कि टीका जांच के लिए बाजार डिफेंस कॉलोनी क्षेत्र में सेंटर स्थापित करने तथा ऑक्सीजन के लिए स्थानीय स्तर पर ऐसी व्यवस्था की जाए। जिससे घर में इलाज कराने वालों अस्पतालों में भर्ती लोगों को आवश्यकता अनुसार ऑक्सीजन यहीं उपलब्ध हो सके। लोगों को मेरठ गाजियाबाद नोएडा तक ऑक्सीजन के लिए दौड़ना पड़ता है। यहां के लिए 50 सिलेंडर उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि  टीकाकरण के लिए 18 से 44 वर्ष का पोर्टल बनाया गया है। जिस पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अपडेट करना पड़ता है। उसमें लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं। उसमें भी सुधार कराया जाना अति आवश्यक है जिससे ज्यादा लोग टीका लगवा कोरोना से लड़ सके। अग्रवाल ने बताया कि उन्हें आश्वासन मिला है कि उनके द्वारा दिए गए सुझावों पर जल्द ही सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित