पूरी रात बिजली रही गुल 5 महीने से कटा है बिजली का केबिल एनसीआरटीसी को है बदलना

पूरी रात बिजली रही गुल 5 महीने से कटा है बिजली का केबिल एनसीआरटीसी को है बदलना


मुरादनगर। रैपिड रेल की कार्यदाई संस्था एनसीआरटीसी द्वारा कार्य के दौरान बिजली का केबिल क्षतिग्रस्त कर दिए जाने के बाद उसे नहीं बदलवाया और विद्युत विभाग उस फीडर की विद्युत आपूर्ति दूसरे फीडर से जोड़ उसे भूल गया। डिफेंस कॉलोनी न्यू डिफेंस कॉलोनी बंबा रोड लक्ष्मी एनक्लेव सरकारी आवास सरकारी अस्पताल लगभग आधे शहर मे पूरी रात विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण लोगों को गर्मी मच्छरों का प्रकोप झेलना पड़ा जलापूर्ति भी प्रभावित रही। और यदि दोनों विभागों ने सामंजस्य स्थापित कर केबिल जल्द ही नहीं बदल वाया तो लोगों को गर्मियों में भीषण बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है। एसडीओ नितिन आनंद ने बताया कि फीडर 6 के लिए जाने वाली अंडर ग्राउंड केबिल लगभग 5 महीने पहले एनसीआरटीसी द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था जिसे जोड़ना कठिन था उस समय आपूर्ति के लिए फीडर 6 को फीडर 3 से जोड़ दिया था। रीजनल रेल के अधिकारियों को इस बारे में सूचित करते हुए केबिल बदलवाने का आग्रह किया गया था परंतु अभी तक रीजनल रेल के अधिकारियों ने केबल नहीं बदलवाया है गर्मी का मौसम शुरू होने के कारण, केबिल पर लोड बढ़ने के कारण रात में फाल्ट हो गया था जिसको सुबह में ठीक कर दिया गया है। परंतु जब तक केबिल नहीं बदली जाएगी तब तक दिक्कतें आएंगी जिसके लिए रीजनल रेल के अधिकारियों को जल्द केबल बदलने के लिए कहा गया है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित