Posts

Showing posts with the label उत्तर प्रदेश

शमा पब्लिक स्कूल अच्छी एजुकेशन और परिवेश के चलते पढ़ाने का कर रहा कार्य

Image
शमा पब्लिक स्कूल अच्छी एजुकेशन और परिवेश के चलते पढ़ाने का कर रहा कार्य  गाज़ियाबाद। नहाल गांव में उस समय एक अजिबो-गरीब मामला देखने को मिला, जब एक आठवीं के स्कूल में सभी टीचर हायर एजुकेटेड के थे ! यानी कि ग्रामीण परिवेश में स्कूल के अध्यापक हायर एजुकेशन होने के साथ-साथ बच्चों को पढ़ाने और शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से तमाम तरह के कार्य कर रहे थे। लिहाजा, जब उनसे बात-चीत की गई तो उन्होंने कहा कि सन 1997 से स्थापित यह स्कूल बच्चों को उच्च शिक्षा और अच्छी एजुकेशन और परिवेश के चलते पढ़ाने का कार्य कर रहा हैं। इस स्कूल से करीब 300 से अधिक बच्चे सरकारी और गैर सरकारी नौकरी में कार्य कर रहे हैं। जब इस मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक मास्टर इस्तेकार अली से इस प्रकार से बात की गई तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि 1997 से स्थापित शमा पब्लिक स्कूल में उच्च शिक्षा को लेकर बच्चों में जागरूकता के उद्देश्य से हायर एजुकेशन टीचरों को रखा गया। जिससे कि ग्रामीण परिवेश में बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें ! इसी का परिणाम हैं कि स्कूल प्रशासन ने एक गेट टुगेदर मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व म

विधि विधान से होली पूजन देता है शुभ फल - विनोद मिश्रा

Image
विधि विधान से होली पूजन देता है शुभ फल - विनोद मिश्रा मुरादनगर। महिलाओं ने नगर में विभिन्न स्थानों पर रखी गई होलिका पूजन हर्षोल्लास से कर बच्चों परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। नगर में दर्जनों स्थानों पर होलिका दहन की तैयारियां की गई है, पूरे दिन पूजन चलता रहा परशुराम सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विनोद मिश्रा ने वीर अर्जुन प्रतिनिधि मुकेश सोनी को बताया कि विधि विधान से पूजन शुभ फलदायक होता है।

आयुध निर्माणी का मनाया गया स्थापना दिवस

Image
आयुध निर्माणी का मनाया गया  स्थापना दिवस मुरादनगर। आयुध निर्माणी में 222वां आयुध निर्माणी दिवस धूम धाम से मनाया गया। इस  अवसर पर निर्माणी के सभी अधिकारी व कर्मचारी प्रशासनिक भवन पर एकत्रित हुए। महाप्रबंधक टी. के. पंडा ने आयुध निर्माणी का ध्वजारोहण कर  कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी उपस्थित जनों ने  एक स्वर में आयुध निर्माणी गीत गाया। अधिकारियों व कर्मचारियों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर मानव शृंखला बनाकर राष्ट्र के प्रति एकजूट रहने का संकल्प लिया। महाप्रबंधक टी.  के .पंडा ने अपने संबोधन में आयुध निर्माणी के वार्षिक उत्पादन लक्ष्य के समय पर पूरा करने पर सभी कर्मचारियों को बधाई दी। मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वहीं आयुध निर्माणी से संबंधित यूनियनों के पदाधिकारियों ने दैनिक वीर अर्जुन प्रतिनिधि मुकेश सोनी को बताया कि 18 मार्च को छुट्टी के कारण आज ही होली मनाई गई।

भारत विकास परिषद के साथ मिलकर एक स्वस्थ, संस्कृत एवं समर्थ भारत बनाने संकल्प: डॉ तोमर

Image
भारत विकास परिषद के साथ मिलकर एक स्वस्थ, संस्कृत एवं समर्थ भारत बनाने  संकल्प - डॉ. तोमर  मुरादनगर। जीटी रोड स्थित ओमसन पब्लिक स्कूल में भारत विकास परिषद मुरादनगर की नई शाखा का गठन किया गया। जिसका विधिवत प्रारंभ वंदे मातरम एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात केंद्रीय शाखा के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। नई शाखा में डॉक्टर राजपाल तोमर को अध्यक्ष, विरेंद्र सिंह सिरोही को महासचिव, डॉ रितु पाल सिंह को कोषाध्यक्ष एवं दुर्गेश शर्मा को महिला संयोजिका चुना गया। आरएन महेश संरक्षक, अशोक गुप्ता संरक्षक, वरिष्ठ सलाहकार वीरेंद्र गुप्ता, राधे कृष्णा अरोड़ा उपाध्यक्ष, ब्रह्मपाल पत्रकार उपाध्यक्ष, दिनेश प्रधान सह सचिव, अनुराग गुप्ता उप सचिव, हरभजन सिंह प्रचार मंत्री व डॉ केशव त्यागी को संगठन मंत्री के रूप मे चुना गया। भारत विकास परिषद की केंद्रीय शाखा के पदाधिकारियों ने नई शाखा के मेंबर्स एवं पदाधिकारियों को विधिवत शपथ दिलाई। इस अवसर पर डॉक्टर राजपाल तोमर ने एक सुसंस्कृत समाज बनाने एवं मानवता सेवा करने को विभिन्न योजनाओं की घोषणा की। नगर नीमा महासचिव डॉ फहीम सैफी ने इस अवसर पर बताया कि न

शिक्षक साथियों के लिए सारथी बनी टीचर्स सेल्फ केयर टीम

Image
शिक्षक साथियों के लिए सारथी बनी टीचर्स सेल्फ केयर टीम  गाजियाबाद। किसी भी परिस्थिति में दिवंगत हुए शिक्षकों के परिवार के लिए टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश संजीवनी बनकर उभरी है। इस टीम द्वारा अब तक 58 दिवंगत शिक्षक परिवार वालो को लगभग 10 करोड़ 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। टीचर्स सेल्फ केयर टीम के जिला सयोंजक भूपेंद्र कुमार ने बताया की टीम से जुड़े किसी भी वैधनिक सदस्य का देहांत हो जाने पर टीम दिवंगत परिवार वालो को सीधे उनके बैंक खाते में पूरे प्रदेश जे टीम सदस्यों द्वारा 100-100 रुपये की आर्थिक सहायता कराती है। जिला सह सयोंजक साज़िद मलिक ने कहा के जिले और प्रदेश के बेसिक व माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभी शिक्षक साथी इस पावन मुहिम का हिस्सा बनें और अपने शिक्षक साथियों के परिवार के लिए भी सुरक्षा कवच का काम करें।

उद्योग व्यापार मंडल मुरादनगर द्वारा होली मिलन समारोह का किया गया भव्य आयोजन

Image
उद्योग व्यापार मंडल मुरादनगर द्वारा होली मिलन समारोह का किया गया भव्य आयोजन मुरादनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मुरादनगर द्वारा होली मिलन समारोह का एक भव्य रंगारंग कार्यक्रम मुरादनगर न्यू जिला पंचायत मार्केट में बड़ी धूमधाम के साथ में कराया गया जिसमे सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे। इसी कार्यक्रम में मुरादनगर मंडल का विस्तार करते हुए युवा का मुरादनगर अध्यक्ष विपनेश चौधरी जिन्हे लोग मिस्टर वर्ल्ड के नाम से जानते हैं, युवा के महामंत्री गौरव को और उपाध्यक्ष पुष्प चौधरी को बनाया गया वहीं मुरादनगर मंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सिंघल उपाध्यक्ष पद पर नितिन शर्मा, ललित गोयल और नवीन सक्सेना को दी गई। जिला अध्यक्ष प्रीतमलाल ने बताया कि मुरादनगर में 400 से ज्यादा व्यापारी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के सदस्य है और इसका विस्तार मुरादनगर अध्यक्ष शहजाद चौधरी और महामंत्री त्रिवेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में बड़ी तेजी से हो रहा है व्यापारी लगातार सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। भाजपा नेता गोपाल अग्रवाल ने सभा को संबोधित किया और सबको होली की शुभकामनाएं दी पूर्व नगर पालिका चेयरमैन राधे किशन अरोड़ा ने भी सभ

गाजियाबाद टैक्सेशन बार रजिस्टर्ड द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन

Image
गाजियाबाद टैक्सेशन बार रजिस्टर्ड द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन  गाजियाबाद। टैक्सेशन बार रजिस्टर्ड द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें कवियों हास्य कवि विनोद पांडे हास्य कवि सुदेश यादव हास्य कवित्री रूपा ठाकुर ने हास्य कविता सुना कर सभी को होली के रंग में रंग दिया। कार्यक्रम में आए सभी अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी, इस मौके पर गाजियाबाद टैक्सेशन बार के अध्यक्ष एडवोकेट पुनीत बंसल,   वरिष्ठ एडवोकेट अनिल कौशिक, गाजियाबाद मोदीनगर से शामिल हुए वरिष्ठ अधिवक्ता विपिन सिंगल, उपेंद्र दत्त शर्मा, आरिफ बेग एडवोकेट, महासचिव एडवोकेट मनोज शर्मा, एडवोकेट अमित शर्मा, गाजियाबाद वरिष्ठ एडवोकेट रतन सिंह आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे.

कम्पोजिट विद्यालय काकड़ा में होली महोत्सव व वार्षिक उत्सव मनाया गया

Image
कम्पोजिट विद्यालय काकड़ा में होली महोत्सव व वार्षिक उत्सव मनाया गया  मुरादनगर। कम्पोजिट विद्यालय काकड़ा में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यकर्म का सुभारम्भ सरस्वती वंदना से किया गया। छोटे छोटे छात्र व छात्राओं ने मनमोहक नृत्य, नुक्कड़ नाटक व योगा द्वारा सभी का मन मोह लिया। प्रोग्राम की थीम पर्यावरण संरक्षण, नारी की महिमा द्वारा सभी को एक संदेश दिया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाध्यापक व समस्त स्टाफ द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाध्यापिका पूनम त्यागी, योग्यता पांडे, रचना शर्मा, शुची गुप्ता, अर्चना शर्मा, आदी का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में डी.सी. गौरव त्यागी,  बी.डी.ओ. सुधीर सिंह, ए.डी.ओ. राजेन्द्र सिंह, ए.बी.एस.ए. दीपक कुमार, ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की सोभा बढ़ाई व बच्चो को अपने आशीष वचनों से प्रोत्साहित किया।

प्राची को जन्मदिन पर मिली ढेरों बधाइयां

Image
प्राची को जन्मदिन पर मिली ढेरों बधाइयां मुरादनगर।  नगर के वरिष्ठ समाजसेवी पंकज गौतम की पुत्री प्राची गौतम के जन्मदिवस पर यहां उनके आवास पर सूक्ष्म कार्यक्रम आयोजित किया गया पंकज गौतम ने कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं होती इसलिए घर समाज में बराबरी तथा सम्मान दिया जाना चाहिए आज बेटियां वह कार्य कर रही हैं जिनमें बेटे असफल हो गए थे राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता असलम खान महिपाल सिंह कांग्रेस के जनार्दन निम्मी सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष लोकेश सोनी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने बधाई दीं।

कांशीराम जन्म दिवस व आजाद समाज पार्टी स्थापना दिवस मनाया गया

Image
कांशीराम जन्म दिवस व आजाद समाज पार्टी स्थापना दिवस मनाया गया मुरादनगर। डी एस 4 बामसेफ बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम का 88वां जन्मदिवस व आजाद समाज पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया विधानसभा मुरादनगर के समस्त पार्टी पदाधिकारियों ने कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और संकल्प लिया उनके बताए हुए दिशा निर्देश चलेंगे। राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य निजाम चौधरी ने कांशीराम के जीवन पर प्रकाश डाला और आजाद समाज पार्टी स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के बारे में लोगों को अवगत कराया। इस मौके पर स्टेट कोर कमेटी सदस्य संजय जाटव ने बताया कि उपस्थित कार्यकर्ताओं से अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद के साथ चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपस्थित संस्थापक सदस्य दाऊद पठान, नगर अध्यक्ष धर्म प्रकाश,  देवेंद्र प्रधान डॉ चरण सिंह, इंतखाब कुरेशी, आसिम बाबू , अयूब, शकील खान, सुभाष जाटव, मुकेश सिद्धार्थ, जाफर आदि उपस्थित रहे।

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो सकता है नगरपालिका अध्यक्ष पद

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो सकता है नगरपालिका अध्यक्ष पद मुरादनगर। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए इस बार सीट अनुसूचित जाति के लिए भी आरक्षित हो सकती है विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं अब नगर पालिका परिषद स्थानीय निकाय के चुनावों की सरगर्मियां प्रारंभ होने लगी हैं। पहले नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रह चुके पूर्व पालिका अध्यक्ष चुनाव के गुणा भाग में लग गए हैं। वहीं कुछ नए चेहरे भी किस्मत आजमाने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। कुछ पार्टियों से टिकट का जुगाड़ करने के लिए टिकट दिलाने में मदद करने की हैसियत रखने वालों की शरण में पहुंचने लगे हैं जिनकी पार्टियों में उच्च स्तर पर पकड़ है वह वहां टिकट के लिए हाजिरी लगाने लगे हैं। तो कुछ भावी उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने के लिए जनता जनार्दन के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। मुरादनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद सामान्य पुरुष महिला पिछड़ा पुरुष महिला के लिए आरक्षित रह चुके हैं और सामान्य पुरुष महिला पिछड़ा पुरुष महिला चेयरमैन पद को सुशोभित कर चुके हैं। इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीत कर पालिका अध्

खाटू श्याम मेला प्रारंभ

Image
खाटू श्याम मेला प्रारंभ मुरादनगर। क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर में पिछले काफी समय से एक महात्मा की समाधि पर लगने वाला वार्षिक मेला रविवार से शुरू हो गया। मिली जानकारी के अनुसार जाट बहुल गांव सुल्तानपुर की स्थापना लगभग तीन सौ वर्ष पूर्व हुई थी। रिवाड़ी के पास जैतड़ावास गांव से कुछ लोग तत्कालीन शासकों से हुई अनबन के कारण अपना गांव छोड़कर चले आए थे। क्षेत्र के जंगल में एक महात्मा की कुटिया देखकर सुल्तान सिंह अपने परिवार के साथ यहां रुक गए। महात्मा खाटू श्याम जी के भक्त थे और यह परिवार भी श्याम बाबा का आराधक था। इसी स्थान का नाम सुल्तानपुर गांव हो गया। महात्मा के गोलोक धाम से जाने के बाद उनकी समाधि बनाई गई। तभी से गांव में फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को तालाब व महात्मा जी की समाधि के पास विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में क्षेत्रवासियों के अलावा दूरदराज के श्रद्धालु व भक्तजन आते हैं। गांव के लोगों का कहना है कि तालाब से थोड़ी सी मिट्टी निकाल कर किनारे पर रख देने व जल शरीर पर छिड़कने से चर्म रोग समाप्त हो जाता है। श्याम बाबा की कृपा से आज तक सुल्तानपुर गांव में ओलावृष्टि य

कार का पहिया पंचर कर व्यवसाई की कार से बदमाश बैग उड़ा फरार हुए

कार का पहिया पंचर कर व्यवसाई की कार से बदमाश बैग उड़ा फरार हुए मुरादनगर। बदमाशों ने कार के टायर में पंचर कर व्यवसाई का बैग पार कर दिया सूचना दिए जाने के बावजूद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही नहीं कि अन्यथा बदमाश पकड़े जाते। पुलिस सीमा विवाद में 2 घंटे तक पीड़ितों को उलझाए रही जिसके कारण बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। गाजियाबाद के सूर्य नगर निवासी पंकज जैन की यहां गंग नहर औद्योगिक क्षेत्र में ग्लोबल इंडस्ट्री के नाम से फैक्ट्री है। वह दोपहर लगभग 2:00 बजे गाजियाबाद से मुरादनगर स्थित फैक्ट्री के लिए अपनी कार द्वारा चले थे दिल्ली मेरठ हाईवे 58 पर दुहाई के निकट उनकी कार के पहिए में पंचर हो गया उनका चालक स्टेपनी बदलने लगा तभी पीछे से आ रहे दो बाइक सवार बदमाश गाड़ी में रखा बैग जिसमें लैपटॉप तथा अन्य कीमती सामान था लेकर भागे उन्होंने बदमाशों का पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह आंखों से ओझल हो गए। उन्होंने निकट ही खड़ी मुरादनगर थाने की पुलिस की गाड़ी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को इसकी सूचना दी लेकिन उन्होंने घटना को अपनी सीमा से बाहर मधुबन बापूधाम थाने की बताते हुए बदमाशों का पीछा करने से इंकार क

अंबेडकर जन्मोत्सव समिति की बैठक

Image
अंबेडकर जन्मोत्सव समिति की बैठक मुरादनगर। आगामी चौदह अप्रैल को डा. अंबेडकर जयंती समारोह धूमधाम के साथ मनाने के लिए मेरठ दिल्ली मार्ग पर स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित बैठक में जन्मोत्सव समिति के गठन और समारोह धूमधाम से मनाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में समारोह के लिए धन की व्यवस्था पर विशेष तौर पर चर्चा की गई। बैठक में पांच-पांच सौ रुपये के सदस्य बनाने का फैसला किया गया। साथ ही तय किया गया कि यही सदस्य जन्मोत्सव समिति का गठन करेंगे जो बीस मार्च को आयोजित. बैठक में किया जायेगा। इसके साथ दो दिन तक चलने वाले समारोह के प्रारुप पर भी विस्तार के साथ विचार किया गया। बैठक में शिक्षाविद ओमप्रकाश सिंह, लालसिंह वर्मा, रोहताश जाटव, मनोहर लाल, चमनसिंह, बबली जाटव रणवीर गौतम, राजकुमार गौतम, भीमसिंह, इंस्पेक्टर चरणसिंह, ओमवीर गौतम सभासद कमल सिंह, जयपाल प्रधान आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे। रणवीर गौतम ने बताया कि बैठक का संचालन रामकिशोर गौतम ने किया।

भाजपा हारी तो भीतर घाती होंगे जिम्मेदार किसकी होगी सरकार इसको लेकर भी चर्चाएं गर्म

भाजपा हारी तो भीतर घाती होंगे जिम्मेदार किसकी होगी सरकार इसको लेकर भी चर्चाएं गर्म मुरादनगर। विधानसभा चुनावों के 6 छह चरण पूरे हो चुके हैं सातवां बाकी है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 6 चरणों का मतदान संपन्न होने के बाद अब किसकी सरकार बनेगी इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। सभी अपने अपने आंकड़ों में अपनी अपनी सरकार बनने के दावे पेश कर रहे हैं। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी वाले दोबारा योगी सरकार बना रहे हैं। वहीं रालोद सपा गठबंधन के नेता अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बना रहे हैं। भाजपा समर्थकों का कहना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान आंदोलन का चुनावों पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा है। मुस्लिम मतों का भी पूरी तरह ध्रुवीकरण नहीं हुआ और जहां आखिरी चरणों के चुनाव हो रहे हैं वहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अधिक नहीं है। वहीं गठबंधन समर्थकों के अपने दावे हैं कि पश्चिम में किसान तथा मुस्लिमों ने गठबंधन प्रत्याशियों को थोक में वोट दिया है। पश्चिमी क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी भारी संख्या में जीत दर्ज कराएंगे वहीं जिन क्षेत्रों में भाजपाई कम मुस्लिम होने की बात कर रहे हैं वहां के लिए गठबंधन

नाबालिग किशोरी के तीन बलात्कारी गिरफ्तार

नाबालिग किशोरी के  तीन बलात्कारी गिरफ्तार  मुरादनगर। घटना के समय मामले को छोटा बनाना खुलासे के समय उसे लंबा चौड़ा बनाना पुलिस ही जानती है किशोरी के साथ बलात्कार के मामले को घुमाने फिराने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है। नाबालिग किशोरी 14 वर्ष की गाजियाबाद से अपरहण कर मुरादनगर लाकर यहीं के निवासी युवक ने यहां लाकर अपने अन्य साथियों के साथ सामूहिक बलात्कार कर उसे खेतों में फेंक दिया था उस समय पुलिस ने पीड़ित द्वारा 4 दुष्कर्मी बताने के बावजूद एक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बाकी आरोपियों के बारे में मोबाइल द्वारा पता लगाने की बात कही थी। उसी मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को वारदात स्थल के पास से ही गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजा मिर्जा, पुत्र रिजवान मिर्जा, निवासी ईदगाह बस्ती शाहनवाज, पुत्र रफीक निवासी सहबिस्वा जलालपुर , सोनू उर्फ मौ० हसीन, पुत्र मौ० सलीम नि० नया नूरगज मुरानदगर , को पाईप लाईन रोड से गिरफ्तार किया गया है।

यूक्रेन संकट छात्रों के लौटने की इंतजार में परिजन

यूक्रेन संकट छात्रों के लौटने की इंतजार में परिजन मुरादनगर। यूक्रेन में फसे यहां के छात्रों के परिजनों को उनके लौटने का अभी इंतजार है चिंता के बीच राहत की यह बात है कि युद्ध ग्रस्त क्षेत्र से निकलकर वह सीमावर्ती देशों की ओर बसों व अन्य साधनों से आगे की ओर बढ़ रहे हैं जहां से भारतीय विमान उन्हें लाने के लिए तैयार हैं। रिम्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर राशिद का पुत्र सादात तथा सभासद हाजी एजाज का पुत्र जैद अभी घर वापस नहीं लौटा है। उम्मीद है कि कल किसी भी समय वह स्वदेश पहुंच सकते हैं। डॉ रशीद ने दैनिक वीर बताया कि उनकी उनके पुत्र से फोन पर बात हुई थी जिस से जानकारी मिली कि वह युद्ध ग्रस्त क्षेत्र से लगभग एक हजार किलोमीटर आगे पहुंच गए हैं। कई अन्य छात्र पहले वापस आ चुके हैं जो सीमावर्ती क्षेत्रों में थे लेकिन खर्कीव कीव आदि स्थानों से छात्र नहीं निकल पा रहे थे लेकिन अब परिजनों को उनके सकुशल वापस आने की इंतजार है।

सोनू त्यागी ने वार्ड सं० 19 में कराया मच्छरों को मारने वाली दवाई का छिड़काव

Image
सोनू त्यागी ने वार्ड सं० 19 में कराया मच्छरों को  मारने वाली दवाई का छिड़काव मुरादनगर। वार्ड सं० 19 ब्रिजविहार कालोनी मुरादनगर में सभासद पति सोनू त्यागी ने अपनी मौजूदगी में वार्ड की समस्त गलियों व नालियो में मच्छरों द्वारा पनपने वाली बीमारियों को देखते हुए एन्टी लार्वा दवा का छिड़काव कराया। वार्ड के समस्त निवासियों से अपने आस पास सफाई रखने के लिए विनती की। इस मौके पर सफाई नायक ब्रहमपाल व सफाई कर्मचारियों द्वारा किये गए कार्य की समस्त वार्ड वासियों ने काफी प्रसंशा की।

डॉ. मंजू शिवाच ने किसानों की समस्या को लेकर क्षेत्रीय अधिशासी से की मुलाक़ात

Image
डॉ. मंजू शिवाच ने किसानों की समस्या को लेकर क्षेत्रीय अधिशासी से की मुलाक़ात मोदीनगर। डॉक्टर मंजू शिवाच ने मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खिंदौड़ा में ग्राम प्रधान ब्रज भूषण त्यागी के आग्रह पर वहां जाकर, किसानों के खेतों में जलभराव की समस्या को लेकर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता नीरज कुमार लांबा एवं उनकी टीम के साथ मुआयना किया। मुआयना के दौरान यह पाया गया कि - नहर के पानी का ओवरफ्लो होने के कारण खेतों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है। बम्बे पर कई जगह अतिक्रमण की समस्या है। बम्बे का पानी का ठीक प्रकार से हिंडन नदी की तरफ नहीं जा पा रहा है ,रूकावट होने के कारण खेतों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है। डॉ मंजू शिवाच ने अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र का एक मास्टर प्लान तैयार किया जाए, राजवाहों की सफाई ठीक प्रकार से हो, अतिक्रमण को हटाया जाए, जगह-जगह सड़कों के नीचे पानी की निकासी के लिए पाइप दबाए जाएं तथा एक विशेष अभियान के तहत सफाई की जानी चाहिए। जिससे भविष्य में जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो सके तथा बरसात के दिनों में यह दिक्कत और बढ़ जात

डॉक्टर मंजू शिवाच ने शहीद विनोद कुमार की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धाजंलि

Image
डॉक्टर मंजू शिवाच ने शहीद विनोद कुमार की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धाजंलि मोदीनगर। विधायक मोदीनगर डॉक्टर मंजू शिवाच ने मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत पतला में जाकर, सीआरपीएफ जवान शहीद विनोद कुमार की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी छाया चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। सीआरपीएफ जवान शहीद विनोद कुमार 1 मार्च 2019 को कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे। उनकी इस शहादत की याद में उनके पैतृक गांव पतला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया तथा 26 जनवरी 2021 को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा शहीद विनोद कुमार को उनके अदम्य साहस, वीरता और देश कर्तव्य में अपने प्राणों की आहुति देने पर कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया। डॉ मंजू शिवाच ने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। शहीदों के बलिदान को सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता है। देश के लिए रक्त बहाने वाले जवान के बलिदान को देश युगो तक याद रखता है। हमारे क्षेत्र के जवान शहीद विनोद कुमार ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है, उनका यह बलिदान क्षेत्र क