कांशीराम जन्म दिवस व आजाद समाज पार्टी स्थापना दिवस मनाया गया
मुरादनगर। डी एस 4 बामसेफ बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम का 88वां जन्मदिवस व आजाद समाज पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया विधानसभा मुरादनगर के समस्त पार्टी पदाधिकारियों ने कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और संकल्प लिया उनके बताए हुए दिशा निर्देश चलेंगे। राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य निजाम चौधरी ने कांशीराम के जीवन पर प्रकाश डाला और आजाद समाज पार्टी स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के बारे में लोगों को अवगत कराया। इस मौके पर स्टेट कोर कमेटी सदस्य संजय जाटव ने बताया कि उपस्थित कार्यकर्ताओं से अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद के साथ चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपस्थित संस्थापक सदस्य दाऊद पठान, नगर अध्यक्ष धर्म प्रकाश, देवेंद्र प्रधान डॉ चरण सिंह, इंतखाब कुरेशी, आसिम बाबू , अयूब, शकील खान, सुभाष जाटव, मुकेश सिद्धार्थ, जाफर आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment