सोनू त्यागी ने वार्ड सं० 19 में कराया मच्छरों को मारने वाली दवाई का छिड़काव
मुरादनगर। वार्ड सं० 19 ब्रिजविहार कालोनी मुरादनगर में सभासद पति सोनू त्यागी ने अपनी मौजूदगी में वार्ड की समस्त गलियों व नालियो में मच्छरों द्वारा पनपने वाली बीमारियों को देखते हुए एन्टी लार्वा दवा का छिड़काव कराया।
वार्ड के समस्त निवासियों से अपने आस पास सफाई रखने के लिए विनती की। इस मौके पर सफाई नायक ब्रहमपाल व सफाई कर्मचारियों द्वारा किये गए कार्य की समस्त वार्ड वासियों ने काफी प्रसंशा की।
Comments
Post a Comment