Posts

Showing posts with the label उत्तर प्रदेश

श्रद्धा भक्ति धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व

Image
श्रद्धा भक्ति धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व  मुरादनगर । क्षेत्र में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया क्षेत्र के सभी शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की लंबी लाइने लग गई। मंगलवार को फागुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर  प्राचीन घूमेश्वर महादेव मन्दिर सुराना में परशुराम सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं विनोद मिश्रा ने देवों के देव महादेव भगवान भोले शंकर का दूध, दही, शहद, बेलपत्र, धतूरा, फूल, फल, भांग आदि से विधिविधान से जलाभिषेक किया तथा भोलेनाथ से प्राणिमात्र के कल्याण एवं राष्ट्र की उन्नति तथा विश्व शान्ति की प्रार्थना की। पं विनोद मिश्रा ने बताया कि ऐसा कहा जाता है कि आज के दिन भगवान भोले शंकर से पार्वती जी का विवाह हुआ था। आज के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से शिवपूजा का पूरा फल मिलता है तथा शिवरात्रि की रात को शिवपुराण का पाठ जरूर सुनना चाहिए। सुहागनें तथा कुँवारी कन्याएं आज के दिन भगवान भोले शंकर एवं पार्वती जी को जल चढ़ाकर विधिविधान से पूजा अर्चना करती हैं एवं सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं। भोले शंकर सभी की मनोकामना पूर्ण करते हैं। घूमे

आयुध निर्माणी इंटर कॉलेज के छात्रों पर पुरस्कारों की बरसात

Image
आयुध निर्माणी इंटर कॉलेज के छात्रों पर पुरस्कारों की बरसात मुरादनगर। आयुध निर्माणी इंटर कॉलेज के छात्रों पर हुई पुरस्कारों की बरसात छात्रों के आविष्कारों को देखकर लोग आश्चर्यचकित। छात्रों के एक दल ने बिना हाथ के इस्तेमाल कोरोना से बचाव का महत्वपूर्ण अंग मास्क का निर्माण किया है। दूसरी टीम ने कोरोना रोगियों के पास दवा पहुंचाने के लिए ब्लूटूथ द्वारा संचालित कार का निर्माण कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। आरकेजीआईटी कॉलेज द्वारा आयोजित जूनियर हैकथान प्रतियोगिता में अक्षित चौधरी और अमर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। पुरस्कार के रुप में छात्रों को मोबाइल फोन दिए गए। विज्ञान के शिक्षक संजय कुमार ने बताया कि छात्रों ने एक विशेष मास्क का निर्माण किया है। वह आम आदमियों के लिए इस्तेमाल करने में आसान होगा और जिस व्यक्ति के हाथ नहीं हैं उसको एक बार मास्क लगाकर हाथ लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। मास्क आवश्यकता के अनुसार अपने आप ऊपर नीचे हो जाएगा छात्र जितेंद्र व राहुल ने ब्लूटूथ कंट्रोल कार का प्रदर्शन जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी जूनियर वर्ग में किया जहां उन्हें द्वितीय स्थान मिला। उप ज

उत्तर प्रदेश में आने वाली सरकार गठबंधन की होगी - असलम खान

Image
  उत्तर प्रदेश में आने वाली सरकार गठबंधन की होगी - असलम खान मुरादनगर। राष्ट्रीय लोक दल की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता असलम खान रहे। इस अवसर पर   हाजी इशरत खान को अल्पसंख्यक राष्ट्रीय लोक दल गाजियाबाद का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। असलम खान ने कहा कि चारों चरणों में जिस तरह से मतदान हुआ है उससे तय हो गया है कि 10 मार्च को गठबंधन की सरकार बनेगी। हाजी इशरत खान ने कहा जो जिम्मेदारी राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने दी है मैं उनकी आशाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने जिम्मेदारी देने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह उन्हें निराश नहीं करेंगे पार्टी की नीति को जन जन तक पहुंचाने का काम करुंगा। अफजाल अल्वी नगर अध्यक्ष रालोद, खुश्दिल, प्रमुख समाज सेवी डॉक्टर मुशर्रफ बेग, साकिब चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे। इस बारे में असलम खान ने बताया कि चुनावों में गठबंधन के सभी प्रत्याशियों की स्थिति मजबूत है, आगामी सरकार उत्तर प्रदेश में गठबंधन की होगी।

छपरोली में श्रद्धांजलि देने पहुंचे बड़ी संख्या में मुरादनगर के लोग

Image
छपरोली में श्रद्धांजलि देने पहुंचे बड़ी संख्या में मुरादनगर के लोग मुरादनगर। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह की छपरौली में श्रद्धांजलि सभा और रस्म पगड़ी कार्यक्रम में मुरादनगर विधानसभा के क्षेत्र से बड़ी संख्या में राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारी कार्यकर्ता तथा उनके अनुयाई छपरोली पहुंचे अपने प्रिय नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जयंत चौधरी विश्वास दिलाया कि वह उनके हर सुख दुख में साथ हैं। अजय प्रमुख पूर्व प्रत्याशी मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र के  नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग बसों तथा अन्य वाहनों से यहां से छपरोली पहुंचे। इस बारे में पूर्व ब्लाक प्रमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी, महानगर युवा अध्यक्ष हिमांशु नागर, विनीत चौधरी, एडवोकेट विशाल सिरोही, अरुण तेवतिया, रिषभ पंघाल, गुड्डू सदरपुर, डॉ अशोक छलिया, हरीराज दुहाई, चौधरी भोपाल सिंह दुहाई, टीनू दुहाई, रोबिन चौधरी दुहाई, बॉबी अटौर,रजत धीमान, कृष्णपाल डायरेक्टर, दुष्यंत चौधरी, अनुभव चौधरी आदि प्रमुख थे।

नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन

Image
* प्रेस विज्ञप्ति*    नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन ग़ाज़ियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र,ग़ाज़ियाबाद के तत्वावधान में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 18 सितंबर को जनपद में  फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन पुलिस लाइन ग़ाज़ियाबाद से शुरू होकर एन डी आर एफ बटालियन तक किया जायेगा। जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि दौड़ का शुभारंभ जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा तथा समापन कार्यक्रम में राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार  अतुल गर्ग एवं एन डी आर एफ बटालियन के कमान्डेंट द्वारा किया जायेगा। लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत की आज़ादी के 75 वे वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है उसी कड़ी के अंतर्गत जनपद के विभिन्न हिस्सों में 13 अगस्त से 75 युवा एवं महिला मंडलो में गांव स्तरीय स्वतंत्रता दौड का आयोजन किया जा चुका है। जिसका संयोजन एनवाईवी प्राची नेहा कश्यप ने रजापुर में गौरव शर्मा और भानू ने भोजपुर में तालिब ने लोनी और रेन

कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने में राज्य सरकार की ‘ट्रेस, टेस्ट एवं ट्रीट’ की रणनीति कारगर सिद्ध हो रही - मुख्यमंत्री

Image
कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने में राज्य सरकार की ‘ट्रेस, टेस्ट एवं ट्रीट’ की रणनीति कारगर सिद्ध हो रही - मुख्यमंत्री • कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्था को प्रभावी बनाये रखने के निर्देश • 27 जनपदों में कोविड का एक भी मरीज नहीं • पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 2,08,106 कोरोना टेस्ट किए गए • राज्य में 07 करोड़ 25 लाख 27 हजार 53 कोविड टेस्ट सम्पन्न उत्तर प्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने में राज्य सरकार की ‘ट्रेस, टेस्ट एवं ट्रीट’ की रणनीति कारगर सिद्ध हो रही है। प्रदेश में संक्रमण तेजी से कम हो रहा है, किन्तु यह पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए यह अतिरिक्त सतर्कता एवं सावधानी बरतने का समय है। उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन सुनिश्चित कराने तथा कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्था को प्रभावी बनाये रखने के निर्देश दिए है मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि पिछले 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 1

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने रविवार को बाजार खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया

Image
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने रविवार को बाजार खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया  मुरादनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल गाजियाबाद द्वारा जिला अध्यक्ष प्रीतम लाल जी के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम जिलाधिकारी महोदय द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें आगामी त्यौहार रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जिनका दिन रविवार को है और उस दिन लोग डाउन रहता है। व्यापारी वर्ग पहले से ही कोविड-19 में लॉक डाउन के कारण बहुत ज्यादा प्रभावित है और त्योहारों को भी अगर बाजार बंद रहते हैं तो और ज्यादा उनकी दशा खराब हो जाएगी। व्यापार मंडल ने माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया है कि आने वाले रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के दिन आगामी दोनो रविवारो को 22 अगस्त और 29 अगस्त को जरूरी दुकाने जैसे मिठाईयां, कन्फेक्शनरी, राखी और पूजा सामग्री आदि की दुकानों को लॉकडाउन में कुछ छूट प्रदान की जाए, जिससे ग्राहकों और दुकानदार दोनो अपनी व्यवस्था ठीक प्रकार से कर सके। त्योहारों पर दुकानदारों को बड़ी उम्मीद होती है ।  इस अवसर पर मुरादनगर अध्यक्ष शहजाद चौधरी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुशील मित्तल , उपाध्यक्ष संजय जैन, जिला सच

डॉक्टर्स को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर किया गया सम्मानित

Image
डॉक्टर्स को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर किया गया सम्मानित   मुजफ्फरनगर। आज दिनांक 16 अगस्त 2021 को पीसीएमए डॉक्टर्स एसोसिएशन के तरफ से मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के निदेशक राघव स्वरूप को कॉरोना वॉरियर्स अवार्ड से नवाजा गया। पीसीएमए के सहारनपुर एवं मुजफ्फरनगर एरिया के उपाध्यक्ष और मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर मंगतराम पासी ने अवार्ड देकर राघव स्वरूप को सम्मानित किया।  डॉ एस के शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष पीसीएमए डॉक्टर एसोसिएशन ने बताया कि कोरोनावायरस तमाम मरीजों के लिए मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज ने मरीजों को बचाने के लिए बहुत जद्दोजहद किया और मुजफ्फरनगर, सहारनपुर क्षेत्र में यह अनोखा करोना अस्पताल रहा जहां हर तरह के मरीज को सुविधा प्रदान की गई। 12 अगस्त 2021 को 350 डॉक्टर्स का कॉन्फ्रेंस भी मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में करोना वारियर्स के विचार विमर्श पर बहुत बड़ा कॉन्फ्रेंस रखा गया। जिसमें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, देहरादून, आगरा, नागालैंड, बिहार, झारखंड, बिजनौर, कोलकाता, राजस्थान, गाजियाबाद, मेरठ, हिंदुस्तान के मुख्तलिफ इलाकों से लोग तशरीफ लाएं और मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मुरादनगर ने बड़ी धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

Image
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मुरादनगर ने बड़ी धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस  मुरादनगर। आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मुरादनगर के जिला पंचायत स्थित कार्यालय पर 75 वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया बड़ी संख्या में व्यापारियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।  सुबह 10 बजे ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रीय गान  होने  के बाद शहीदों के सम्मान में एक रैली भी बड़ी धूमधाम से निकाली गई। चारो तरफ देश भक्ति के गीत से जोश और उमंग के साथ देश भक्ति के नारे लग रहे थे। भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से आसमान गूंज रहा था। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष शहजाद चौधरी ने बताया कि 15 अगस्त 1947 भारत के लिए बहुत भाग्यशाली दिन था। इस दिन अंग्रजों की लगभग 200 वर्ष गुलामी के बाद हमारे देश को आज़ादी प्राप्त हुई थी। भारत को आज़ादी दिलाने के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों को अपनी जान गवानी पड़ी थी। स्वतंत्रता सेनानियों के कठिन संघर्ष के बाद भारत अंग्रजों की हुकूमत से आज़ाद हुआ था। तब से ले कर आज तक 15 अगस्त को हम स्वतंत्रता दिवस मानते हैं। इस कार्यक्रम में त्रिवेंद्र गुप्ता म

सहारनपुर में भी साइकिल यात्रा निकाली गई, साइकिल यात्रा करते आशु मलिक

Image
सहारनपुर में भी साइकिल यात्रा निकाली गई, साइकिल यात्रा करते आशु मलिक मुरादनगर। समाजवादी पार्टी में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री तथा पूर्व विधान परिषद सदस्य आशु मलिक भी शायद विधानसभा चुनाव के लिए जमीन बनाने में जुट गए हैं। मुरादनगर में रहते हुए ही वह राज्य मंत्री तथा विधान परिषद के सदस्य बने थे और उनका निवास स्थान भी फिलहाल यहीं है। समाजवादी पार्टी ने पूरे प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाहन पर साइकिल चलाई। सभी स्थानों पर सपाइयों ने उत्साहित होकर अपने अपने क्षेत्रों में खूब साइकिल दौड़ाई आशु मलिक ने पश्चिमी क्षेत्र को संभालने के साथ ही सहारनपुर में भी इस कार्यक्रम के जरिए माहौल को समझने का प्रयास किया हो सकता है कि वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की किसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं और समाजवादी पार्टी उन्हें टिकट देने में भी संकोच नहीं करेगी। क्योंकि पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव तथा अखिलेश यादव से उनके अच्छे संबंध हैं। चुनाव में अभी कुछ महीने का समय है यही वह समय है जब पार्टी प्रत्याशियों को राजनीतिक पार्टियों को अपने अहम फैसले लेने ह

सावन का पहला सोमवार - शिवालयों में श्रद्धालुओं ने की पूजा

Image
सावन का पहला सोमवार - शिवालयों में श्रद्धालुओं ने की पूजा मुरादनगर। सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक किया सुराना घूमेश्वर महादेव प्राचीन शिव मन्दिर में आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पहुंचे। शिव भक्तों ने शिवालय में दूध गंगा जल एवं बेल पत्र व फल आदि अर्पित किए। अ. भा. परशुराम सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं विनोद मिश्रा ने सुराना के प्राचीन शिव मन्दिर में सपरिवार पौराणिक मंदिर पहुंचे और विधि विधान से भगवान भोले शंकर की पिण्डी गाय का दूध व गंगा जल से जलाभिषेक कर आराधना की। यशोदा मिश्रा, आकाश गौरव शर्मा, प्रमोद कौशिक राष्ट्रीय संघठन सचिव, महेश गर्ग, नरेन्द्र शर्मा पूर्व सभासद, मीनम मिश्रा, सानिया, अनमोल, आरव, शुभी प्रवीण शर्मा, सोनू शर्मा, शिवम पंकज शर्मा, मोनिका, काव्या सभासद दीपक शर्मा, रोहताश कुमार, अशोक कुमार गुप्ता, गोपाल अग्रवाल, सुशील कुमार गोयल जलाभिषेक किया। मुरादनगर राधाकृष्ण बड़ा मन्दिर मोहल्ला ब्रह्मणान, सोतिवाला मन्दिर मोहल्ला महाजनान, काली गली शिव मन्दिर, सरना वाली गली छोटा मन्दिर, विजय मंडी शिव मंदिर, बस स्टैंड शिव

नगर पालिका की लापरवाही - 7 दिन से नहीं मिल रहा पानी

नगर पालिका की लापरवाही - 7 दिन से नहीं मिल रहा पानी  मुरादनगर। नगर पालिका की लापरवाही के कारण कई कालोनियों तथा थाना परिसर में रहने वाले पुलिस कर्मियों के परिवारों सामने भी जल संकट हो गया है। व एक सप्ताह से चल रही पानी की किल्लत भयंकर गर्मी की मार के कारण लोगों के हाल बेहाल है। थाने के बराबर में लगा हुआ पंप काफी दिन से खराब हो गया है। जिससे जलापूर्ति बाधित हो रही है अधिकांश कालोनियों में घरों में लगे हैंड पंपों ने पानी देने बंद कर दिए हैं। लोग टंकी के पानी का ही इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में लोगों को पीने के लिए जहां पानी मौजूद है वहां से काफी दूरी तक लाना पड़ रहा है।

सादगी के साथ मना ईद उल अजहा का त्यौहार

Image
सादगी के साथ मना ईद उल अजहा का त्यौहार रोहटा : क्षेत्र में बुधवार को ईद उल अजहा का पर्व बड़ी सादड़ी के साथ मनाया गया। इस दौरान क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य गांव पूठखास, सलाहपुर, मिर्जापुर, धमगढ़ी, उखलीना व नारंगपुर आदि गांवों में मुस्लिम इलाकों में खांसी चहल-पहल रही। जहां लोगों ने सुबह के वक्त ईद उल अजहा की नमाज अदा की जिसके बाद पर्दे में रहकर लोगों ने कुर्बानी की रस्म अदायगी भी की। जिसका पुलिस के नियमों के अनुसार पर्दे के भीतर रहकर इंतजाम किया गया और साफ-सफाई की ग्राम पंचायत में व्यवस्था की गई थी। कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक लोगों ने घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए नमाज अदा की,तो वहीं दूसरी ओर ईदगाह में भी 5 लोगों ने ईद की महज रस्म अदायगी की। जहां पुलिस की निगरानी में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज अदा की तो वहीं मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में ईद को लेकर कोई खास चहल-पहल नहीं दिखाई दी। कुल मिलाकर क्षेत्र में ईद उल अजहा का त्यौहार बड़ी सादगी के साथ मनाया गया।

करनावल में गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना होंगे किसान - किसान में बैठक कर सरकार को कानून वापस लेने पर चेताया

Image
करनावल में गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना होंगे किसान - किसान में बैठक कर सरकार को कानून वापस लेने पर चेताया सरूरपुर : बुधवार को कस्बा करनावल में किसान मजदूर उपभोक्ता संगठन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद किसानों ने दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे धरने में आगामी 25 जुलाई से कस्बा करनावल से भारी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर रवाना किए जाने का फैसला किया गया। बैठक में किसानों ने आंदोलन की रूपरेखा तैयार करते हुए इसे और मजबूत बनाने पर चर्चा की और सभी के सहयोग से दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों को मजबूत करने के उद्देश्य से अपनी भागीदारी तय करने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए गए। इस मौके पर आयोजित बैठक में किसानों ने हुंकार भरते हुए कहा कि सरकार किसानों को कतई कमजोर ना समझे जब तक कृषि कानूनों की वापसी नहीं होगी दिल्ली बॉर्डर पर किसान डटे रहेंगे। किसानों की संख्या को लेकर उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किसान धरना स्थल पर भारी संख्या में आगामी 25 जुलाई से डटना शुरू हो जाएंगे। इसके लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है और शीघ्र ही आंदोलन स्थल पर किसानों की भीड़ सर

स्टंट बाजी करते युवकों की बाइक से बाइक सवार दंपत्ति गंभीर - मेरठ-बड़ोत रोड पर रोहटा पुलिस चौकी के निकट हुआ हादसा

Image
स्टंट बाजी करते युवकों की बाइक से बाइक सवार दंपत्ति गंभीर - मेरठ-बड़ोत रोड पर रोहटा पुलिस चौकी के निकट हुआ हादसा  रोहटा। बुधवार को स्टंट बाजी कर रहे युवकों की हरकत से बाइक सवार दंपत्ति घायल हो गए।जिनमें से महिला की हालत गंभीर होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं स्टंट बाजी करते युवकों को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। युवकों के पास से बियर आदि की बोतल भी बरामद की गई हैं। एसएसपी प्रभाकर चौधरी की चेतावनी के बावजूद भी बकरीद के दिन मुस्लिमों के स्टंट बाजी करने से कतई बाज नहीं आए। इसी के चलते मेरठ- बड़ौत रोड पर रोहटा पुलिस चौकी के निकट बुधवार की दोपहर में दो बाइकों पर सवार होकर स्टंट बाजी करते हुए जा रहे बाइक सवार युवकों ने आगे चल रही दंपत्ति की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी l। जिससे दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्टंट बाजी कर रहे बाइक सवार युवकों के हाथों में बीयर की कैन थी और बाइक पर डांस करते हुए चल रहे थे। बताया कि हादसे के बाद भी नशे में धुत युवक कतई मायूस नहीं हुए और हंसते रहे।इसे लेकर सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पड़ी महिला को पहले सा

युवा जल संरक्षण समिति द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम बूंद - बूंद पानी बचाएं की शुरूआत।

Image
युवा जल संरक्षण समिति द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम बूंद - बूंद पानी बचाएं की शुरूआत। युवा जल संरक्षण समिति द्वारा आज दिनांक 27 जून 2021 से फेसबुक के माध्यम से एक ऑनलाइन कार्यक्रम बूंद - बूंद पानी बचाएं की शुरूआत की गई है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के जाने माने वाटर एक्टिविस्ट से जल संरक्षण की विधियों को बारीकी से सीखना एवं लोगो को उनसे रूबरू करवाना है। आज के भाग में वर्षा जल संचयन विधि पर चर्चा की गयी। इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य से जाने माने भू जलविज्ञानी एवं वर्षा जल संचयन एक्सपर्ट संतोष बिसेन जी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए एवं उनके द्वारा वर्षा जल संचयन की विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने किया। दीपक गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण समिति शहर में जल संरक्षण अभियान नही चला रही है इसलिए फेसबुक के माध्यम से समय-समय पर बूंद बूंद पानी बचाएं का प्रसारण किया जाता रहेगा। जिससे लोगो को जल संरक्षण की तकनीकों से रूबरू कराया जा सके एवं उन्हें जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया जा सके। फेसबुक लाइव के दौरान जल सदस्यों के साथ साथ कई अन्य

बिजली मजदूर संगठन की बैठक हुई सम्पन्न

Image
बिजली मजदूर संगठन की बैठक हुई सम्पन्न मुरादनगर। उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन की ओर से एक बैठक अंबेडकर पार्क में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता चतर सैन त्यागी ने की तथा उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन जनपद अध्यक्ष चंद की उपस्थिति में संपन्न हुई। जिसमें मुरादनगर डिवीजन के सभी संविदा कर्मी व कंप्यूटर ऑपरेटरों ने भाग लिया। जिसमें जिसमें पूर्व में कार्यरत संविदा कर्मी नवीन कुमार जो कि ओल्ड बिजली घर पर कार्यरत थे। उनके साथ हुई दुर्घटना के बारे में अवगत कराया कि वह आर्थिक परेशानी के कारण अपना इलाज भी नहीं करा पा रहे हैं जबकि उनकी स्थिति नाजुक है तथा इलाज कराए जाने की सख्त आवश्यकता है। उसके लिए अध्यक्ष द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही नवीन के इलाज में सहायता की जाएगी और 3 दिन पहले मोदीनगर में संविदा कर्मी टिंकू खम्भे पर कार्य करते हुऐ नीचे गिरने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। उसके परिवार की हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया गया और मृतक की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया। बैठक में जूनियर इंजीनियर राजकुमार गिरि दयाराम टीजी 2, सुनील कुमार टीजी 2, प्रदीप कुमार टीजी 2, व सचिन शर्मा

कमल छोड़ हैंडपंप पकड़ा जिला पंचायत सदस्यों के उत्पीड़न पर जिलाधिकारी को ज्ञापन

Image
कमल छोड़ हैंडपंप पकड़ा जिला पंचायत सदस्यों के उत्पीड़न पर जिलाधिकारी को ज्ञापन  मुरादनगर। भाजपा को छोड़कर भारी संख्या में लोगों ने राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता ग्रहण की तथा प्रशासन द्वारा जिला पंचायत सदस्यों को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस बारे में पार्टी के जिला अध्यक्ष राजापुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजय चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्षता मेरठ व सहारनपुर मंडल के क्षेत्रीय अध्यक्ष यसवीर सिंह ने की और सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों को शपथ दिलाई। राष्ट्रीय सचिव चौधरी तेजपाल सिंह, अमरजीत सिंह बिड्डी चेयरमैन, गन्ना विकास परिषद महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी के नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण का कार्यक्रम किया गया। चौधरी अजय वीर प्रदेश प्रवक्ता, संगीता चौधरी, पूनम कोरी, लोकेश कोटगांव,भूपेंद्र सिंह अर्थला आदि ने अपने विचार रखे। विनीत चौधरी, विक्रांत चौधरी, सदरपुर सतेंदर तेवतिया, जितेंद्र त्यागी, नीरज चौधरी, आकाश चौधरी, अक्षय चौधरी, सदरपुर तुषार गोविंदपुरम भी उपस्थित रहे। भाजपा छोड़कर विशाल सिरोही के साथ पूर्व उपाध्यक्ष बार एस

यास्मीन जहां को ( NCWDC) ने सामाजिक कार्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रेरणा सर्टिफिकेट से किया सम्मानित

Image
  यास्मीन जहां को ( NCWDC) ने सामाजिक कार्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रेरणा सर्टिफिकेट से किया सम्मानित यास्मीन जहां नैशनल चाइल्ड एंड वूमेन डेवलपमेंट  कॉन्सिल(NCWDC) की प्रदेश अध्यक्ष यास्मीन जहां को राष्ट्रीय अध्यक्ष वेरेन दुबे जी ने सम्मानित किया।  यास्मीन जहां ने महिलाओं बेटियों के अधिकार की लड़ाई में उनका साथ दे कर घर घर जाकर जो जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए बेटियों में हौसला बढ़ाया है और बड़ी ईमानदारी से निस्वार्थ सेवा भाव से दिन रात बेटियों की लडाई में शामिल होकर उनको हौसला और हिम्मत बंधाई घर घर जाकर बेटियों के साथ साथ उनके माता पिता को भी जागरूक किया। यासमीन जहां ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की आज बेटियां और महिलाओं  जो छेड़छाड़ और बलात्कार का शिकार हो रही हैं जो बेहद शर्मनाक हैं। महिलाओं के हक में इतने कानून बने लेकिन सब बेकार हैं इंसाफ़ की बात थानों में आकर दम तोड़ देती हैं। पर फिर भी पुलिस  से कोई  ज्यादा कार्रवाई नहीं होती अक्सर बेटियां इंसाफ नहीं मिलने से टूट जाती हैं। थाने पुलिस में धक्के खा कर हार कर बैठ जाती हैं इतना गंदा सिस्टम हो गया है की एफ आई आर तो हो जाती है लेकि

"नरेंद्र मोदी जी" प्रधानमंत्री की कुर्सी से इस्तीफा दे देना चाहिए : गुलवेज़ आलम

Image
"नरेंद्र मोदी जी"  प्रधानमंत्री की कुर्सी से इस्तीफा दे देना चाहिए : गुलवेज़ आलम - ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है …पीएम मोदी को इस्तीफा देना चाहिए… शामली। देश में कोरोना वायरस की स्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही है। पिछले कुछ दिनों से देश में नए कोरोना मामलों की संख्या 2 लाख को पार कर गई है। देश में कोरोना मौतें भी बढ़ रही हैं। दूसरी ओर, अपर्याप्त इंजेक्शन, ऑक्सीजन और बेड के कारण कोरोना वैक्सीन कम आपूर्ति में है। देश के कई हिस्सों में सख्त तालाबंदी को फिर से लागू किया गया है। इसी तरह, देश में कोरोना की स्थिति की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की मांग जोर पकड़ रही है। ट्विटर यूजर्स ने कोरोना वायरस के संक्रमण की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर शामली जनपद के कस्बा कैराना के युवा पत्रकार गुलवेज़ आलम ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफे की मांग की। ट्विटर पर, 2 लाख उपयोगकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के इस्तीफे की मांग के लिए हैशटैग का इस्तेमाल किया। तो कुछ उपयोगकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना ‘नीरो’ से की। युवा पत्रकार गुलवेज़ आलम कैराना ने अपने ट्वीट म