अंबेडकर पार्क में नगर पालिका ने लगाए गंदगी के ढेर लोगों में आक्रोश

अंबेडकर पार्क में नगर पालिका ने लगाए गंदगी के ढेर लोगों में आक्रोश

मुरादनगर। क्या गंदगी के ढेरों पर आयोजित किया जाएगा डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती का कार्यक्रम, नगर पालिका ने लगवाए अंबेडकर पार्क में कूड़े के ढेर। कोरोना के कारण अंबेडकर जयंती पर मनाए जाने वाले कार्यक्रम कई बार से आयोजित नहीं किए जा रहे थे लेकिन इस बार पार्क में भव्य कार्यक्रम मनाए जाने की तैयारियां की जा रही हैं उसको लेकर समाज के लोग वहां बैठक आदि कर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने के लिए एकत्र होते हैं। लेकिन वहां लगे कूड़े के ढेरों के कारण लोगों को वहां रुकने में भी परेशानी होती है जैसे तैसे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क की गंदगी दूर हुई थी लेकिन नगर पालिका परिषद ने पार्क को पहले जैसी स्थितियों में पहुंचाने का काम शुरू कर दिया दिखता है। जिसके कारण बाबा साहब के अनुयायियों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। दिल्ली मेरठ हाईवे पर विकास खंड कार्यालय के निकट डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क है जिसका निर्माण उनके अनुयायियों की लंबी लड़ाई के बाद हो सका था ।पार्क के सौंदर्य करण के साथ ही वहां संविधान रचीयता की प्रतिमा भी स्थापित है वर्षों से यहां अंबेडकर जयंती पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है तथा अन्य मौकों पर भी श्रद्धांजलि आदि देने के लिए नगर में यही एक स्थान है। लेकिन वहां नगर पालिका ने कूड़े के ढेर लगवा कर अच्छे खासे स्थान को कूड़ा घर बना दिया है ।इस बारे में डॉक्टर रामकिशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कई बार नगर पालिका को लिखित शिकायत दे पार्क से गंदगी हटाने की मांग कर चुके हैं लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया और कूड़े के ढेर ऐसे ही लगे हुए हैं। वरिष्ठ पत्रकार रणवीर गौतम ने बताया कि गंदगी के ढेरों के बीच बाबा साहब के जन्मदिन पर तेरह वह 14 अप्रैल को भव्य कार्यक्रम मनाए जाने की तैयारियों को लेकर कई कई बैठक हो चुकी हैं कार्यक्रम का समय नजदीक आ रहा है सूचना दिए जाने के बावजूद भी पालिका द्वारा वहां से गंदगी न हटाए जाने से पालिका के अधिकारियों की छोटी मानसिकता दर्शाता है ।डॉ भीमराव जन्मोत्सव समिति के सदस्यों पदाधिकारियों में नगरपालिका के इस रवैया से भारी नाराजगी है उन्होंने भी मांग की है कि अविलंब पार्क से कूड़े के ढेर हटाकर वहां साफ सफाई कराई जाए अन्यथा जन्मोत्सव कार्यक्रम में पहुंचने वाले अतिथियों को कूड़े के ढेर दिखाकर नगर पालिका द्वारा डॉक्टर अंबेडकर जन्मोत्सव में विघ्न उत्पन्न करने की कोशिशों से अवगत कराया जाएगा।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित