Posts

कानूनी जागरूकता शिविर में छात्र छात्राओं ने दी कानून की जानकारी ग्रामीणों को जानकारी

Image
कानूनी जागरूकता शिविर में छात्र छात्राओं ने दी ग्रामीणों को कानून की जानकारी मुरादनगर। एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद के एलएलबी द्वितीय वर्ष के छात्रों के द्वारा गांव काकड़ा मुरादनगर में एक कानूनी जागरुकता तथा सरकार द्वारा संचलित ज़न कल्याणकारी योजना का कैंप लगा गया जिसमें गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।  सभी छात्रों छात्राओं ने जैसे मौलिक अधिकार, दहेज प्रथा, बाल विवाह और किसान सम्मान निधि, निशुल्क शिक्षा तथा अन्य योजना की  विधिवत जानकारी दी। ग्राम प्रधान सुंदर वाल्मीकि और कालू प्रधान ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ग्राम प्रधान ने बताया कि बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इस आयोजन का लाभ उठाया। यशु अग्रवाल, एकता सिंघल, पारस शर्मा, दिव्याशी चौधरी, मनीषा बेदी, अनुपम सिंघे, शैलेन्द्र कुमार, निधि चौहान, दीपान्शु शर्मा, शिखा डूबे, वशीका चिकारा, गूडू मित्तल, अनुज चौधरी, भानु वर्मा, शहरीन सैफी, भूपेश कुमार तथा  ग्राम वासियों का पूरा सहयोग रहा।

जयंत चौधरी ने सैनिक को दी श्रद्धांजलि परिजनों को सांत्वना आश्वासन

Image
जयंत चौधरी ने सैनिक को दी श्रद्धांजलि परिजनों को सांत्वना आश्वासन  मुरादनगर। सैनिक को श्रद्धांजलि देने राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी पहुंचे। राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व जिला अध्यक्ष विधानसभा प्रत्याशी तथा रजापुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजय चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भिक्कनपुर निवासी सेना के जवान बॉबी चौधरी कश्मीर में आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे।  वीर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह गांव पहुंचे परिवार को सांत्वना देते हुए उनके पिता बच्चू सिंह और भाई विक्रांत चौधरी को आश्वासन दिया कि हर संभव कार्यवाही में हम आपके साथ खड़े रहेंगे। उनके साथ  तेजपाल सिंह, संजीव ढिढार, सुधीर बाहुबली, विनीत चौधरी, ग्राम प्रधान एडवोकेट अरविंद चौधरी आदि की उपस्थिति रही।

समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस महा निरीक्षक, जिला अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पहुंचे थाने

Image
समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस महा निरीक्षक, जिला अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पहुंचे थाने मुरादनगर। पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार , जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गाजियाबाद मुनिराज द्वारा थाना दिवस/समाधान दिवस के अवसर पर थाना मुरादनगर पर उपस्थित फरियादियों से समस्याएं सुन कर उनकी कुछ शिकायतों का तत्काल मौके पर निस्तारण किया गया एंव अधीनस्थों को प्रभावी  जन-सुनवाई करने हेतु निर्देशत किया गया। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उच्चाधिकारियों ने थाने में मौजूद फरियादियों से वार्ता कर समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना। कुछ का मौके पर ही निस्तारण कराया गया बाकी शिकायतों को शीघ्र दूर कराने के निर्देश दिए।

जय श्री राम कहकर कर रहे हैं फायरिंग

Image
जय श्री राम कहकर कर रहे हैं फायरिंग मुरादनगर। जय श्री राम और तमंचे से धाएं धाएं कुछ युवकों द्वारा खुलेआम तमंचे लेकर यह कहते फायरिंग कर रहे हैं कि मोबाइल फोन खरीदने के स्थान पर हिंदू धर्म की रक्षा के लिए तमंचे खरीदें। सोशल मीडिया पर चल रही वीडियो जिसे कुछ लोगों ने यहीं कि एक कॉलोनी की बताई है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि वायरल हो रही वीडियो किस कॉलोनी की है। वीडियो में कुछ  युवक दिखलाई दे रहे हैं जिनमें से दो के हाथों में तमंचे हैं और वह जय श्री राम कहते हुए बारी बारी से फायरिंग करते हुए दिखलाई दे रहे हैं। वीडियो में भाषा भी संयमित नहीं है। तमंचा लेकर फायरिंग करने वालों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं तथा उनके साथियों की हरकतें भी स्पष्ट दीख रही हैं ।लोग वीडियो पर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं कि यह वीडियो कई घंटे से सोशल मीडिया पर लोगों में चर्चा बना हुआ है लेकिन उनके जय श्री राम कहकर फायरिंग के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही।

भ्रमण करने के दौरान उप जिलाधिकारी ने मौके पर पकड़ा अवैध खनन

Image
भ्रमण करने के दौरान  उप जिलाधिकारी ने मौके पर पकड़ा अवैध खनन मुरादनगर। उपजिलाधिकारी मोदीनगर शुभांगी शुक्ला द्वारा क्षेत्र में भ्रमण करने के दौरान ग्राम सुल्तानपुर छज्जूपुर में अवैध रूप से मिट्टी खनन किया जाता पकड़ा गया। जिस में शामिल कई वाहनों जेसीबी मशीन ट्रैक्टर आदि को कब्जे में लेकर मुरादनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी खनन की मिल रही शिकायतों को लेकर उप जिलाधिकारी ने अचानक छापेमारी की जिससे वहां काम कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई। वह सभी भाग खड़े हुए खनन में प्रयुक्त वाहनों तथा मशीनों को कब्जे में लिया गया है।

स्वास्थ्य शिविर हुआ संपन्न, बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया लाभ

Image
स्वास्थ्य शिविर हुआ संपन्न, बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया लाभ मुरादनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक पंडित श्याम बिहारी मिश्रा  के जन्मदिन के उपलक्ष में  व्यापार मंडल द्वारा आयोजित निशुल्क मेडिकल हेल्थ चेकअप, बच्चो को कोविड वैक्सीन एवं  खून की जांच का कैंप कार्यालय जिला पंचायत मार्केट में किया गया।  कैंप का उद्घाटन जिला अध्यक्ष प्रीतम लाल ने किया मुख्य अतिथि अध्यक्ष कृषि अनुसंधान दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता ने सभी डॉक्टरों और मरीजों से बात की व पंडित श्याम बिहारी मिश्रा  के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन व्यापार मंडल द्वारा करना एक सराहनीय कदम है। जिससे समाज के सभी वर्ग स्वस्थ रह सकते हैं और समय रहते हुए आने वाली बीमारियों से सजग हो सकते हैं। कैंप में स्मार्ट हॉस्पिटल गाजियाबाद के डॉक्टर्स ओमकार सिंह, हर्षा राजपाल, धीरज मोहन, अभिषेक जैन डाक्टर मनीष शर्मा ने निशुल्क परामर्श दिया और लगभग 200 व्यक्तियों ने विभिन्न जांच कराई सभी ने कैंप के सफल आयोजन के लिए मुरादनगर अध्यक्ष कुंवर शहजाद चौधरी और उनकी टीम की सराहना की। 

नम आंखों से की गई शहीद बॉबी चौधरी की अंतिम विदाई

Image
नम आंखों से की गई शहीद बॉबी चौधरी की अंतिम विदाई  अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब मुरादनगर। क्षेत्र के जवान का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव भिक्कनपुर में कर दिया गया अंतिम विदाई देने के लिए क्षेत्र  से जनसैलाब उमड़ पड़ा। परिजनों के साथ ही वहां उपस्थित सभी ने अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई दी। पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारी जनप्रतिनिधि भी अंतिम यात्रा में मौजूद रहे। विकास चौधरी उर्फ बच्चू के सबसे छोटे पुत्र बॉबी चौधरी जो कि जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में तैनात थे। शनिवार को सुबह उनके परिजनों को सूचना दी गई थी कि गोली लगने के कारण उनका निधन हो गया है। तभी से क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पर एकत्र होना प्रारंभ हो गए।  रविवार को सुबह सेना के जवान उनका पार्थिव शरीर लेकर गांव पहुंचे। गांव की गलियों में पैर रखने लायक जगह मुश्किल से मिल रही थी। वंदे मातरम बॉबी चौधरी अमर रहे जब तक सूरज चांद रहेगा बॉबी चौधरी तेरा नाम रहेगा के उद्घोष से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। महिलाओं बच्चों ने घरों की छतों से फूलों की वर्षा कर जवान को श्रद्धांजलि अर्पित दी।  जम्मू से आए सैनिक पार्थि