Posts

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं चिकित्सकों को चिन्हित करते हुए की जाएगी कड़ा कार्यवाही 

Image
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक संपन्न। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय  के समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों एवं चिकित्सकों को कड़े निर्देश  निर्धारित समय पर चिकित्सालय में उपस्थित होकर समस्त स्वास्थ्य योजनाओं का जन-जन तक पहुंचाएं लाभ गाज़ियाबाद। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित समस्त कार्यक्रम की भौतिक एवं वित्तीय समीक्षा की गई। उनके द्वारा जिला ऑडिट कमेटी द्वारा वित्तीय वर्ष 2014-15 से 2018-19 तक कॉन्करेंट ऑडिट आपत्तियों पर एक्शन टेकन रिपोर्ट की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कोठार कार्यवाही की जाएगी। चिकित्सालयों में  मूलभूत सुविधाएं जैसे  साफ-सफाई, इंफ्रास्ट्रक्चर,  ड्रेनेज सिस्टम, बायो मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल  जैसी सुविधाओं में  लापरवाही  न बरती जाए, जिन असपतालो में आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों के उपचार में लापरवाही बरती जा रही है उनको नोटिस दिया जाये। जननी सुरक्षा योजना में प्रत्येक दशा में भुगतान

7वीं आर्थिक गणना की समीक्षा/कार्यशाला की गयी आयोजित

Image
7वीं आर्थिक गणना की समीक्षा/कार्यशाला की गयी आयोजित गाज़ियाबाद। बुधवार को विकास भवन ग़ाज़ियाबाद के सभागार में 7वीं आर्थिक गणना की समीक्षा/कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से csc के स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर आशुतोष सिंह के द्वारा आर्थिक गणना कर रहे ग्राम स्तरीय उद्यमियों को सही तरह से गणना करने के लिये कुछ विशेष जानकारी दी गई। आर्थिक गणना करने के लिए csc के प्रगणक प्रत्येक घर में जाकर उनकी आर्थिक स्थिति की जानकारी को मोबाइल एप के माध्यम से सीधे भारत सरकार को भेजने का कार्य कर रहे हैं। जिले में अभी तक लगभग 6000 घरों का सर्वे हो चुका है। इस बैठक में जिला अर्थ एवं सांख्यकी अधिकारी वीर सिंह, मोहम्मद सिद्दकी, ज़िला प्रबन्धक आशुतोष साहू, ज़िला समन्वयक अभिषेक कुमार, शहजाद अली, नरेंद्र पाल सिंह, शुभम आदि उपस्थित रहे।

26 जनवरी से स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना का पाठ होगा अनिवार्य

Image
26 जनवरी से स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना का पाठ होगा अनिवार्य मुंबई। महाराष्ट्र में 26 जनवरी से सभी स्कूलों में प्रतिदिन सुबह की प्रार्थना के बाद संविधान की प्रस्तावना का पाठ अनिवार्य रूप से किया जाएगा। राज्य मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राज्य सरकार के एक परिपत्र में कहा गया है कि प्रस्तावना का पाठ ‘‘संविधान की संप्रभुत्ता, सबका कल्याण’’ अभियान का हिस्सा है। कांग्रेस विधायक और मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने यहां संवाददाताओं को बताया,‘‘छात्र संविधान की प्रस्तावना का पाठ करेंगे ताकि वे इसका महत्व जानें। सरकार का यह काफी पुराना प्रस्ताव है लेकिन हम इसे 26 जनवरी से लागू करेंगे।’’ इस संबंध में सरकार ने फरवरी 2013 में परिपत्र जारी किया था। उस समय राज्य में कांग्रेस . राकांपा की सरकार थी। मंत्री ने कहा कि छात्र हर रोज सुबह की प्रार्थना के बाद प्रस्तावना का पाठ करेंगे। साभार 

शाहरुख खान और कजोल को हैं अपनी जिंदगी में दूसरे प्यार की तलाश, क्या पूरी करेगें हिरानी?

Image
शाहरुख खान और कजोल को हैं अपनी जिंदगी में दूसरे प्यार की तलाश, क्या पूरी करेगें हिरानी? ताजा जानकारी के मुताबिक काफी दिनों से चर्चा थी कि शाहरूख खान निर्माता - निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ काम करने वाले हैं। फिल्म की आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है लेकिन राजकुमार हिरानी और शाहरूख खान के साथ काम करने की खबर काफी तूल पकड़ रही है। शाहरूख खान लंबे समय से बड़े पर्दे से दूरी बनाये हुए हैं। लगातार फिल्म फ्लॉप होने के कारण शाहरूख खान ने कुछ समय से अपने आप को फिल्मों में एक्टिंग से दूर रखा है, लेकिन साल 2020 की शुरुआत होते ही उनकी नयी फिल्म की चर्चा होने लगी। ताजा जानकारी के मुताबिक काफी दिनों से चर्चा थी कि शाहरूख खान निर्माता - निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ काम करने वाले हैं। फिल्म की आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है लेकिन राजकुमार हिरानी और शाहरूख खान के साथ काम करने की खबर काफी तूल पकड़ रही है। रिपोर्स के अनुसार कहा जा रहा है कि इस फिल्म में शाहरूख खान के अपोजिट उनकी बेस्ट फ्रेंड काजोल होंगी। इसके अलाव फिल्म के लिए करीना कपूर खान को भी अप्रोज किया गया हैं।  फिल्म की कहानी को लेकर जो खबर आयी

नेहरू युवा केन्द्र ने किया युवा सप्ताह का समापन, पुस्कार वितरण

Image
नेहरू युवा केन्द्र ने किया युवा सप्ताह का समापन, पुस्कार वितरण मेरठ। भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र मेरठ की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे युवा सप्ताह का मगंलवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। इस दौरान युवा सप्ताह के दौरान जिले के विभिन्न ब्लॉक क्षेत्रों में विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई थी। इनमें से पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र वितरित करके सम्मानित किया गया। मगंलवार को मेरठ स्थित कार्यालय पर युवा सप्ताह के समापन के अवसर पर जिला युवा समन्वयक बिधू भूषण मिश्र ने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनके आदर्शों से प्रेरणा लें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लुकमान चौहान ने कहा कि युवा पीढ़ी के निर्माण के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारियों का समझना चाहिए और उनका समय पर निर्वहन भी करना चाहिए। साथ ही इस समय समाज में आपसी सोहार्द कायम करने की जरूरत है। जबकि वरिष्ठ लेखाकार नरेन्द्र त्यागी बताया कि 12 जनवरी से पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर पर स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के संबंध में राष्ट्रीय युवा

कुल 192 शिकायतें हुई दर्ज 21 शिकायतों का निस्तारण मौके पर अधिकारियों के द्वारा किया गया सुनिश्चित

Image
उत्तर प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस जनपद की तीनों तहसीलों में सफलतापूर्वक संपन्न जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा लोनी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं का किया अनुश्रवण शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित समय अवधि के भीतर निस्तारण करने के अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश गाज़ियाबाद। जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत आज जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। पूरे जनपद में कुल192 शिकायतें दर्ज हुई जिसके सापेक्ष 21 शिकायतों का निस्तारण मौके पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित किया गया। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा लोनी तहसील में नगर पालिका के सभागार में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं का अनुश्रवण करते हुए विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि सभी विभाग के अधिकारीगण सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को बहुत ही गंभीरता के साथ कार्रवाई करें, ताकि जनता को तहसील संपूर्ण समाधान

फार्म हाउस मालिकों द्वारा गांव में फैलाई जा रही है गंदगी ग्राम प्रधान मौन

Image
फार्म हाउस मालिकों द्वारा गांव में फैलाई जा रही है गंदगी ग्राम प्रधान मौन मोदीनगर। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सीकरी कला में करीब 4-5 फार्म हाउस हैं। आए दिन फार्म हाउसों में शादी विवाह का कार्यक्रम होता रहता है। फार्म हाउसों से निकलने वाला कूड़े का कोई बंदोबस्त नहीं है। जिसे गांव की ही खाली पड़ी सरकारी भूमि या ग्राम वासियों के खाली पड़े प्लॉट में डाल दिया जाता है। कुड़े के साथ साथ खाना खाने के बाद बचे अंशो को भी कूड़े में ही डाल दिया जाता है। जिसके कारण कूड़े में से तीव्र दुर्गंध उत्पन्न होती है और फार्म हाउसों के आसपास रहने वाले ग्रामीणों का जीवन बेहाल है। फार्म हाउस के आसपास रहने वाले ग्रामीण बहुत ही सामान्य हैं। डरी सहमी जुबान से कह रहे हैं शिकायत करें भी तो किस से करें, हमारी सुनता ही कौन है। आरटीआई कार्यकर्ता पंडित विजय वशिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नेशनल सोसाइटी फॉर जस्टिस के द्वारा उस स्थान का दौरा किया गया। आईटीआई कार्यकर्ता ने बताया कि यह कूड़ा शिवम फार्म हाउस के द्वारा डाला जा रहा है। आरटीआई एक्टिविस्ट ने ग्राम प्रधान पुत्र अविनाश त्यागी को इस समस्या का निदान करने के लिए कहा तो