Posts

अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति जोरों शोरों से कर रही है गरीब मजदूरों और जरूरतमंदों की निस्वार्थ सेवा

Image
अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति जोरों शोरों से कर रही है गरीब मजदूरों और जरूरतमंदों की निस्वार्थ सेवा     मुरादनगर। कोरोना की लड़ाई लड़ते हुए देश के योद्धा पुलिस एवं डॉक्टर नर्स एवं सभी सेवा कर रहे योद्धाओं के साथ अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष अग्रवाल और उपाध्यक्ष सतीश कुमार अग्रवाल के संरक्षण में समिति अपने पूर्ण सामर्थ्य के अनुसार सेवा कार्य में लगी है। जिसमें जरूरतमंदों को भोजन आदि उपलब्ध कराया जा रहा है। कोषाध्यक्ष की मुनेश जिंदल की ओर से अपने घर में खाना बनाकर दिहाड़ी मजदूरों व गरीबों को 150 वितरित किए तथा उन्हें आगे भी खाना वितरण करने का आश्वासन दिया। समिति के कोषाध्यक्ष मुनेश जिंदल व उनकी पत्नी विनीता जिंदल भी उपस्थित रही। साथ में लाला गंगा शरण, राजीव शर्मा अध्यक्ष मुरादनगर, राजनाथ सिंह महासचिव, कानूनी सलाहकार रमेश चंद शर्मा, के पी सिंह जिला प्रभारी एवम नरेंद्र कुमार, सुमित कुमार, राहुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

घर घर जाकर कर रहे जरूरतमंद परिवारों की सहायता

Image
घर घर जाकर कर रहे जरूरतमंद परिवारों की सहायता     मुरादनगर। युवा जल संरक्षण समिति द्वारा गांधी कॉलोनी, मास्टर कॉलोनी, सुभाष मंडी, जीतपुर, जलालपुर तार फैक्ट्री के पास आदि जगहों पर लगभग 10 परिवारों को राशन वितरित किया। ज्ञात हो कि युवा जल संरक्षण समिति मुरादनगर क्षेत्र में हो रही पानी की बर्बादी को रोकने और जल संरक्षण के लिए गत 2 वर्षों से कार्य कर रही थी। किंतु मुसीबत की इस घड़ी में कोरोना के विरुद्ध समिति पहले ही दिन से जरूरतमंद परिवारों की सहायता कर रही है और हर संभव प्रयास कर रही है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। आज का दायित्व दीपक गुप्ता, निशांत भारद्वाज व गुरुदत्त शर्मा ने संभाला। बातचीत के दौरान समिति के अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने बताया कि समिति ने जब तक आवश्यकता होगी लोगों की सेवा करती रहेगी।

आयुध निर्माणी मुरादनगर द्वारा निर्मित हैंड वाश मशीन थाने में की गई स्थापित

Image
आयुध निर्माणी मुरादनगर द्वारा निर्मित हैंड वाश मशीन थाने में की गई स्थापित मुरादनगर। आयुध निर्माणी मुरादनगर द्वारा निर्मित हैंडवाश मशीन थाने में स्थापित की गई। यह मशीन पैर द्वारा ही सैनिटाइजर व पानी चलाएगी। ये मशीन कोरोना वायरस को लेकर थाना परिसर में लगाई गई है। मशीन लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई है तथा रोगों से बचाव में भी कारगर सिद्ध होगी। इस मौके पर आयुध निर्माणी के महाप्रबंधक पी मोहंती, थाना प्रभारी ओम प्रकाश व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

ग्राम प्रधान अनिल त्यागी ने कर्मचारियों को किया सम्मानित

Image
ग्राम प्रधान अनिल त्यागी ने कर्मचारियों को किया सम्मानित     मुरादनगर। कोरोना वैश्विक महामारी के रूप में उभर रहा है। लाखों लोग प्रभावित हैं। हजारों मौत हो चुकी हैं। ऐसे में सरकारी कर्मचारी बिना किसी डर के लोगों के कार्य कर रहे हैं। सीमा पर वही शहीद कहलाता है जो दुश्मनों के दांत खट्टे करते हुए अपना बलिदान कर दे। इस समय वही हालात अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारी अधिकारियों का भी है। कोरोना रूपी भयानक जानलेवा बीमारी सामने खड़ी है और यह लोग अपने घर में आराम न कर लोगों के दुख दर्द कम कर रहे हैं। यह बातें प्रधान अनिल त्यागी में कहीं खरजीवनपुर खिमावती ग्राम प्रधान अनिल कुमार द्वारा ग्राम पंचायत की तरफ से सफाई कर्मचारी मुकेश, गन्ना तोल लिपिक अशोक कुमार, ओरिएंटल बैंक खिमावती के मैनेजर अर्पित सिंह व फील्ड ऑफिसर सोमेंद्र को सम्मानित करने के दौरान कही। अनिल त्यागी ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान जो भी कर्मचारी  लोगों की सेवा कर रहे हैं इनका ग्राम सदैव ऋणी रहेगा। त्यागी ने बताया कि कार्यक्रम के बाद पूरे गांव को सैनिटाइज किया गया। जिससे यह बीमारी  हमारे गांव से दूर ही रहे। उन्होंने लो

व्यापारी नेताओं ने दुकानदारों को फूल देकर सम्मानित किया

Image
व्यापारी नेताओं ने दुकानदारों को फूल देकर सम्मानित किया     मुरादनगर। जब ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनियों ने आर्डर पूरे करने में असमर्थता जताई तब छोटा व्यापारी ही लोगों के कार्य आया और आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई। यह बातें उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गर्ग ने कहते हुए बताया कि इस महामारी में आपने परिवार को छोड़कर व्यापारी भी मानव सेवा कर रहा है। अपने उपभोक्ता की  जरूरत की  वस्तुएं  वह हर जोखिम उठाकर उपलब्ध करा रहे हैं। जिससे कोई परिवार आवश्यक सामग्री के लिए परेशान ना हों। जिसमें प्रशासन का सहयोग मिलने से समस्त दवाई, खाद्य व्यापारियों, दूध, पशु आहार, फल, सब्जी, डीजल पेट्रोल आदि उपलब्ध करा रहे व्यापारी कर्मवीर योद्धाओं का अभिनंदन करते हुए उद्योग गर्ग ने कहा कि व्यापारी देश की रीढ़ है। इस महामारी के समय जब सारी दुनिया घरों में है तब भी खाद्य व्यापारी, दवाई व्यापारी, दूध व्यापारी, पशु आहार, डीजल पैट्रोल, रसोई गैस, फल, सब्जी व्यापारी अपनी जान जोखिम में डालकर देश को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। ऐसे में बाज़ार, कस्बा रोड़ पर 100 से अधिक दुकानदारों का दुकान - दुकान जाकर सोसल डिस्ट

गिरफ्तार किए गए लोगों को लेकर दिखी पुलिस की बड़ी लापरवाही, सेल्फ डिस्टेंसिंग का नहीं रखा ध्यान

Image
पशुओं की अवैध कटाई करने वाले 10 अभियुक्त गिरफ्तार   कब्जे से 60 किलो भैंस का मांस व संबंधित औजार बरामद     मुरादनगर। 10 लोग 60 किलो भैंस का मांस कर्फ्यू का उल्लंघन में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी का कारण है सरकारी दिशानिर्देशों को ना मानना और पुलिस ने भी लापरवाही करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। गिरफ्तार किए गए लोगों को रखने में सेल्फ डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया। फोटो में साफ दिख रहा है कि पुलिस ने किस तरह से आरोपियों को एक ही स्थान पर रस्सी से जकड़ा हुआ है। 1 फुट तो दूर इंचो का भी फासला लोगों के बीच नहीं है और सभी पुलिस अभिरक्षा में हैं। पशुओं का अवैध कटान करने वाले 10 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 60 किलोग्राम भैंस का मांस व इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद हुआ। कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी गाजियाबाद द्वारा धारा 144 सीआरपीसी लागू करते हुए जनपद के सभी मीट की दुकानों को बंदी का आदेश दिया गया है। बंदी आदेश के दौरान शनिवार को क्षेत्र में भ्रमण के दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मुहल्ला कुरैशीयान में मीट मार्केट के प

जनपद में गेहूँ क्रय केन्द्रों पर क्रय कार्य प्रारम्भ

Image
जनपद में गेहूँ क्रय केन्द्रों पर क्रय कार्य प्रारम्भ गेहूँ क्रय केन्द्रो पर कृषको के मध्य सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराया जा रहा है  गाजियाबाद। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता गाजियाबाद विवेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा गेहूँ क्रय कार्य को सुचारू रूप से संचालित किये जाने के संबंध में जारी दिशा निर्देशो एवं जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडे द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुपालन में सहकारिता विभाग के अन्तर्गत पीसीएफ के माध्यम से संचालित 8 क्रय केन्द्रो में से ग्रामीण क्षेत्रों में साधन सहकारी समिति लि0 रावलीकलांं, डिडौली, निवाडी, अतरौली, बिसोखर मऊमऊ, सैदपुर एवं चिरौडी स्थित 7 गेहूँ क्रय केन्द्रो का कोविड - 19 वायरस से सुरक्षा के दृष्टिगत जिला पंचायत राज अधिकारी गाजियाबाद के सहयोग से सेनेटाइजेसन एवं साफ - सफाई करायी गयी। जनपद के समस्त क्रय केन्द्रो पर क्रय की व्यवस्थायें पूर्ण कर ली गई है। अपर जिलाधिकारी ( वित्त एवं राजस्व ) गाजियाबाद  यशवर्धन श्रीवास्तव एवं  सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता गाजियाबाद विवेका सिंह के दिशा निर्देशों में सह