Posts

खेत में महिला को दबोच कर की अश्लीलता

Image
खेत में महिला को दबोच कर की अश्लीलता सोने के कुंडल लूटे महिला के पति के साथ भी की मार पीट  मुरादनगर। महिला को दबोच अश्लीलता की मारपीट कर कानों के कुंडल तोड़े। विरोध करने पर महिला के पति की भी जान लेने का प्रयास किया गया। गांव भोवापुर निवासी हरेंद्र ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपनी पत्नी बॉर्बी पुत्री पारुल के साथ घर से खेत के लिए जा रहा था। वह किसी कारणवश पीछे रह गया। मेरी पत्नी और बेटी आगे चले गए। मुझे अपनी पत्नी का शोर सुनाई दिया। मैं वहां पहुंचा तो वहां मौजूद युवकों ने पत्नी को जमीन पर गिरा कर दबोचा हुआ था। मैंने उसका विरोध किया तो तीनों ने मेरे साथ मारपीट करते हुए मेरी गर्दन में चाकू मारने का प्रयास किया। मैंने हाथ बीच में कर लिया चाकू से मेरे हाथ और कान पर चोट आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लापता युवती शादी कर अपने घर पहुंची

लापता युवती शादी कर अपने घर पहुंची मुरादनगर। लापता युवती शादी कर प्रेमी पति के साथ थाना पहुंच गई। दोनों पक्षों के लोगों की भीड़ थाने पर लगी रही। नगर की एक कालोनी निवासी युवती घर से अचानक लापता हो गई थी जिसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि लापता युवती एक युवक के साथ कोर्ट मैरिज करके आई है। दोनों ही बालिग हैं। दोनों पक्षों के लोगों को बुलाकर समझौता कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा जो भी विधि सम्मत होगा वह कार्रवाई की जाएगी।

नीमा ने दी मिताली को बधाई 

Image
नीमा ने दी मिताली को बधाई  मुरादनगर। डॉ. योगेश कुमार चिकित्सा अधिकारी, नीमा मुरादनगर के सदस्य व डॉ. रूचि की पुत्री मिताली ने 98% लाकर मुरादनगर का नाम रोशन किया। इस अवसर पर नीमा की ओर से उसे शुभकामनाएं दी गई हैं। डॉक्टर राजपाल तोमर, डॉक्टर फहीम सैफी, राधेश्याम दहिया तथा अन्य चिकित्सकों ने भी शुभकामनाएं दी हैं।  

शादी के 10 वर्ष बाद 6 बच्चों की माँ को दी पति ने तीन तलाक 

Image
शादी के 10 वर्ष बाद 6 बच्चों की माँ को दी पति ने तीन तलाक  पीड़ित महिला  मुरादनगर। शादी के 10 वर्ष के बाद 6 बच्चों के पिता ने पत्नी को फोन पर तीन तलाक कह दिया। इस बारे में पीड़िता साजिदा पुत्री हारून निवासी रावली रोड ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि मेरे विवाह को 10 वर्ष हो चुके हैं। इस दौरान 6 बच्चे अलफिया 9 वर्ष, अमजद 8 साल, पुत्री जिकरा, इकरा 6 वर्ष, जुबेर 3 वर्ष, उजेर 1 वर्ष का जन्म हो गया। शादी के समय से ही मुझे ससुराल में कम दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया जाता था। मैं वहां की प्रताड़ना से बचने के लिए अपने मायके मैं आ गई। मेरे पति निवासी मसूरी वाजिद ने मुझे फोन कर तीन बार तलाक बोल कर फोन काट दिया। उसके बाद से और उसने धमकी दी है कि यदि कहीं मेरे खिलाफ शिकायत की तो तुझे जिंदा नहीं छोडूंगा।

दो पक्षों में मारपीट एक हिरासत में

दो पक्षों में मारपीट एक हिरासत में   मुरादनगर। गंगा विहार कॉलोनी में रुपयों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हुआ। नीरज व राहुल के बीच रुपयों को लेकर विवाद मारपीट हो गई। एक पक्ष के युवक को पुलिस थाने ले आई। दोनों पक्षों के लोग समझौता कराने के लिए थाने पर एकत्र थे। समाचार लिखे जाने तक इस बारे में पुलिस ने कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी। थाने पर एकत्र लोगों का कहना था कि कुछ संभ्रांत लोग समझौता कराने के प्रयास में लगे हुए हैं।

अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति द्वारा कराया जा रहा है सैनिटाइजेशन का काम 

Image
अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति द्वारा कराया जा रहा है सैनिटाइजेशन का काम  मुरादनगर। अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति द्वारा चलाए जा रहे अभियानो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए सैनिटाइजेशन का काम कराया जा रहा है। जिसके तहत निगरानी समिति रास्ट्रीय सचिव लाला गंगा शरण ने सदस्यों को साथ लेकर सैनिटाइजिंग का काम कराया। राष्ट्रीय सचिव लाला गंगा शरण ने इस कार्य का जिम्मा उठाते हुए सैनिटाइजिंग का काम करायाा। राष्ट्रीय सचिव ने अपने हाथों से अपनी समिति के साथ सैनिटाइजिंग का शुभ आरंभ कराया जिसमें लाला गंगाशरण रास्ट्रीय सचिव, राजनाथ सिंह महामंत्री, के पी सिंह जिला प्रभारी, रमेश चंद शर्मा कानुनी सलाहकार, राजीव शर्मा अधयक्ष, नरेंद्र सदस्य, सुमित सदस्य रहे। राजनाथ सिंह महामंत्री आदि मौजूद रहे। 

ओम सन पब्लिक स्कूल का 99% परीक्षा परिणाम बेहतर आया

Image
ओम सन पब्लिक स्कूल का 99% परीक्षा परिणाम बेहतर आया मुरादनगर। सी बी एस ई ओमसन पब्लिक स्कूल का 99% परीक्षा परिणाम 99% उम्मीद से ज़्यादा बेहतर आया। बच्चों और अभिभावकों के साथ स्कूल प्रधानाचार्य शालिनी अग्रवाल एवं निदेशक अनुराग गुप्ता ने ऑनलाइन शेयर किया। सभी ने अत्यधिक खुशी ज़ाहिर की। तुषार सिंह ने 95.80% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया तथा तुषार शर्मा 95.60% अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। अंशुल शर्मा 94.20% तीसरा स्थान, आयुष त्यागी 92.60% चतुर्थ स्थान, आईशा चौधरी 92.40% पंचम स्थान, राखी 91.20% व अंशु कौशिक ने 90.20% अंक प्राप्त कर ओम सन स्कूल का नाम क्षेत्र मे रोशन किया।  इस अवसर पर प्रबंधक अशोक गुप्ता ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं व शिक्षण कर्मियों को आभार प्रकट करते हुए बधाई दी। अध्यापक परमेश शर्मा, गजेंद्र त्यागी व रीतु दास प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।