Posts

नेहरू युवा केन्द्र के युवाओ का आत्मनिर्भर भारत के लिए सन्देश

Image
नेहरू युवा केन्द्र के युवाओ का आत्मनिर्भर भारत के लिए सन्देश अभ्यन्तर भारत निर्माण हेतु, आत्मनिर्भर भारत का लेना होगा संकल्प : एन के सिंह नेहरू युवा केन्द्र के युवा है आत्मनिर्भर भारत के लिए संकल्पित : राज्य निदेशक ग़ाज़ियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र ग़ाज़ियाबाद के तत्वावधान में कोरोना के प्रभावों से देश को बचाने तथा भावी भारत के अभ्यन्तर निर्माण हेतु आत्मनिर्भर भारत के लिए युवाओ के संकल्प नामक वीडियो संदेश को निर्मित किया गया ।  इस संदेश में राज्य निदेशक नन्द कुमार सिंह ने नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रसंशा करते हुए सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के जनपदों के लिए संकल्पित रहने का आव्हान किया। वीडियो के संग्रह की प्रसंशा निदेशक नेहरू युवा केन्द्र संगठन डाक्टर एमपी गुप्ता, राज्य निदेशक मध्यप्रदेश आर एन त्यागी, राज्य निदेशक राजस्थान भुवनेश जैन, उदयपुर राजस्थान के उपनिदेशक राज पुरोहित, वरिष्ठ जिला युवा समन्वयक देवास मध्यप्रदेश अरविंद श्रीधर, जिला युवा समन्वयक अमरेली, गुजरात एकांकी अग्रवाल, जिला युवा समन्वयक आगरा संदीप कौर, जिला युवा समन्वयक सीतापुर रोशनी पटवा, जिला युवा समन्

पूर्णज्ञानांजलि इंटरनेशनल स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा

Image
पूर्णज्ञानांजलि इंटरनेशनल स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा मुरादनगर। वैश्विक महामारी के दौरान आज लम्बे इंतज़ार के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल घोषित हुआ। असालत नगर स्थित पूर्णज्ञानांजलि इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल अति उत्तम रहा। जिसमें इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में विज्ञान वर्ग मे ज्योति सिंह ने सर्वाधिक 94%, कुलदीप कुमार ने 91% व शान मुहम्मद ने 86% अंक प्राप्त करें जबकि वाणिज्य वर्ग में शिवम शर्मा ने 81% अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रबंधक योगेंद्र चौधरी ने बच्चों के उज्जवल की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया जारी है जो अभिभावक बच्चों का स्कूलों में प्रवेश करना चाहते हैं वह अभी करा लें। भविष्य के साथ साथ बच्चो एवं अध्यापकों को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी और विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू देवी ने बच्चों को शुभकामनाओं के साथ निरंतर प्रयासरत रहने के लिए भी प्रेरित भी कियाा। 

मुरादनगर लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर परिणाम 100 प्रतिशत 

Image
मुरादनगर लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर परिणाम 100 प्रतिशत  मुरादनगर। की कक्षा 12वीं के छात्रों का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। सौरभ ने 87.40% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। साक्षी 86.20% अंक लेकर द्वितीय स्थान, केशव चौधरी 82.60 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी छात्र छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना की। विद्यालय के प्रबंधक विनोद कुमार जिंदल ने छात्रों को अच्छे प्रदर्शन करने पर बधाई दी। इस उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा काल में ही अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ता है। उसे लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होती है। जिंदल ने इस स्कूल के अध्यापक अध्यापिका व स्कूल के समस्त कर्मचारियों को भी साधुवाद दिया।   

अपराध का कोई जाति धर्म नहीं होता - विजय गौड़

Image
अपराध का कोई जाति धर्म नहीं होता - विजय गौड़ मुरादनगर। अपराधी की कोई जाति धर्म नहीं होता अपराधी सिर्फ अपराधी होता है। एक गुनहगार के कारण पूरी बिरादरी को प्रताड़ित करना गलत है। यह कहना है गाजियाबाद बार एसोसिएशन के सचिव विजय गौड़ का। उन्होंने कहा कि विकास दुबे ने जो किया वह निंदनीय है। उसका दंड भी उसको मिल गया लेकिन उसकी आड़ में ब्राह्मण समाज के अन्य लोगों का पुलिस उत्पीड़न कर रही है जो की गलत है। गौड़ का कहना है कि किसी भी जाति धर्म में अपराधी हो सकता है लेकिन उसकी सजा पूरे समाज को दी जाए यह गलत है।  उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों में वह कानूनी सहायता के लिए भी हर समय तत्पर हैं। यह उचित नहीं है कि पुलिस किसी अपराधी की जाति के आधार पर उस समाज के लोगों का उत्पीड़न दमन करें। ऐसा करना मानव अधिकार का भी खुला उल्लंघन माना जाता है। 

लोक डाउन के दौरान नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने किए क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य 

Image
लोक डाउन के दौरान नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने किए क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य  ग़ाज़ियाबाद। कोरोना माहमारी के दौरान जहाँ सरकारी स्तर पर काम किये जा रहे थे, वहीं स्वयंसेवी संस्थाएं भी लोगों को सुरक्षित रहने के प्रति जागरूक करने के लिए कार्य कर रही थी। उनमें नेहरू युवा केन्द्र ग़ाज़ियाबाद के युवा स्वयंसेवक भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे थे। युवाओं को समय समय पर निर्देशित करने का कार्य जिला युवा समन्वयक शिवदेव शर्मा एवं लेखाकार मुकन्द वल्लभ शर्मा कर रहे थे ऐसे ही युवाओं की पहचान एक समाजसेवी के रूप उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुछ युवाओं के कार्य निम्नवत है -  कैफ खान- राष्ट्रीय युवा मंडल, विजयनगर के अध्यक्ष कैफ खान 12वी पास है । कोरोना महासंकट के दौरान इनके द्वारा जन जन को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड को मास्क बनाना एवं उनके वितरण, पोस्टर- वीडियो के माध्यम से जागरूकता और प्रवासी मजदूरों को भोजन कराकर और अन्य कार्यो की ई रिपोर्ट बनाकर सराहनीय कार्य किया गया।  पवन त्यागी- 12वी पास पवन त्यागी रजापुर ब्लॉक से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के रूप में कार्यरत है इनके द्वारा हजारों की संख्या में लोगो को आ

एक और सभासद ने लगाया नगर पालिका अध्यक्ष पर पक्षपात का आरोप

Image
एक और सभासद ने लगाया नगर पालिका अध्यक्ष पर पक्षपात का आरोप मुरादनगर। नालों की सफाई न होने से कालोनियां बरसात से पहले ही हुई पानी पानी। नगर पालिका परिषद के प्रति लोगों में नाराजगी बढ़ती ही जा रही है। जहां सभासद भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं वहीं नगरवासी भी समस्याओं को लेकर गुहार लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। नगर पालिका की सभासद कुसुम त्यागी का कहना है कि नगर पालिका के भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले सभासदों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। शहर में भेदभाव जैसी दोगली राजनीति जिसका जनता को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।  सभासद का कहना है कि वार्ड में कार्य नहीं करा रहे हैं। मिनी बोरिंग का प्रस्ताव पास होने के बाद उसका समय भी खत्म हो चुका है और वार्ड नंबर 5 जीतपुर में पानी की किल्लत से लोग जूझ रहे हैं। कुछ मिनटों की बरसात से ही नाले का पानी लोगों के घर में घुस रहा है। कई बार अनुरोध करने के बावजूद भी नाले की सफाई नहीं कराई गई है। खंड विकास कार्यालय परिसर में नाले का गंदा पानी भरने के कारण वहां रहने वाले परिवारों के समक्ष संकट की स्थिति पैदा हो गई है। इसी परिसर में होम्योपैथिक डिस्प

मकान न बेचने पर मां बेटे की जान लेने का प्रयास कर्फ्यू में सड़क पर ही हमला

मकान न बेचने पर मां बेटे की जान लेने का प्रयास कर्फ्यू में सड़क पर ही हमला   मुरादनगर। कर्फ्यू के पहले दिन लोग खूब घरों से निकले झगड़े और थाने भी पहुंचे। दबंगों ने एक व्यक्ति द्वारा अपना मकान बेचने से इनकार करने पर मां बेटे की जान लेने का प्रयास किया। जिसमें दोनों को गंभीर चोट आई हैं।  शुक्रवार से सोमवार तक लगाए लोक डाउन कर्फ्यू को सख्ती से पालन नहीं कराया जा सका जिनकी जवाबदेही थी वह कहीं ना कहीं अपने प्रयासों में असफल रहे। थाना क्षेत्र के गांव सहबिस्वा निवासी फिरोज पुत्र इलियास ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि दबंग पड़ोसी उस पर मकान बेचकर यहां से चले जाने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने ही उस पर सरियों राड धारदार हथियारों से उस समय हमला कर दिया। जब वह दूध लेने के लिए जा रहा था। उसकी जान बचाने के लिए उसकी मीना 60 वर्ष मां बीच में आई। उस पर भी वार किए गए जिसमें उन्हें गंभीर चोटें लगी हैं। उसकी मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।