एक और सभासद ने लगाया नगर पालिका अध्यक्ष पर पक्षपात का आरोप

एक और सभासद ने लगाया नगर पालिका अध्यक्ष पर पक्षपात का आरोप



मुरादनगर। नालों की सफाई न होने से कालोनियां बरसात से पहले ही हुई पानी पानी। नगर पालिका परिषद के प्रति लोगों में नाराजगी बढ़ती ही जा रही है। जहां सभासद भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं वहीं नगरवासी भी समस्याओं को लेकर गुहार लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। नगर पालिका की सभासद कुसुम त्यागी का कहना है कि नगर पालिका के भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले सभासदों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। शहर में भेदभाव जैसी दोगली राजनीति जिसका जनता को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। 


सभासद का कहना है कि वार्ड में कार्य नहीं करा रहे हैं। मिनी बोरिंग का प्रस्ताव पास होने के बाद उसका समय भी खत्म हो चुका है और वार्ड नंबर 5 जीतपुर में पानी की किल्लत से लोग जूझ रहे हैं। कुछ मिनटों की बरसात से ही नाले का पानी लोगों के घर में घुस रहा है। कई बार अनुरोध करने के बावजूद भी नाले की सफाई नहीं कराई गई है।


खंड विकास कार्यालय परिसर में नाले का गंदा पानी भरने के कारण वहां रहने वाले परिवारों के समक्ष संकट की स्थिति पैदा हो गई है। इसी परिसर में होम्योपैथिक डिस्पेंसरी है जिसमें आने जाने वाले रोगियों को पानी में घुसकर दवाई लेने जाना पड़ रहा है। ऐसे में बीमारी ठीक होने के बजाय उन्हें बीमारी होने का खतरा और बढ़ गया है। यही स्थिति हाइडल कॉलोनी की है। पिछले कुछ दिनों से हाइडल कॉलोनी में भी नाले का पानी भरा हुआ है। हाइडल कॉलोनी के लोग नगर पालिका परिषद व जिला अधिकारी को पत्र लिखकर वहां जल निकासी की मांग कर चुके हैं। परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। काफी समय से नाले की सफाई ना होने के कारण इन कॉलोनियों में गंदा पानी भर रहा है जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। नगर सभासद ने पालिका को पत्र लिखकर नाला सफाई कराने की मांग की थी परंतु अभी तक सफाई नहीं कराई गई जिसके कारण कॉलोनियों में नाली का नाले का गंदा पानी भर रहा है।


परिसर में रहने वाले मुकेश शर्मा ने बताया कि पिछले काफी दिनों से यह समस्या चली आ रही है। कभी-कभी तो घर जाने के लिए घुटने तक पानी में होकर जाना पड़ता है। रात्रि में हमेशा कीड़े मकोड़ों का भय बना रहता है। कॉलोनी के निवासियों ने नगर पालिका परिषद से मांग की है कि तुरंत गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था कराई जाए साथ ही नाले की सफाई भी कराई जाए। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित