Posts

मदरसों और मस्जिदों में किया गया पौधारोपण

Image
मदरसों और मस्जिदों में किया गया पौधारोपण मुरादनगर। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सामाजिक संस्था सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर के नेतृत्व में मदरसा तुल फला तथा नूरगंज वाली मस्जिद में पोधारोपण  किया गया। सोसायटी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक साजिद अली और सामाजिक स्थानीय लोगों के द्वारा पौधारोपण किया गया। इस  अवसर पर मुहम्मद जावेद को ज़िला गाज़ियाबाद का संयोजक भी मनोनीत किया गया। अमीर ए मुकानी शेर दीन, असलम, परवेज, हाजी आसिम मोहम्मद जावेद हाजी रियासत अली, सैयद तौसीफ हसन उर्फ गुड्डू पत्रकार, अबशारूल हक, नईम अंसारी, इमरान पत्रकार राशिद अली आदि उपस्थित रहे।

कोरोना से जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि, बीमारों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना

Image
कोरोना से जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि, बीमारों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना मुरादनगर। कोरोना के कारण बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जाने गवाईं हैं। कुछ लोग अभी भी उपचाराधीन हैं। नगर के प्रतिष्ठित व्यापारिक जिंदल परिवार ने जिन लोगों का निधन हुआ है उन्हें 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा जो लोग कोरोना संक्रमित हैं उनके जल्द ही स्वास्थ होने की कामना की गई। इस अवसर पर समाजसेवी शिक्षाविद जिंदल गैस एजेंसी के संचालक विनोद जिंदल ने कहा कि कोरोना एक भयंकर आपदा है। इस से मुकाबले के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन प्रत्येक नागरिक को करना चाहिए। वहीं पीड़ित लोगों का सहयोग भी करना आवश्यक है क्योंकि इस महामारी से मिलकर आपसी सहयोग से ही मुकाबला किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि इतने लोग असमय ही अपनी जाने गवां बैठे और अभी भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो अस्पतालों में बीमारी से जूझ रहे हैं। हालांकि भयानक रूप में आई दूसरी लहर अब कमजोर पड़ने लगी है लेकिन फिर भी अभी असावधानी न करें क्योंकि कोरोना को रोकने के लिए जागरूकता की आवश्यकता है। खुद भ

जय श्रीराम के नारे न लगाने पर दूसरे समुदाय के लोगों ने किया जानलेवा हमला

Image
जय श्रीराम के नारे न लगाने पर दूसरे समुदाय के लोगों ने किया जानलेवा हमला  मोदीनगर। थाना क्षेत्र भोजपुर के औरंगाबाद दतेडी का एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर कुछ असामाजिक तत्वों ने रास्ते में जा रहे लोगों को रोका और उनका नाम पता पूछा। मुस्लिम होने पर उनसे जय श्री राम बोलने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि या तो जय श्री राम कहो या पाकिस्तान जाओ। जब उन्होंने जय श्री राम नहीं कहा तो उनके साथ ताबड़तोड़ मारपीट की। जिसमें दो युवकों के हाथ टूट गए हैं और गंभीर चोटें भी आई हैं।  आपको बतातेे चलें कि ग्राम नाहली के रहने वाले दो युवक शहजाद व कामिल रोज की भांति नाहली से दतेडी होते हुए गाजियाबाद अपने काम पर जा रहे थे। तभी रास्ते में उन्हें औरंगाबाद दतेडी में एसएस पब्लिक स्कूल के पास कुछ युवकों का झुंड मिला। जिनके पास लाठी-डंडे व हथियार थे। उन युवकों ने शहजाद व कामिल को रोका और उनसे उनका नाम और पता पूछा जब उन्होंने अपना नाम शहजाद व कामिल निवासी नाहली बताया तो उनके साथ असमाजिक तत्वो ने ताबड़तोड़ मारपीट की। जिसमें एक युवक शहजाद का हाथ टूट गया तथा कामिल जान बचाकर भागने में सफल रहा। वहीं पर ग्राम मसूरी का रह

कुछ दबंग लोगों के कारण पूरा परिवार जी रहा है दहशतगर्दी में

Image
कुछ दबंग लोगों के कारण पूरा परिवार जी रहा है दहशतगर्दी में पहले छात्रा का किया बंदूक की नोंक पर अपहरण, फिर कराये कुछ कोरे काग़ज़ों पर हस्ताक्षर युवक ने  मय हत्यार के घर में घुस कर पूरे परिवार को दी जान से मारने की धमकी और कि लूटपाट गाजियाबाद। साहिबाबाद की शाहीदनगर कॉलोनी के कुछ दबंगों की दबंगई के चलते एक ग़रीब परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है। वो परिवार अपनी आपबीती मीडिया के सामने भी बताने में भी डर रहा है। मामला दरअसल एक अपहरण का है। शाहीदनगर का एक युवक जिसका नाम अल्तमश पुत्र राजा उर्फ गुलज़ार ने अपने पड़ोस की एक लड़की को ही अपना टारगेट बना लिया। उसने पहले तो उस लड़की का उसके स्कूल तक पीछा करना शुरू किया। लड़की 12वीं कक्षा की छात्रा थी। फिर एक दिन मौका पा कर उस लड़की को स्कूल की छुट्टी के बाद पिस्तौल की नोंक पर अगवा कर के जबरन गाड़ी में डाल कर ले गया। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। उसके बाद उसने उसे अपनी गाड़ी में बिठा कर उससे पिस्तौल के दम पर कुछ कोरे काग़ज़ों पर भी लड़की के हस्ताक्षर करा लिए। वो लड़की जैसे तैसे अपने आपको उससे आज़ाद करा कर अपने घर भाग आयी। उसके घर आने पर भी वो उस दबंग और गुंडे किस्म क

टीकों की नहीं है कमी ओपीडी शुरू - डॉ कैलाश

  टीकों की नहीं है कमी ओपीडी शुरू  - डॉ कैलाश  मुरादनगर। कोरोना टीकाकरण का कार्य अब रफ्तार पकड़ने लगा है। शहरी ग्रामीण क्षेत्र में युवा भी टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन केंद्रों पर सुविधाओं का अभाव है। नगर में उखलारसी स्थित चंपा देवी स्कूल में तथा गांव सुराना काकड़ा सलेमाबाद निवाड़ी में भी टीकाकरण प्रारंभ हो गया है। इस बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ कैलाश चंद ने बताया कि टीके पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं टीकाकरण में कोई समस्या नहीं होगी ओपीडी सेवाएं भी प्रारंभ कर दी गई हैं।

पश्चिम बंगाल में लगे राष्ट्रपति शासन. मुनेश

Image
  पश्चिम बंगाल में लगे राष्ट्रपति शासन. मुनेश  मुरादनगर। पश्चिम बंगाल में हालात बद से बदतर हो रहे हैं। दुष्कर्म हत्याएं लूट तथा अन्य गंभीर अपराध खुलेआम हो रहे हैं लेकिन वहां की सरकार गुंडों को संरक्षण दे रही है। वहां के हालात काबू करने के लिए राष्ट्रपति शासन ही एकमात्र विकल्प है। यह बातें अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति के कोषाध्यक्ष मुनेश ने प्रेस वार्ता के दौरान कहते हुए बताया कि वहां के हालात सुनकर ही रूह कांप जाती है जिनके साथ घटनाएं हो रही हैं। उन लोगों को सहायता की आवश्यकता है पुलिस गुंडों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करती जिसके कारण वह मनमानी कर रहे हैं। लोकतंत्र में सत्ता के खिलाफ मत देने वालों के साथ ऐसी क्रूरता लोकतंत्र को भी कलंकित करती हैं।

सभी को मिले फ्री राशन कैंप लगवा कर बनवाए जाएं कार्ड - असलम खान

Image
  सभी को मिले फ्री राशन कैंप लगवा कर बनवाए जाएं कार्ड - असलम खान  मुरादनगर। सभी को फ्री राशन उपलब्ध कराने के आदेशों के बावजूद क्षेत्र में बड़ी संख्या में ऐसे लोग छूट रहे हैं जिन्हें सहायता की आवश्यकता है क्योंकि मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करने वालों के काम छूट गए हैं। उनके लिए निशुल्क राशन मिलना भी बड़ी राहत की बात होगी लेकिन उनके पास राशन कार्ड नहीं है इसलिए उन्हें निशुल्क खाद्यान्न का लाभ नहीं मिल रहा सरकार ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान लोगों को 3 महीने निशुल्क राशन उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की है। सरकार के आदेश है कि राशन कार्ड धारकों को तथा अन्य पात्रों को इस योजना का लाभ दिलाया जाए। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है त्वरित कार्रवाई कर पात्रों को चिन्हित कर सभी के राशन कार्ड बनाए जाएं। बिना राशन कार्ड के डीलर सामान नहीं देते कार्ड कौन कब कहां बनाएगा यह लोगों को जानकारी नहीं कुछ लोगों ने नया राशन कार्ड बनवाने के प्रयास किए लेकिन विफल होकर वह भी हताश होकर बैठ गए। खाद्य आपूर्ति अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया इस बारे में राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ