Posts

दुलारी सामाजिक सेवा समिति का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह

Image
दुलारी सामाजिक सेवा समिति का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह साहिबाबाद। दुलारी सामाजिक सेवा समिति के तत्वधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर "मैं कुछ कहूं" नामक कार्यक्रम का आयोजन साहिबाबाद, नवीन पार्क में स्थित "उत्तम  भवन" में किया गया महिलाओं ने परिचर्चा में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अपने अनुभव, विचार तथा  भाव प्रस्तुत किए। दुलारी  समाजिक सेवा समिति ने शहर के नौ अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यरत पदाधिकारी महिलाओं को सम्मानित किया। जिसमें  मुख्य अतिथि के रूप में यूपीएसआईसी क्षेत्राधिकारी स्मिता सिंह, फिजिसियन व सोशल वर्कर डॉ रेनू शर्मा, कवियत्री व अभिनेत्री डॉ अल्पना सुहासिनी, सीनियर गायनोलॉजिस्ट डॉ सरिता गुप्ता, सुंदरदीप इंस्टिट्यूशन डायरेक्टर डॉ अंजू सक्सेना, सुग्रहणी सावित्री बरेजा, प्रोफेसर -पत्रकार डॉ कमलेश भारद्वाज, दिल्ली से एडवोकेट डॉ पूजा सिंह को दुलारी सामाजिक सेवा समिति की अध्यक्ष राधिका शर्मा ने शॉल ओढ़ाकर दुलारी अवार्ड देकर सम्मानित किया। दुलारी संस्था की संस्थापक मीनाक्षी  शर्मा ने बताया यह सभी महिलाएं समाज की  दुलारी हैं। इन्होंने समाज के लिए,

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में अमृत सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से एक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Image
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में अमृत सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से एक संगोष्ठी का हुआ आयोजन मोदीनगर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च की पूर्व संध्या पर अमृत सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें बहनों ने निर्दिष्ट विषयों पर विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान धनवंतरि के चित्र के समर्रक्ष दीप प्रज्वलित करके पुष्पांजली अर्पित करते हुए  हुआ। महिला का शिक्षित होना, आत्मनिर्भर होना स्वस्थ होना, जीवन में  प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी होना सम्पूर्ण समाज  का सशक्तिकरण है। अधिकारों की चर्चा जितने दमदार शब्दों में हुई उतने ही दमदार शब्दों में पुरुष वर्ग के प्रति कर्तव्यों पर भी हुई।  समाज की विसंगतियों को दूर करने के लिए परिवार के सभी सदस्यों में संवाद रहे। यही नहीं मित्रवत व्यवहार होने से अभिभावक व बच्चों में भावनात्मक रूप से या अन्य समस्याओं का जन्म ही नहीं होता।  परिणाम स्वरुप महिला के प्रति किसी भी प्रकार  का शोषण व हिंसा  की घटनाएं  नहीं  होती। हमने महान  पुरुषों  को नमन् किया व स्मरण किया जिन्होंने सती प्रथा, बहुविवाह, बालविवाह, अंधविश्वास, कुरीतियों, अशि

हाजी परवेज चौधरी को लगातार पांचवी बार मिली नगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी

Image
हाजी परवेज चौधरी को लगातार पांचवी बार मिली नगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी     मुरादनगर। शनिवार को समाजवादी पार्टी  कार्यालय गाजियाबाद पर आयोजित मासिक मिटिंग में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हाजी राशिद मलिक ने समाजवादी पार्टी का मुरादनगर नगर अध्यक्ष हाजी परवेज चौधरी को मनोनीत किया।  इस मोके पर राकेश यादव जी सदस्य विधान परिषद पूर्व मंत्री, राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति, पूर्व महानगर अध्यक्ष चौधरी धर्मबीर डबास, राहुल चौधरी, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, संतोष यादव प्रमुख, मनोज पंडित पप्पन शर्मा, हाजी यूसुफ, हातम जलालाबाद, काजी नोशाद, याकूब मलिक, इमरान गाजी शैख, ताहिर मिर्ज़ा, आशु आदि मोजूद रहे।

जनपद में पोषण अभियान संचालित किए जाने को लेकर ली गयी पोषण शपथ

Image
जनपद में पोषण अभियान संचालित किए जाने को लेकर ली गयी पोषण शपथ गाजियाबद। मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में आज जनपद में पोषण अभियान संचालित किए जाने को लेकर पोषण शपथ सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विकास भवन सभागार में दिलाई गई। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जनपद में पोषण अभियान संचालित किया जाना है जिसके अंतर्गत 8 मार्च से 22 मार्च 2020 तक पोषण पखवाड़ा मनाया जाएगा। पोषण शपथ दिलाते हुए उन्होंने कहा कि "आज मैं भारत के बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वस्थ और मजबूत करने का वचन देता हूँ। पोषण पखवाड़ा के दौरान मैं हर घर तक सही पोषण का सन्देश पहुँचाऊंगा/पहुँचाऊगी। सही पोषण का अर्थ, पौष्टिक आहार, साफ पानी और सही प्रथाएं। मैं पोषण अभियान को एक देश व्यापी जन आंदोलन बनाऊंगा हर घर, हर विद्यालय, हर गांव, हर शहर में सही पोषण की गूँज उठेगी। इस जन आंदोलन से मेरे भारतीय भाई और बहन और सब बच्चे  स्वस्थ होंगे और पूरी क्षमता प्राप्त करेंगे। यह मेरी प्रतिज्ञा है। सही पोषण..............देश रोशन!"

पीसीएमए के 200 चिकित्सक हुए चिकित्सा सेवा रत्न अवार्ड 2020 सम्मान से सम्मानित

Image
पीसीएमए के 200 चिकित्सक हुए चिकित्सा सेवा रत्न अवार्ड 2020 सम्मान से सम्मानित मुजफ्फरनगर। 5 मार्च 2020 प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन एवं मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज द्वारा मुजफ्फरनगर में ह्रदय रोग पर एक सेमिनार एवं पीसीएमए के 200 चिकित्सकों द्वारा किये जा रहे मेडिकल के क्षेत्र में अवेयरनेस कार्यक्रम करने वाले चिकित्सकों का संयुक्त चिकित्सा सेवा रत्न 2020 से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में एनसीआर एवं जिले के लगभग 400 चिकित्सकों ने भाग लिया। कॉलेज के जनरल मैनेजर डॉ अरशद इकबाल व डॉ सजाद मंजूर, डॉ वीरेन्द्र ने संयुक्त रूप से हॉस्पिटल में न्यू स्थापित की गई ह्रदय रोग से सम्बंधित मशीनों के बारे विस्तार से जानकारी दी। डॉ सजाद मंजूर सीनियर ह्रदय रोग विशेषज्ञ ने कहा कि अब ह्रदय रोग के मरीजों को दिल्ली और नोएडा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हर तबके के ह्रदय रोगियों को सस्ती व सुलभ इलाज मुजफ्फरनगर मेडिकल हॉस्पिटल में मिलेगा।   पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने कहा कि संस्था से जुड़े हुए सैकड़ों चिकित्सक अब नहीं भेजेंगे ह्रदय रोग से पीड़ित मरीजों को दिल्ली व नोयडा। कोशिश करेंगे कि हॉस्

गाजियाबाद में राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन संपन्न

Image
गाजियाबाद में राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन संपन्न गाजियाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद के निर्देशन में रत्नेश कमलदीप आनंद सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर तहसील विधिक सेवा समिति तहसील मोदीनगर गाजियाबाद के क्षेत्राधिकार में कार्यालय खंड विकास मुरादनगर  मे राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में  विधिक  साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।  जिसकी अध्यक्षता कृष्णपाल राजस्व निरीक्षक मोदीनगर ने की। शिविर में उपस्थित महेश यादव नामित अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद ने श्रमिक विधियां, मध्यस्था केंद्र, लोक अदालत, निशुल्क वकील की सेवाएं आदि के संबंध में उपस्थित जनता को जागरूक किया तथा टैली ला पोर्टल का विमोचन किया गया। क्षेत्रीय लेखपाल तहसील मोदीनगर गाजियाबाद के द्वारा तहसील स्तर से संचालित योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। अभिषेक कुमार समन्वय अधिकारी, कॉमन सर्विस सेंटर गाजियाबाद के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के अंतर्गत, निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण, एवं नेशनल पेंशन स्कीम, सीएससी प

ग्रीन वॉल ऑफ इंडिया" बनवाने के लिए पोरबंदर से कुरुक्षेत्र तक की सौ दिवसीय '5 करोड़ी हरित पगयात्रा' 87वें दिन दिल्ली पहुँची

Image
ऑक्सीजन बनाने के कारखाने होते हैं पेड़: ग्रीनमैन बघेल ' ग्रीन वॉल ऑफ इंडिया' बनने से ही देश को मिलेगी प्रदूषण से मुक्ति: ग्रीनमैन विजयपाल बघेल गाजियाबाद। 'जनक्राति से हरितक्रान्ति' लाने हेतु भारतवर्ष की ऐतिहासिक पदयात्रा का नेतृत्व करने वाले ग्रीनमैन विजयपाल बघेल ने आज कांस्टीट्यूशनल क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन की गंभीर समस्या का दंश पूरा विश्व झेल रहा है लेकिन भारत देश में बढ़ते प्रदूषण से हो रहे प्राकृतिक असंतुलन के निदान हेतु व्यवहारिक योजनाओं का अभाव दिखाई दे रहा है। राष्ट्र में आज पर्यावरण आपातकाल की स्थिति है और सांसो का अकाल पड़ रहा है, जिसका मूल कारण घटती हरियाली ही है क्योंकि सांस बनाने के कारखाने माने जाने वाले वृक्ष कम हो रहे हैं। बघेल ने कहा कि मौसम बदलाव के समय तो देश एक गैस चेंबर बन जाता है जिसका दोष दिवाली और पराली को देकर सरकारें एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करके अपने दायित्व का निर्वहन कर लेती हैं। भौतिक युग में प्रकृति सुरक्षा की किसी को कोई चिंता नहीं है जिसके घातक परिणाम भावी पीढ़ियो