Posts

हिसाली में निशुल्क चिकित्सा शिविर - पुष्पा सेन प्रधान

Image
हिसाली में निशुल्क चिकित्सा शिविर - पुष्पा सेन प्रधान मुरादनगर। हिसाली ग्राम प्रधान श्रीमती पुष्पा सेन ने गांव में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गाँव में लीलावती आयुर्वेद आश्रम के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया। गांव तथा आसपास के अन्य गांव के लोगों ने भी शिविर में पहुंचकर लाभ उठाया। दिल्ली की मशहूर लैब रक्त से होने वाली बीमारियों के बारे में जांच की गई और रोगियों को मुफ्त दवा वितरण की गई। प्रधान पुत्र समाज सेवी राहुल सेन ने बताया कि प्रवेश कुमार तंवर, मयंक, पंकज वर्मा, रिषभ पाल गाजियाबाद, मुकेश शर्मा, करावल नगर, संदीप शर्मा मोदीनगर, रामकिशोर त्यागी आदि ने शिविर में विशेष सहयोग किया 38 वर्षों से आयुर्वेद के द्वारा लोगों की सेवा करने वाले वैध जी का लोगों ने आभार व्यक्त किया।

संस्था का और किया जाएगा विस्तार महंत कमल गिरी दिल्ली उपाध्यक्ष - मनोज प्रजापति

Image
संस्था का और किया जाएगा विस्तार महंत कमल गिरी दिल्ली उपाध्यक्ष - मनोज प्रजापतिि मुरादनगर। श्रम एवं सेवायोजन के अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह के संरक्षण में चल रही संस्था उत्थान एक नई पहल का विस्तार किया जा रहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ तथा रोजगार के अवसर अधिक बढें। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि महंत कमल गिरी बाबा को दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। बाबा अली गांव के स्थाई निवासी हैं। जल्द ही बाबा जी के नेतृत्व में दिल्ली प्रदेश संगठन विस्तार होगा उनके आने से संस्था को एक महत्वपूर्ण मार्गदर्शक भी मिल गया है। जिससे संगठन अब और तेज गति से लोगों के उत्थान समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य करेगा प्रजापति ने बताया कि संस्था द्वारा गठित महिला समूह अनेक प्रकार के कार्यों से जुड़ गए हैं। उनसे जुड़ी महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं। ऐसे में उन्हें अन्य संसाधन उपलब्ध करा कर प्रगति के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा नव मनोनीत दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष का अपना बड़ा जनाधार है जिसमें सब वर्ग के लोग हैं। उनमें से

कक्षा में 12 में बेटियां अव्वल - योगेंद्र सिंह

Image
  कक्षा में 12 में बेटियां अव्वल - योगेंद्र सिंह मुरादनगर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएससी ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया, सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए। 12वीं के रिजल्ट में कुल 99.37 फीसदी छात्र पास हुए हैं। पास होने वाले छात्रों में 99.13 फीसदी लड़के और 99.67 प्रतिशत लड़कियां हैं। इस वर्ष पूर्णज्ञानान्जलि इंटरनेशनल स्कूल बसंतपुर सैन्थली मुरादनगर में 12वीं कक्षा का रिजल्ट विगत वर्षों की तरह शानदार रहा है। विद्यालय के शत प्रतिशत छात्र 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल रहे विद्यालय का रिजल्ट इस बार 100 प्रतिशत है।  इस साल सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थी। जिसकी वजह से आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार किए गए हैं। विद्यालय से स्नेहा त्यागी, उत्कर्ष सिंह, प्रियांशु सिंह, प्राची, उरिष्मा त्यागी एवं हिमांशी मेधावी विद्यार्थियों ने विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रबंधक योगेंद्र सिंह और प्रधानाचार्या मंजू देवी ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल एवं सुनहरे भविष्य की मंगलकामना की। उन्होंने कहा है कि जिस तरह विद्यार्थियों ने इन बोर्ड परीक्षाओं के

पति ने ली पत्नी की जान

पति ने ली पत्नी की जान  मुरादनगर। गांव मकरेड़ा में महिला की पति ने ही गला घोंटकर हत्या करने का प्रयास किया जिसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। इलाज के दौरान उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। संदेश पुत्र श्रीपाल का अपनी पत्नी से ससुराल जाने को लेकर विवाद हो गया था वह इतना बढा की पति पत्नी की जान लेने पर आमादा हो गया और उसने पत्नी सोनम उम्र 32 वर्ष का रस्सी से गला घोंट दिया। उसने अपने आप को किसी तरह से उसके चंगुल से बचा अपने मायके सूचना दी। परिजनों ने आकर उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। महिला के दो छोटे बच्चे हैं जिनकी उम्र लगभग 6 वर्ष और 4 वर्ष है। पुलिस ने महिला के पति को पहले से ही हिरासत ने लिया हुआ है। थाना प्रभारी निरीक्षक हरिओम सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

ओमसन पब्लिक स्कूल इंटर में सब पास

ओमसन पब्लिक स्कूल इंटर में सब पास मुरादनगर। मेरठ दिल्ली हाईवे स्थित ओमसन पब्लिक स्कूल का कक्षा 12 परीक्षाफल सत प्रतिशत रहा हालांकि कुछ छात्र-छात्राएं परीक्षाएं न होने के कारण निराश हैं। इस बात की खुशी भी है कि कोरोना की वजह से स्कूल बंद होने से शिक्षण में व्यवधान आया उस की भरपाई के लिए सरकार ने मौका दिया है। प्रबंधक अशोक गुप्ता ने बताया कि यह सरकार का बच्चों के प्रति बड़ा फैसला है इससे बच्चों को काफी लाभ होगा।

लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या स्कूल के छात्र-छात्राएं में खुशी

Image
लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या स्कूल के छात्र-छात्राएं में खुशी मुरादनगर। लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर के 12वीं के छात्र -छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें सभी छात्र छात्राएं अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण हुए तथा विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के प्रबंधक विनोद जिंदल ने सभी छात्रों को अच्छे परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की। स्कूल के प्रधानाचार्य सोमगिरी ने अच्छे परिणाम के लिए शिक्षकों एवं छात्रों को बधाई का पात्र बताया तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। छात्र प्रियांश शर्मा ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि ईशू 91% अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान पर रही आयुषी त्यागी व सुजल 90% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। अध्यापक हरीश कुमार ने यह जानकारी दी।

एकलव्य इंटर कॉलेज प्रेरणा प्रथम तरुणा द्वितीय

Image
एकलव्य इंटर कॉलेज प्रेरणा प्रथम तरुणा द्वितीय मुरादनगर।  प्रेरणा कश्यप 93 प्रथम 82 प्रतिशत नंबर लेकर तरूणा चौधरी द्वितीय रही। पाइपलाइन रोड स्थित एकलव्य पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष हैंडलूम पावरलूम एसोसिएशन के संरक्षक चौधरी सतपाल सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा बिना परीक्षा पास किए जाने से छात्र छात्राओं का 1 वर्ष बच गया। बच्चे कोरोना काल में बाधित हुई शिक्षा को तेजी से बढ़ाएंगे। उन्होंने बताया कि हमने लॉकडाउन के दौरान भी जितना संभव था वह बच्चों को उपलब्ध कराया।