Posts

बस की टक्कर से मां की मौत बेटा गंभीर घायल

Image
बस की टक्कर से मां की मौत बेटा गंभीर  घायल मुरादनगर। बस की टक्कर से मां की मौत तथा पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मोदीनगर के हरमुख पुरी निवासी राजेश कुमारी 50 वर्ष पत्नी हरसरूप अपने पुत्र रितेश के साथ स्कूटी से गाजियाबाद दवा लेने गई थी। दुहाई के निकट पीछे से आ रही अनुबंधित बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।  घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने राजेश कुमारी को मृत घोषित कर दिया तथा रितेश की हालत गंभीर बनी हुई है।

शहीदों को कभी नहीं भुलाया जा सकता - शहजाद चौधरी

Image
शहीदों को कभी नहीं भुलाया जा सकता - शहजाद चौधरी मुरादनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारियों ने भाग लिया। अध्यक्ष शहजाद चौधरी ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान को कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता। उनकी शहादत ने देश के नौजवानों में आजादी के प्रति नया जोश भर दिया जिससे ब्रिटिश सरकार की जड़ें हिल गई थीं। शहजाद ने  बताया कि कार्यक्रम में महामंत्री त्रिवेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष अमित गर्ग, जय भगवान सिंघल, संजय सिंघल, नितिन गोयल, ललित गोयल, मोहित,  बिलाल, सचिन सक्सेना आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

नीमा व भारत विकास परिषद ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

Image
नीमा व भारत विकास परिषद ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन मुरादनगर। शहीदों की याद में शहीद दिवस पर ओम सन पब्लिक स्कूल में नीमा व भारत विकास परिषद ने संयुक्त पहल करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शुभारंभ आर एन महेश, संरक्षक भारत विकास परिषद के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर में छात्र छात्राओं, युवाओं एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया। ओम सन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अशोक गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है। धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं। दिनेश प्रधान ढिंडार ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। आर एन महेश ने कहा हम लोगों की यह भावना जन-जन तक पहुंचनी चाहिए कि रक्तदान महादान है, डॉ.राजपाल तोमर, नगर अध्यक्ष नीमा एवं भारत विकास परिषद् ने कहा कि हर तीन माह में एक बार रक्तदान करना चाहिए। इससे आपके शरीर में आयरन की मात्रा ठीक बनी रहती है, जिसके कारण दिल संबंधी बीमारियां नहीं होती। नगर नीमा महासचिव डॉ फहीम सैफी ने कहा कि रक्त दान करने से ब्लड प्रेशर सामान्य और कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम रहता है। शिविर में जिला चिकित्सालय गा बाद चिकित्सा अधिकारी डॉ ए के तोमर, डॉ संदीप पवांर, वि

घटिया निर्माण सामग्री 15 दिनों में ही उखड़ कर बिखर गई सड़क

घटिया निर्माण सामग्री 15 दिनों में ही उखड़ कर बिखर गई सड़क मुरादनगर। घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने के कारण नगर पालिका परिषद द्वारा लगभग 15 दिन पहले बनाई गई टाइल्स रोड उखड़ने बिखरने लगी है। मेरठ दिल्ली रोड विकास खंड कार्यालय के बराबर से मलिक नगर की ओर जाने वाले रास्ते पर नगर पालिका ने मोटी लागत से टाइल रोड बनवाया है रोड को बने अभी कुछ ही दिन हुए हैं। सड़क में लगाई गई टाइल्स फटने उखड़ने बिखरने लगी हैं सड़क किनारे बनाई गई दीवार टूट रही है। ऐसे नव निर्माण को देखकर स्थानीय निवासी भी अपना माथा पकड़ कह रहे हैं कि अभी सड़क बनने के बाद बारिश जैसी भी स्थिति नहीं बनी है जिससे कह दिया जाए कि सड़क 15 दिन में ही ऐसी स्थिति में पहुंच गई है जैसे कि उसे बने वर्षों बीत गए हों ।नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे कार्यों में लगातार घटिया सामग्री लगाए जाने की शिकायतें लोग कर रहे हैं। लेकिन जिनकी जिम्मेदारी है वह उस और जाकर भी नहीं देख रहे शायद श्मशान घाट जैसे किसी बड़े हादसे का उन्हें दोबारा इंतजार है। ब्रिज विहार में निर्माणाधीन कार्य में घटिया सामग्री की शिकायत पर वहां से कुछ सामग्री हटवा दी गई थी लेकिन निर

शहीद दिवस पर लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Image
शहीद दिवस पर लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर में शहीदों को दी श्रद्धांजलि मुरादनगर। लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर में शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शहीद सुखदेव, राजगुरु व सरदार भगत सिंह के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। भैया मृदुल त्यागी ने कविता पढ़कर सभी की आंखों को नम कर दिया, इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य सोमगिरी, वरिष्ठ आचार्य हरीश त्यागी, उप प्रधानाचार्य कमल सिंह, अशोक नागर, सुधीर गौड़, मीनू चौधरी, रजनीश वर्मा, सोनिका चौधरी, मोना त्यागी, कुंती जिंदल, पल्लवी, रेखा, हर्षिता सांगवान, अरविंद कुमार, अमित चौधरी, महेश तोमर, डी एस राना, वर्षा, सविता त्यागी, दीपशिखा, सुरभि, रिंकू राय, सलोनी, दीपमाला, अंकित कुमार, रेशम आदि उपस्थित रहे। हरीश त्यागी ने बताया कि इस मौके पर कॉलेज के समस्त छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।

अंबेडकर पार्क में नगर पालिका ने लगाए गंदगी के ढेर लोगों में आक्रोश

Image
अंबेडकर पार्क में नगर पालिका ने लगाए गंदगी के ढेर लोगों में आक्रोश मुरादनगर। क्या गंदगी के ढेरों पर आयोजित किया जाएगा डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती का कार्यक्रम, नगर पालिका ने लगवाए अंबेडकर पार्क में कूड़े के ढेर। कोरोना के कारण अंबेडकर जयंती पर मनाए जाने वाले कार्यक्रम कई बार से आयोजित नहीं किए जा रहे थे लेकिन इस बार पार्क में भव्य कार्यक्रम मनाए जाने की तैयारियां की जा रही हैं उसको लेकर समाज के लोग वहां बैठक आदि कर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने के लिए एकत्र होते हैं। लेकिन वहां लगे कूड़े के ढेरों के कारण लोगों को वहां रुकने में भी परेशानी होती है जैसे तैसे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क की गंदगी दूर हुई थी लेकिन नगर पालिका परिषद ने पार्क को पहले जैसी स्थितियों में पहुंचाने का काम शुरू कर दिया दिखता है। जिसके कारण बाबा साहब के अनुयायियों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। दिल्ली मेरठ हाईवे पर विकास खंड कार्यालय के निकट डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क है जिसका निर्माण उनके अनुयायियों की लंबी लड़ाई के बाद हो सका था ।पार्क के सौंदर्य करण के साथ ही वहां संविधान रचीयता की प्रतिमा भी स्थापित है वर्षों से यहां अं

आम कार्यकर्ताओं से मिलने का रास्ता खोले कांग्रेस हाई कमान - महताब पठान

Image
आम कार्यकर्ताओं से मिलने का रास्ता खोले कांग्रेस हाई कमान - महताब पठान मुरादनगर। कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव महताब पठान ने शीर्ष नेतृत्व को पत्र लिखकर कहा है कि वरिष्ठ नेता सीधे कार्यकर्ताओं से मिलें तथा पार्टी के लिए ईमानदारी से कार्य करने वालों को पद दिए जाएं जिससे एसी में बैठ कर झूठी रिपोर्ट देने वालों का पर्दाफाश हो सके तभी पार्टी धरातल पर मजबूत हो सकेगी। उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता सीधे वरिष्ठ नेताओं से नहीं मिल पाते और उन्हें असलियत का पता नहीं चलता पार्टी कमजोर होने का यह एक बड़ा कारण है।