भ्रष्टाचार के विरुद्ध भाजपाइयों को ही उठानी पड़ रही है आवाज

भ्रष्टाचार के विरुद्ध भाजपाइयों को ही उठानी पड़ रही है आवाज मुरादनगर। अपनी ही सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं को ही आवाज उठानी पड़ रही है, लेकिन उनकी आवाज भी नक्कारखाने में तूती की तरह खो जाती है। पहले विपक्ष मजबूत होता था, वह भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता था लेकिन विपक्ष की उस कमी को सत्ता पक्ष ही पूरी कर रहा है। अवैध कॉलोनियों से विद्युत विभाग मालामाल हो रहा है। कितना माल विभागीय अधिकारी कर्मचारी हजम कर रहे हैं और अंश मात्र विभाग को भी दे रहे हैं। सरकार अवैध कालोनियां नहीं बसने देने को लेकर संकल्पित है, लेकिन सरकार के ही विभाग सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं। मुरादनगर, क्षेत्र में जलालपुर, रोड रावली रोड़, असालत नगर, जलालपुर रघुनाथपुर, रोड, सरना, सहविश्वा, लाइनपार, देधा, कनौजा, रोड पर प्रॉपर्टी डीलर बिना गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से स्वीकृत कराए ही प्लाटिंग कर रहे हैं। विकास प्राधिकरण के अधिकारी कभी-कभी बुलडोजर लेकर भी निकलते हैं। लेकिन उनसे कॉलोनियों का विकास नव निर्माण रुकने के बजाय बढ़ ही रहे हैं। ऐसा कैसे हो रहा है यह तो विभागीय अधिकारी ही जवाब दे स