नेहरू युवा केन्द्र द्वारा तीन दिवसीय युवा नेतृत्व, सामुदायिक विकास प्रशिक्षण आयोजित

नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा तीन दिवसीय युवा नेतृत्व और सामुदायिक विकास प्रशिक्षण आयोजित


 

बड़ौत। नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा आयोजित तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का समापन क्षेत्रीय ग्रामीण विकास संस्थान बड़ौत में किया गया। जिला युवा समन्वयक अरुण कुमार तिवारी के निर्देश में आयोजित प्रशिक्षण में जनपद के सभी विकास खण्डों से 42 युवक युवतियों ने भाग लिया । 

प्रशिक्षण में राज्य प्रशिक्षक प्रभा शर्मा द्वारा गुरूवार को महिला सशक्तिकरण बाल अधिकार नशा मुक्ति, वैश्यावृत्ति पर रोक जैसे विषय पर युवाओं को जानकारी दी। नेतृत्व का विकास एवं योग का अभ्यास प्रयोग और फायदे पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया। युवा /युवती मंडल के गठन, पंजीकरण, स्थिरीकरण की पूर्ण प्रकिया के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।


क्षेत्रीय ग्रामीण विकास संस्थान के प्राचार्य सौरभ राजपूत के द्वारा  स्वयं सहायता समूह कब क्यों कैसे बनाए जाते हैं, इसके फायदे के विषय में जानकारी दी। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर पत्रकार सम्मान समारोह भी रखा गया। जिसमें उत्कृष्ट कार्य के लिए मुकेश अमर उजाला, प्रमोद जनवाणी, अमित सैनी इण्डिया टूडे, लुकमान चौहान एवं अनिल शर्मा शाह टाइम्स को  सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। योगा प्रशिक्षक कु0 यास्मीन, अंशिका और पूजा को प्रणाम पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 


प्रशिक्षण में सर्वधर्म प्रार्थना, खेल, श्रमदान के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। नेहरू युवा केन्द्र के एनवाईवी राहुल एवं अजय सागर, आजाद का भी विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर कार्यालय की लेखाकार आंचल श्योरान भी उपस्थित रहीं।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित