जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन


जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के तत्वाधान में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन



ग़ाज़ियाबाद। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में नेहरू युवा केन्द्र ग़ाज़ियाबाद के तत्वावधान में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन महामाया स्टेडियम ग़ाज़ियाबाद में किया गया। कार्यक्रम के निर्देशक नेहरु युवा केन्द्र ग़ज़ियाबाद के जिला युवा समन्वयक शिवदेव शर्मा ने बताया कि इससे पहले आयोजित विकास खंड स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं ने ही इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के प्रतिनिधि मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी भालचंद त्रिपाठी ने युवाओं को खेल कूद से होने वाले शारिरिक एवं मानसिक रूप से वाले फायदों को बताया । कार्यक्रम का उद्घाटन जिला खेल अधिकारी गजाधर बारीकी ने शुक्रवार को 200 मीटर पुरुष वर्ग की दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया जिसमे तुषार चौधरी भोजपुर, मुदस्सिर लोनी एवं प्रशान्त चौधरी लोनी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। तत्पश्चात 1500 मीटर पुरुषों की दौड़ की गई, जिसमें जोनी कुमार भोजपुर, निक्की मुरादनगर, सोनू मुरादनगर ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।


इसके पश्चात लंबी कूद की प्रतियोगिता जिसमें तुषार चौधरी भोजपुर, रोहित कुमार लोनी, मोहम्मद सुहेल लोनी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। तत्पश्चात कबड्डी एवं वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं कराई गई, जिसमें से वॉलीबॉल में डायमंड लोनी की टीम ने टाइगर स्पोर्ट्स क्लब लोनी की टीम को 30-19 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके पश्चात कबड्डी में रेवड़ी रेवड़ा मुरादनगर की टीम ने मोदीनगर की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर समस्त अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।



कार्यक्रम को सफल बनाने में केंद्र के लेखाकार मुकुंद वल्लभ शर्मा, डायमंड स्कूल के शारिरिक शिक्षक पवन कुमार मावी, जितेन्द्र चौहान, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शारिफ अहमद, नीतीश कुमार, अजय कुमार, पवन त्यागी, विकास कुमार, दया, गौरव, युवा समाज सेवी सनोवर खान उर्फ सोनू, तालिब, मंजूर एवं संजय ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन अरशद पठान ने किया।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित