सामुदायिक केंद्र डासना में विश्व एचआईवी एड्स दिवस के उपलक्ष में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया

सामुदायिक केंद्र डासना में विश्व एचआईवी एड्स दिवस के उपलक्ष में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया



गाज़ियाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद के निर्देशन में  रत्नेश कमलदीप आनंद सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर तहसील विधिक सेवा समिति, तहसील  सदर गाजियाबाद के क्षेत्राधिकार  में स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र डासना में विश्व एचआईवी एड्स दिवस के उपलक्ष में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता चिकित्सा अधीक्षक स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र डासना  गाजियाबाद  ने की।



शिविर में उपस्थित  महेश यादव मोदीनगर ने श्रमिक विधियां ,मध्यस्था केंद्र, लोक अदालत, निशुल्क वकील की सेवाएं, आदि के संबंध में उपस्थित जनता को जागरूक किया। अशोक कौशिक तहसील सदर  गाजियाबाद के द्वारा तहसील स्तर से संचालित योजनाओं के बारे में  जागरूक अभिषेक कुमार समन्वय अधिकारी कॉमन सर्विस सेंटर गाजियाबाद  के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के अंतर्गत निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं  नेशनल पेंशन स्कीम, वह  टेली मेडिसन, सीएससी पर संचालित  आदि  योजनाओं की जानकारी दी गई।



बी ग्री भूत पूर्व प्रबंधक ने सिंडिकेट बैंक वित्तीय ज्ञान ज्योति साक्षरता केंद्र वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी। श्रम विभाग से उपस्थित रविंदर के द्वारा श्रम योगी मानधन एवं उत्तर प्रदेश सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड के द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई। साक्षरता शिविर के माध्यम से फैक्ट्रियों में लगे वर्कर को कानूनन अधिकार केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं के संबंध में जागरूक करने का काम किया जाएगा।


शिविर की अध्यक्षता कर रहे चिकित्सा अधीक्षक के द्वारा एचआईवी एड्स जैसी गंभीर बीमारी के बचाव संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर लगभग 30 से 40 श्रम योगी मानधन के कार्ड एवं प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने का कार्य किया गया। शिविर का समापन महेश यादव नामित अधिवक्ता तहसील विधिक सेवा समिति मोदीनगर गाजियाबाद ने धन्यवाद देकर किया। शिविर में क्षेत्रीय लेखपाल, क्षेत्रीय आशाएं, आंगनवाड़ी, कार्यकर्ता  समाज की महिलाएं  एवं व्यक्ति आदि उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित