12 जनवरी से 19 जनवरी तक नेहरू युवा केन्द्र युवा सप्ताह के तहत जनपद मेरठ में करेगा विभिन्न कार्यक्रर्मों का आयोजन

12 जनवरी से 19 जनवरी तक नेहरू युवा केन्द्र युवा सप्ताह के तहत जनपद मेरठ में करेगा विभिन्न कार्यक्रर्मों का आयोजन


सरूरपुर। भारत सरकार के खेल मत्रांलय एवं युवा कार्यक्रम के अन्तर्गत चलने वाले नेहरू युवा केन्द्र संगठन मेरठ गत वर्षों की भांती इस बार भी युवा सप्ताह बडे ही धूमधाम से मना रहा है। जिसके चलते संगठन 12 जनवरी से 19 जनवरी तक जनपद के विभिन्न ब्लॉक क्षेत्रों में युवाओं के लिए सांस्कृतिक, सामाजिक व खेलकूद, चित्रकला, एवं हस्तकला, फिट इंडिया के तहत साईकिल रैली आदि कार्यक्रम आयोजित करा रहा है।



इस बारे में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक बिधु भूषण मिश्रा व वरिष्ठ लेखाकार नरेन्द्र त्यागी ने बताया कि संगठन युवाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से युवाओं को जागरूक करने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराता है।



जिसके चलते युवा सप्ताह के अवसर पर 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस सरधना में मनाया जाएगा। जिसमें स्वामी विवेकानन्द जी के बारे में युवाओं को अवगत कराया जायेगा। जबकि 13 जनवरी को जानीखुर्द में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगें।


जिसमें लोकगीत, एकल गायन, एकल नृत्य, युगल गायन, युगल नृत्य, समूह गायन, समूह नृत्य आदि प्रस्तुत कर भारतीय संस्कृति का प्रर्दशन किया जायेगा। इसके बाद 14 जनवरी को सरूरपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव डाहर में जल सरंक्षण एवं पर्यावरण को लेकर चित्रकला व रजपुरा ब्लॉक में राष्ट्र विकास में युवाओं की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता करवाई जाएगी। वहीं 15 जनवरी को दौराला ब्लॉक में स्वच्छता अभियान के तहत समाज सेवा दिवस मनाया जाएगा। इसके अलावा 16 जनवरी को दक्षता दिवस खरखौदा ब्लॉक में आयोजित होगा। इसके तहत युवाओं को खेलकूद के प्रति बढावा देते हुए प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। साथ ही 17 जनवरी को सरधना के कैली गांव में स्वच्छता जागरूकता रैली व युवा वर्ग में शांति व मैत्री के प्रोत्साहन के लिए सद्भावना रैली निकाली जायेगी। वहीं 18 जनवरी को मेरठ में कौशल विकास दिवस मनाया जाएगा। जिसके तहत व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्रों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही जनपद के समस्त ब्लॉक क्षेत्रों में फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत साईमिल रैली का आयोजन किया जायेगा। जबकि 19 जनवरी को मेरठ में ही जागरूकता गोष्ठी व पुरुस्कार वितरण होगा। जिसमें युवा सप्ताह के विजेताओं को पुरूस्कार का वितरण किया जायेगा।



वहीं इस बारे में सरूरपुर ब्लॉक समन्वयक वर्षा शर्मा ने बताया कि सभी कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए विभिन्न ब्लॉक समन्वयक व मण्डल अध्यक्षों के अलावा मण्डल सचिवों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित