अधिकारी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण नरेंद्र भूषण बृहस्पतिवार को जनपद भ्रमण कार्यक्रम पर पहुंचे
नोएडा। शासन से जनपद गाजियाबाद के लिए नामित नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण नरेंद्र भूषण बृहस्पतिवार को जनपद भ्रमण कार्यक्रम पर पहुंचे। प्रथम चरण में उनके द्वारा नवयुग मार्केट में 750 लाख रुपए की लागत से निर्माण किए जा रहे नाले का स्थल निरीक्षण किया।
तत्पश्चात नोडल अधिकारी द्वारा वार्ड 59 नवयुग मार्केट का भ्रमण किया एवं अंबेडकर पार्क में पहुंचे जहां पर उन्होंने बायो कंपोस्ट व्यवस्था को देखा एवं वहां पर संचालित सुलभ शौचालय कार्य स्थल निरीक्षण किया गया। संबंधित अधिकारियों को सभी कार्यक्रमों एवं योजनाओं में शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए गए। उनके भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय नगर आयुक्त दिनेश चंद मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद नोडल अधिकारी का भ्रमण कार्यक्रम अभी जारी है।