इण्डिया गेट पर लगाई जाए " नेताजी " की मूर्ति : शूटर शमशेर राणा

इण्डिया गेट पर लगाई जाए " नेताजी " की मूर्ति : शूटर शमशेर राणा


गाज़ियाबाद। गुुुुुुुरूवार को कलेक्ट्रेट पर नेताजी सुभाष दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शूटर शमशेर राणा ने जिलाधिकारी के माध्यम से मा० प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया, जिसमें लिखा गया है कि अंतर्राष्ट्रीय नायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की मूर्ति इण्डिया गेट के सामने खाली पड़ी खाली छतरी में लगाई जाए। क्योंकि आजाद हिंद फौज के संस्थापक राजा महेंद्र प्रताप सिंह जी की कमान संभालने वाले नेताजी सुभाष चन्द्र बोस  देश के सबसे बड़े आर्मी चीफ हैं।


26 जनवरी को जब यहाँ से सेना की परेड गुजरे तो राष्ट्रपति के बाद " नेताजी " की मूर्ति को सैल्युट देते हुए आगे बढ़ने का प्रोटोकॉल तय किया जाए। इस प्रोटोकॉल से सेना और नागरिकों का हौसला और मान बढ़ेगा। याद रहे कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने आज़ाद हिंद फौज के आक्रमण से अण्डमान निकोबार के अलावा बड़े हिस्से को ब्रिटिश हुकूमत से आज़ाद करवा कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था।



20 - 22 देशों का समर्थन प्राप्त आज़ाद हिंद सरकार के रक्षामंत्री और विदेशमंत्री के पदभर भी स्वयं सम्भाले थे तथा आज़ाद हिंद बैंक और करेंसी नोट भी जारी किए गए थे। नेताजी की मूर्ति सम्मान के साथ यहाँ इण्डिया गेट के सामने बनी छतरी के अन्दर स्थापित की जाए, जिसे उनकी उप्लब्धियाँ डिसर्व करती हैं। इस मौके पर राकेश यादव, नवीन चोधरी, यशवीर चोधरी आदि उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित