सरकार के स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी गंभीर

सरकार की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में विकास कार्यक्रमों के संबंध में बैठक की गई आयोजित


विकास से जुड़े हुए अधिकारियों को गुणवत्तापरक  एवं समयबद्ध ढंग से विकास कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश। आयुष्मान भारत, अन्य स्वास्थ्य योजनाओं एवं प्रधानमंत्री सुमंगला योजना को जन-जन तक पहुंचाने में जिलाधिकारी एवं  प्रशासन सजग 


गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विकास कार्यक्रमों में गुणवत्ता परक एवं समयबद्ध ढंग से विकास कार्यक्रमों में गतिशीलता लाने को उद्देश्य से जिलाधिकारी के द्वारा विकास भवन के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए विकास से जुड़े हुए समस्त अधिकारियों को आगाह करते हुए निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारीगण अपने अपने विकास कार्यक्रमों को सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित मानकों एवं निर्धारित अवधि के अंतर्गत पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे ताकि सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ जनता को त्वरित गति के साथ प्राप्त हो सके।



ताकि सभी विकास कार्यक्रम समय पर पूर्ण होकर जनता को उनका लाभ प्राप्त हो सके।  उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा अनेकों स्वास्थ्य योजनाएं जन सामान्य के लिए संचालित की जा रही हैं। अतः स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहकर मरीजों का इलाज संभव कराया जाए। वहीं दूसरी ओर संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते हुए स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ जनता में पहुंचाने की कार्रवाई की जाए।  


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित की जा रही है और प्राय देखने में आ रहा है कि जो लक्ष्य जनपद को दिए गए हैं उनके अनुरूप लाभार्थियों की शादी नहीं कराई जा रही है। सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है, जिसके अंतर्गत एक विवाह पर ₹51000 की धनराशि सरकार के द्वारा खर्च की जा रही है। संबंधित अधिकारियों के द्वारा इस महत्वपूर्ण योजना का बड़े स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए ताकि अधिकतर जनता इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। जिला अधिकारी कृषि विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से सरकार के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। अतः किसानों में सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।


उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के संदर्भ में समीक्षा करते हुए स्पष्ट किया कि संचालित दोनों योजनाओं का पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के विशेष प्रयास किए जाएं और अधिकारियों द्वारा ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि कोई भी लाभार्थी योजना से वंचित न रहने पाए। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का सभी पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में कन्याओं के जन्म की जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी को उपलब्ध कराई जाए ताकि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ बालिकाओं को प्राप्त हो सके।


इस संबंध में उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं कार्यक्रम विभाग के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं के संदर्भ में निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए निर्देश दिए कि सभी परियोजनाएं निर्धारित समय अवधि के भीतर पूर्ण करने की कार्यवाही अधिकारियों द्वारा की जाएगी और कार्यों में किसी भी स्तर पर गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि कहीं पर कमी पाई जाएगी तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल जिला विकास अधिकारी भालचंद्र त्रिपाठी पीडी डीआरडीए पीएन दीक्षित एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित