दूसरों की हार की खुशी मनाना अनुचित है कांग्रेस को चिंतन करना होगा और प्रत्येक भारतीय का विश्वास जीतना होगा तभी भविष्य सुरक्षित है - महताब पठान कांग्रेस नेता

दूसरों की हार की खुशी मनाना अनुचित है कांग्रेस को चिंतन करना होगा और प्रत्येक भारतीय का विश्वास जीतना होगा तभी भविष्य सुरक्षित है - महताब पठान कांग्रेस नेता



सबसे बड़ी वजह यह भी है जहां देखो गुटबाजी हावी है। यह भी एक कारण है 20 /25 वर्ष पार्टी का झण्डा लेकर चलने वालों को गुटबाजी के चलते नजर अंदाज कर दिया जाता है और दुसरे गुट का बता कर उत्पीड़न किया जाता है। इस ओर पार्टी को ध्यान केंद्रित करना चाहिए। कांग्रेस कहीं भी कमजोर नहीं है अगर गुटबाजी ना हो। मेरी बात हो सकती है किसी को बुरी लगे। क्योंकि सच कड़वा होता है और सच कहने और सुनने की जरूरत है। दिल्ली के चुनाव के नतीजे बताते हैं कि जनता विकास चाहती है। क्योंकि मध्यम वर्ग आज महंगाई से पूरी तरह त्रस्त है। अब आने वाले दिनों में कांग्रेस को चिंतन की जरूरत है। जिस पार्टी ने 15 साल पूरी मेहनत से दिल्ली को संवारने में लगाए। उसका फायदा नहीं मिल रहा है, वजह सिर्फ गुटबाजी की है। हम सारी ताकत एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगा देते हैं और कांग्रेस द्वारा किए गए कार्य को जनता तक नही पहुंचा पाते हैं। हार को लेकर दो चार दिन मंथन होता है और फिर वहीं के वहीं नज़र आते हैं। जो पार्टी का संदेश जनता तक जाना चाहिए वो आपसी खींचातानी में खत्म हो जाता है। यह मेरी निजी राय है किसी पर कटाक्ष ना समझें।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित