सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री अरोग्य मेला का किया गया आयोजन

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री अरोग्य मेला का किया गया आयोजन

 

मुरादनगर। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री अरोग्य मेला का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरादनगर के तत्वाधान में काकड़ा ग्यासपुर निवाड़ी सुराना आदि गांव में आयोजित किया गया। काकड़ा में आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक अजीत पाल त्यागी ने किया।


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के निदेशक विजय विश्वास पंत ने स्वास्थ्य मेलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य मेलों की प्रशंसा की। स्वास्थ्य मेले में सामान्य रोगियों को प्राथमिक उपचार, रोगियों का कुष्ठ रोग, अंधता निवारण करण व इलाज टी बी जैसे रोगों के बारे में जागरूक व निदान के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ० जीपी माथुरिया ने बताया कि रोगों के बारे में जागरूक करने व उनके निदान के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी विश्राम सिंह, डॉक्टर जितेंद्र, प्रभारी निरीक्षक काकड़ा डॉक्टर गरिमा, अनुपमा, संदीप भटनागर आदि उपस्थित रहे। विभाग की ओर से इन मेलों में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के बारे में भी लोगों को विस्तृत जानकारी दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित