कैसे रहे लोगों की अच्छी सेहत इसकी याद दिलाता है विश्व स्वास्थ्य दिवस -- डॉ राशिद सैफी

कैसे रहे लोगों की अच्छी सेहत इसकी याद दिलाता है विश्व स्वास्थ्य दिवस -- डॉ राशिद सैफी

 


 

मुरादनगर। विश्व स्वास्थ्य दिवस की अहमियत विश्व में और बढ़ी है। कोरोना जैसी भयंकर महामारी के समय विश्व स्वास्थ्य संगठन भी अपनी एक अहम भूमिका निभा रहा है। यह बातें रिम्स हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर राशिद सैफी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल का महत्व बताते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इस दिवस की शुरुआत 7 अप्रैल 1950 को विश्व स्वास्थ्य संगठन बनाए जाने की तारीख डब्ल्यूएचओ की स्थापना की वर्षगांठ के रूप में भी मनाया जाता है।

डॉक्टर राशिद ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन लोगों के स्वास्थ्य के उपाय वह रोगों से बचाव के तरीकों से जागरूक करने के लिए किया गया था तभी से विश्व स्वास्थ्य संगठन मानव सेवा का काम जारी रखे हुए हैं। कोरोना जैसे आपत्ति के समय भी इस संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए इस बार स्वास्थ्य दिवस विशेष है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि बीमारी से बचाव के लिए जो दिशानिर्देश सरकार ने दिए हैं उनका सबको पालन करना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित