प्रशासन डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें - डॉक्टर राशिद सैफी

प्रशासन डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें - डॉक्टर राशिद सैफी

 


 

मुरादनगर। कोरोना अपने आप में महामारी बन गई है लेकिन उससे बचाओ के दिशानिर्देशों के चलते सामान्य रोगी भी गंभीर होने लगे हैं। यहां तक कि कुछ आवश्यक दवाओं का भी मार्केट में टोटा हो गया है। प्रशासन द्वारा चिकित्सा सेवाओं को बंद से बाहर रखा गया है। लेकिन फिर भी मरीजों को डॉक्टरों की दुकान पर ताले लटके मिल रहे हैं। यदि कोई डॉक्टर क्लीनिक खोलकर बैठ जाता है तो प्रशासनिक सख्ती के कारण मेडिकल स्टोर बंद हो जाते हैं। जिसके कारण डॉक्टर का उपलब्ध होना या न होना बराबर हो जाता है। नगरीय क्षेत्र में आम दुकानों के साथ ही अधिकांश दवाओं दुकाने व डॉक्टरों की क्लीनिक बंद हो जाती हैं। जिसके कारण सामान्य रोगियों को समय पर इलाज मिलना कठिन हो रहा है। इस बारे में रिम्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर राशिद सैफी ने बताया कि डॉक्टर मरीजों की सेवा के लिए हर समय तत्पर हैं। जिला प्रशासन को भी ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे डॉक्टर क्लीनिक पर बैठ सके और मेडिकल स्टोर से दवाएं मिल सके। उन्होंने बताया कि हमारे अस्पताल में हर समय मरीजों को देखने के साथ ही अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं और डॉक्टर अपने फर्ज से पीछे नहीं हट रहे। प्रशासन को उनकी सुरक्षा वह दवाओं के मिलने की सुनिश्चितता की व्यवस्था करें।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित