सी एम ए के डॉक्टर्स वॉलिंटियर टीम रोगियों को उपलब्ध कराएगी डोर टू डोर प्राथमिक इलाज
मोदीनगर। पीसीएमए डॉक्टर्स एसोसिएशन के वालंटियर टीम ऑल इंडिया में कोरोना के दौरान लोगों को डोर टू डोर मुफ्त प्राथमिक उपचार दवाइयां उपलब्ध कराएगी। इस दौरान देश के हर जिले में 100 वालंटियर पीसीएमए टीम के सदस्य होंगे। कोरोनावायरस के दौरान दिए गए निम्न नंबरों पर हेल्प मांग सकते हैं। तुरंत पीसीएमए टीम के सदस्य डोर टू डोर पहुंचेंगे। साथ ही डोर टो डोर हर संभव इलाज उपलब्ध कराएंगे। पीसीएमए वालंटियर टीम के लीडर डॉ एस के शर्मा ने बताया कि यह सुविधा लोगों को कल सुबह तक मिलनी शुरू हो जाएगी। हेल्पलाइन नंबर 9312364615, 9312049698, 7011902627, 9917468650, 9718327086, 9971073748