दो भाइयों की शादी में लॉक डाउन का लॉक

दो भाइयों की शादी में लॉक डाउन का लॉक

 

मुरादनगर। पहले लोगों को न्योता देकर शादी में दावत पर बुलाया जाता था।अब दावत के बुलावे की जगह पुलिस को अनुमति पत्र देना पड़ रहा है। कोरोना आपदा सभी पर भारी पड़ रही है। दो भाइयों की शादी तालाबंदी से पहले ही 10 मई की तय हो गई थी। लॉक डाउन के कारण शादी के लिए पुलिस प्रशासन से स्वीकृति मांगी गई है। उसी के इंतजार में वर वधू दोनों पक्ष ग्राम सहबिस्वा निवासी जाकिर ने इस बाबत एक प्रार्थना पत्र थाने में रहते हुए कहा है कि उसके दो पुत्रों अरबाज सद्दाम का निकाह गाजियाबाद से होना है। लेकिन बंदी के कारण वह लड़कों का निकाह कराने नहीं जा पा रहे।

पत्र में कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए वह सिर्फ दूल्हे वह एक साथी के साथ निकाह करने के लिए गाड़ी ले जाने की अनुमति प्रदान की जाए। जाकिर ने बताया कि वह कई दिनों से अनुमति लेने के प्रयास में है लेकिन अभी तक उसे अनुमति नहीं मिली है। यदि अनुमति नहीं मिलती है तो दो निकाह में देरी करनी पड़ेगी जिससे की गई सभी तैयारियों में खर्च हुआ पैसा बेकार हो जाएगा। ऐसे में आने वाले समय में कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित