घर वापसी के लिए जा रहे 800 से अधिक मजदूरों को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से किया गया दवाई और खाने का प्रबंध है - अलीमुद्दीन कस्सार

घर वापसी के लिए जा रहे  800 से अधिक मजदूरों को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से किया गया दवाई और खाने का प्रबंध है - अलीमुद्दीन कस्सार

 


 

मुरादनगर। काम बंद होने के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंचे मजदूर मुरादनगर क्षेत्र में संख्या में पहुंच रहे हैं। कांग्रेस नेता अलीमुद्दीन कस्सार ने बताया कि विभिन्न स्थानों से पैदल चलकर अपने घरों की ओर वापसी कर रहे लगभग 1000 मजदूरों को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से भी बिजेंदर बिजेंद्र यादव जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी गाजियाबाद की अगुवाई में मुरादनगर विधानसभा विनीत त्यागी प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस नेतृत्व में आरवीएस गार्डन में लगभग 800 से अधिक गरीब मजदूर को नाश्ता पानी और दवाइयों की व्यवस्था की। सभी लोगों को उनके राज्य में प्रशासन के  वार्ता कर रवाना किए। प्रदेश की प्रभारी कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के आदेश अनुसार युवा कांग्रेस की टीम भी कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना से लड़ाई में पुलिस प्रशासन के सहयोग से कार्य कर रही है।लियाकत हुसैन, नरेंद्र सिरोही, फौजी अशोक शर्मा, एनएसयू आई के जिला उपाध्यक्ष संदीप कुशवाह, कल्लू ठाकुर, सिद्धार्थ चौधरी, मोनू चौधरी, सचिन त्यागी, नईम त्यागी नेकपुर, विनोद शर्मा, रुखसार मलिक, कलीमुद्दीन कसाव आदि पार्टी कार्यकर्ता लोगों के दुख दर्द बांटने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिला अध्यक्ष भी स्वयं लोगों की मदद के लिए क्षेत्र में खैर खबर ले रहे हैं।

 

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित