दरोगा ने किया अभद्र व्यवहार, किसान यूनियन धरने पर 

दरोगा ने किया अभद्र व्यवहार, किसान यूनियन धरने पर 



मुरादनग। थाना पुलिस के एक चौकी इंचार्ज पर अभद्रता करने के मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने यहां मुरादनगर थाने पर धरना देना शुरू कर दिया। यूनियन द्वारा धरने की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और किसान यूनियन के नेताओं से वार्ता की। किसान यूनियन के नेताओं ने बताया कि गांव शोभापुर में दो पक्षों के बीच भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। चौकी इंचार्ज ने बेकसूर किसान के साथ अभद्रता कर दी जिसकी सूचना मिलते ही किसानों में आक्रोश फैल गया और किसान यूनियन के नेता थाने पर आ धमके। पुलिस गंभीर से गंभीर मामले को भी थाने से टकराने में जुटी रहती है और कभी कभी निर्दोषों को भी दोषी बनाने पर जुट जाती है। 


क्षेत्राधिकारी ने किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को शांत करते हुए आइंदा ऐसी शिकायत न मिलने का आश्वासन देते हुए संबंधित चौकी इंचार्ज को थाने में तालाब कर लताड़ पिलाई और भविष्य में दोबारा ऐसी शिकायत सामने उसके लिए सचेत किया। 


पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा आश्वासन व कार्रवाई से संतुष्ट होकर कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया। इस मौके पर सुनील त्यागी, मांगे राम त्यागी, विरेन्द्र त्यागी, सतेंद्र त्यागी, सोनू, गौरव, कुलदीप त्यागी, वेदपाल मुखिया वप्रवीण त्यागी आदि मौजूद रहे। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित